|
BANKING GK
|
251. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?
(A) ज्योतिबारावफुले
(B) आत्मारामपांडुरंग
(C) हरमिलापमुनि
(D) रामहंसदास
Ans:- (B)
252. आरबीआई ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर कितने बैंको पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाया है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Ans:- (B)
253. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया गवर्नर किन्हें बनाया गया है?
(A) सी रंगराजन
(B) उर्जित पटेल
(C) सुनील अरोड़ा
(D) शक्तिकांत दास
Ans:- (D)
254. निम्नलिखित में किनके सिक्के संगीत के प्रति उनका प्रेम दर्शाते हैं?
(A) मौर्यों के
(B) चोलो के
(C) गुप्तों के
(D) नन्दों के
Ans:- (C)
255. नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
(A) 1963 ई.
(B) 1964 ई.
(C) 1965 ई.
(D) 1969 ई.
Ans:- (A)
256. भारतीय की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई डीजल लोकोमोटिववर्क्स’ कहाँ स्थित है?
(A) अहमदाबाद
(B) वाराणसी
(C) रुड़की
(D) कच्छ
Ans:- (B)
257. ‘बैसाखी’त्यौहार किस धर्म के लोग मनाते हैं?
(A) हिन्दू
(B) ईसाई
(C) मुस्लिम
(D) सिख धर्म के लोग
Ans:- (D)
258. महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था?
(A) कमलादेवी
(B) कस्तूरबागांधी
(C) अरुणादेवी
(D) पुतलीबाई
Ans:- (B)
259. स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे?
(A) कैलाशनारायण
(B) सरदारपटेल
(C) महात्मागान्धी
(D) सी. राजगोपालाचारी
Ans:- (D)
260. अंतिम मुगल शासक बहादुर शाहजफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) बर्मा
(B) रंगून
(C) बर्लिन
(D) मास्को
Ans:- (B)
261. चीन असम के किस दिशा में स्थित है?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
Ans:- (A)
262. सूर्य से सबसे नजदीक गृह है?
(A) गुरु
(B) बुध
(C) शनि
(D) शुक्र
Ans:- (B)
263. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यन्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (A)
264. वायु का दबाव किसके कारण होता है?
(A) दाब
(B) घनत्व
(C) गति
(D) वजन
Ans:- (B)
265. चंडीगढ़कारॉ कगार्डन (शैलउद्यान) किसने बनाया था?
(A) बाबर
(B) नेकचंद्र
(C) राम मोहन रॉय
(D) खिलजी
Ans:- (B)
266. सैंडलवुड निम्नलिखित में किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) कन्नड़ सिनेमा
(B) तेलुगु सिनेमा
(C) तमिल सिनेमा
(D) दक्षिण भारतीय सिनेमा
Ans:- (A)
267. पुत्तराज सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) संगीत
(B) नृत्य
(C) चित्रकला
(D) साहित्य
Ans:- (A)
268. मुस्लिम तीर्थस्थल गलियाकोट किस प्रदेश में है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) जम्मू कश्मीर
(D) बिहार
Ans:- (B)
269. उत्तर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का हेडक्वार्टर कहाँ है?
(A) गुवाहाटी
(B) ईटानगर
(C) आइजोल
(D) दीमापुर
Ans:- (A)
270. निम्नलिखित में कौन से सम्प्रदाय की स्थापना संत तुकाराम ने की?
(A) परनामी सम्प्रदाय
(B) वारकरी सम्प्रदाय
(C) रुद्र सम्प्रदाय
(D) श्री सम्प्रदाय
Ans:- (B)
271. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय?
(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) वेंकटरामन रामकृष्णन
(C) अमर्त्य सेन
(D) अन्य
Ans:- (C)
272. भारत के प्रथम सिक्ख प्रधानमंत्री?
(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(B) डॉ॰ मनमोहन सिंह
(C) चन्द्रशेखर सिंह
(D) अन्य
Ans:- (B)
273. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का गहरा केसरिया रंग क्या दर्शाता है?
(A) शांति और सत्य
(B) विकास और उर्वरता
(C) ताकत और साहस
(D) अन्य
Ans:- (C)
274. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे ऊपर कौन सा रंग रहता है?
(A) गहरा केसरिया रंग
(B) सफेद
(C) हरा रंग
(D) सफेद और हरा रंग
Ans:- (A)
275. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में बीच में कौन सा रंग रहता है?
(A) हरा रंग
(B) केसरिया रंग
(C) सफेद और हरा रंग
(D) सफेद
Ans:- (D)
0 Comments