BANKING GK


226. देश का पहला डुओ कार्ड किस बैंक ने लॉन्च किया है?

(A) देना बैंक

(B) इलाहबाद बैंक

(C) पीएनबी बैंक

(D) इंडसइंड बैंक

Ans:- (D) 


227. बैंक द्वारा "अल्पावधि वित्त" ऋण कितने समय के लिए दिया जाता हैं?

(A) 5 महीने के लिए

(B) 15 महीने से कम समय के लिए

(C) केवल एक वर्ष के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B) 


228. गुप्त युग का प्रवर्तक कौन था?

(A) चन्द्रगुप्त I

(B) समुद्रगुप्त

(C) श्रीगुप्त

(D) घटोत्कच

Ans:- (C) 


229. निम्नलिखित में से गुप्तवंश का वह राजा कौन था जुसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका?

(A) स्कंदगुपट

(B) कुमारगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त 2

(D) समुद्रगुप्त

Ans:- (C) 


230. उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवेस्टेसन है?

(A) मालीगांव

(B) मालाखेडा

(C) फुलेरा

(D) जलगाँव

Ans:- (A) 


231. हीटर के तार किस चीज के बने होते है?

(A) नाइक्रोम के

(B) तांबे के

(C) चांदी के

(D) सोने के

Ans:- (A) 


232. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है?

(A) दार्जलिंग

(B) शिवासागर

(C) पातालपूरी

(D) मुनावारी

Ans:- (C) 


233. ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है?

(A) लोटे में

(B) पीतल में

(C) जस्ते में

(D) स्टील में

Ans:- (D) 


234. किसे भविष्य की धातु कहा जाता है?

(A) लीड

(B) टाइटेनियम

(C) प्लेटिनम

(D) मरक्युरी

Ans:- (B) 


235. महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) इंदिरागान्धी

(B) वाई.बी.चौहान

(C) ममताबनर्जी

(D) सरोजनीनायडू

Ans:- (B) 


236. ‘भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?

(A) अहमदाबाद

(B) नागपुर

(C) जयपुर

(D) सूरत

Ans:- (A) 


237. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?

(A) माही

(B) यमुना

(C) कोशी

(D) रावी

Ans:- (C) 


238. भारतीय फ़िल्म अभिनेता, ‘शत्रुध्नसिन्हा’ किस राज्य से सम्बंधित हैं?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) बिहार

(C) मध्यप्रदेश

(D) गुजरात

Ans:- (B) 


239. किस भारतीय राज्य में ‘विशाखापट्टनम’ बन्दरगाह स्थित है?

(A) आंध्रप्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) मणिपुर

(D) नागालेंड

Ans:- (A) 


240. हमारे सौर परिवार कितने ग्रह है?

(A) 5

(B) 7

(C) 8

(D) 11

Ans:- (C) 


241. ‘शाहनामा’किसकी कृति है?

(A) अकबर

(B) फिरदौसी

(C) गजलखान

(D) नवाबपटौदी

Ans:- (B) 


242. मणिपुर की राजधानी है?

(A) कोहिमा

(B) इम्फाल

(C) हैदराबाद

(D) ईटानगर

Ans:- (B) 


243. कौन-सी नदी महाराष्ट्र के नासिक से निकलती है?

(A) गोदावेरी

(B) गंगा

(C) माही

(D) रावी

Ans:- (A) 


244. अंजूबॉबीजार्ज सम्बंधित है?

(A) क्रिकेट

(B) एथलेटिक्ससे

(C) बेडमिन्टन

(D) हॉकी

Ans:- (B) 


245. प्लासी का युद्ध कब हुआ था?

(A) 1756 ई.

(B) 1757 ई.

(C) 1759 ई.

(D) 1758 ई.

Ans:- (B) 


246. रेशम के कीड़े का भोज्य पदार्थ क्या है?

(A) आमकीपत्ती

(B) शहतूतकीपत्ती

(C) अंगूरकीपत्ती

(D) अनारकीपत्ती

Ans:- (B) 


247. अनुच्छेद 370 भारत के किस राज्य में लागू है?

(A) राजस्थान

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) आँध्रप्रदेश

(D) मध्यप्रदेश

Ans:- (B) 


248. अंजूबॉबी जार्ज सम्बंधित है?

(A) क्रिकेट

(B) एथलेटिक्ससे

(C) बेडमिन्टन

(D) हॉकी

Ans:- (B) 


249. कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है?

(A) अक्षांश

(B) बाह्यरेखा

(C) भूमध्यरेखा

(D) देशांतर

Ans:- (A) 


250. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?

(A) जवाहरलालनेहरू

(B) ए.ओ.ह्यूम

(C) जनरलडायर

(D) मोतीलालनेहरू

Ans:- (B)