|
BANKING GK
|
276. भारत में नोट जारी करने को कौन सी प्रणाली अपनायी जाती है?
(A) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
(B) नियत प्रत्ययी प्रणाली
(C) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
(D) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
Ans:- (C)
277. निम्नलिखित में कौन भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नही है?
(A) UTI
(B) RBI
(C) ICICI
(D) IDBI
Ans:- (B)
278. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणीज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएं किस राज्य में है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) बिहार
Ans:- (A)
279. इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इण्डिया का आंशिक राष्ट्रियकरण करके भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब की गई?
(A) 1949 ई०
(B) 1955 ई०
(C) 1962 ई०
(D) 1935 ई०
Ans:- (B)
280. भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े सहयोगी बैंकों की संख्या है?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 9
Ans:- (B)
281. WITH YOU ALL THE WAY किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) बैंक ऑफ़ इण्डिया
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans:- (A)
282. चमकता हुआ सितारा किस राष्ट्रियकृत बैंक का प्रतिक है?
(A) इन्डियन बैंक
(B) बैंक ऑफ़ इण्डिया
(C) बैंक ऑफ़ बडौदा
(D) सिंडिकेट बैंक
Ans:- (B)
283. पड़ोसी देश अफगानिस्तान ने अपनी शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम राष्ट्रीयकृत बैंक हैं?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया
Ans:- (B)
284. कैनफिना किस भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की अनुषंगी संस्था है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) बैंक ऑफ़ बडौदा
(C) केनरा बैंक
(D) बैंक ऑफ़ इंडिया
Ans:- (C)
285. भारतीय बैंकों की कहाँ अधिकतम शाखाएं हैं?
(A) बंगलादेश
(B) श्रींलंका
(C) यु.के.
(D) यु.एस.ए.
Ans:- (C)
286. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ एटीएम कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) मुंबई
(B) विशाखापतनम
(C) चेन्नई
(D) कोच्ची
Ans:- (D)
287. ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड है एक-
(A) बैंक
(B) खंड
(C) विभाग
(D) बोर्ड
Ans:- (A)
288. राष्ट्रिय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी?
(A) नरसीहम समिति
(B) फेरवानी समिति
(C) शिवरामन समिति
(D) लोक लेखा समिति
Ans:- (C)
289. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गयी थी?
(A) छठी पंचवर्षीय योजना
(B) चौथी पंचवर्षीय योजना
(C) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(D) पांचवी पंचवर्षीय योजना
Ans:- (A)
290. भारतीय औधोगिक पुननिर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
(A) 1990 में
(B) 1992 में
(C) 1985 में
(D) 1975 में
Ans:- (C)
291. नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढांचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans:- (C)
292. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी?
(A) रंगराजन समिति
(B) फेरवानी समिति
(C) नरसिहम समिति
(D) खुसरो समिति
Ans:- (D)
293. निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित् की आवश्यकता तक सीमित है?
(A) नाबार्ड
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) औद्योगिक वित् निगम
(D) भारतीय स्टेट बैंक
Ans:- (A)
294. नावार्ड है एक?
(A) एक वितीय संस्था
(B) राष्ट्रीय कृषि बैंक तथा ग्रामीण विकास
(C) एक बिमा निगम
(D) केन्द्रीय सरकार का एक विभाग
Ans:- (B)
295. निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकृत कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है?
(A) 26%
(B) 33%
(C) 74%'
(D) 49%
Ans:- (D)
296. IBA से तात्पर्य है?
(A) इंटरनेशनल बैंकिंग एजेंसी
(B) इन्डियन बैंक्स एसोसिएशन
(C) इन्डियन ब्यूरोक्रेट्स एसोसिएशन
(D) इंटरनेशनल बैंकिंग एसोसिएशन
Ans:- (B)
297. नरसिंहम समिति किस सम्बन्ध में सुझाव केंद्र सरकार को दिया था?
(A) उच्च शिक्षा सुधार सम्बन्धी
(B) कर सरंचना सुधार सम्बन्धी
(C) बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
(D) पंचवर्षीय योजना के क्रियान्वयन सुधारसम्बन्धी
Ans:- (C)
298. BCCI क्या है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग संगठन
(B) पर्यावरण सुधार संगठन
(C) अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी
(D) अंतराष्ट्रीय औद्योगिक सन्गठन
Ans:- (A)
299. अनुसूचित बैंकों से अभिप्राय उन बैंकों से है जिनका?
(A) नाम भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल है
(B) मुख्यालय विदेशों में है
(C) राष्ट्रीयकरण हो चूका है
(D) राष्ट्रीयकरण नही हुआ है
Ans:- (A)
300. भारत का सबसे बड़ा म्यूच्यूअल फण्ड संस्था है?
(A) SBI
(B) UTI
(C) LIC
(D) GIC
Ans:- (B)
0 Comments