BANKING GK


201. किस बैंक ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट देने की नई पहल शुरू की है?

(A) एस.बी.आई

(B) आई.डी.बी.आई

(C) इलाहबाद बैंक

(D) आई.सी.आई.सी.आई

Ans:- (A) 


202. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों के लिए कॉलेटरल फ्री लोन की लिमिट बढ़ाकर कितनी की है?

(A) 1.30 लाख रुपए

(B) 1.00 लाख रुपए

(C) 1.90 लाख रुपए

(D) 1.60 लाख रुपए

Ans:- (D) 


203. भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कितनी फीसदी की कमी की है?

(A) 0.25 फीसदी

(B) 0.15 फीसदी

(C) 0.50 फीसदी

(D) 0.45 फीसदी

Ans:- (A) 


204. एक अप्रैल 2019 से देना बैंक और विजया बैंक का विलय किस बैंक में हो जाएगा?

(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(B) इलाहबाद बैंक

(C) बैंक ऑफ बड़ौदा

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans:- (C) 


205. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को कब लांच किया गया?

(A) 1 अक्टूबर

(B) 1 सितम्बर

(C) 1 दिसम्बर

(D) 1 नवम्बर

Ans:- (B) 


206. हाल ही में चीन के किस बैंक को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारत में ब्रांच खोलने की अनुमति प्रदान की है?

(A) बैंक ऑफ चाइना

(B) बैंक ऑफ तिब्बत

(C) बैंक ऑफ शी

(D) बैंक ऑफ हांगकांग

Ans:- (A) 


207. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 अप्रैल

(B) 1 जुलाई

(C) 1 सितम्बर

(D) 1 अगस्त

Ans:- (B) 


208. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर पूर्वानुमान के लिए किस लैब की स्थापना करने का निर्णय लिया?

(A) अर्थतंत्र लैब

(B) डाटा साइंस लैब

(C) न्यू जेनेरिक लैब

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (B) 


209. भारतीय रिज़र्व बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 जनवरी

(B) 1 अप्रैल

(C) 1 नवम्बर

(D) 1 जुलाई

Ans:- (B) 


210. गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था?

(A) साम्राज्यवाद

(B) कला और स्थापत्य

(C) राजस्व और भूमिसुधार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B) 


211. गुप्त शासकों की सरकारी भाषा थी?

(A) पाली

(B) संस्कृत

(C) हिंदी

(D) प्राकृत

Ans:- (B) 


212. गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में से ऐसा व्यक्ति कौन था, जो एक महान खगोलविज्ञानी तथा गणितज्ञ था?

(A) वागभट्ट

(B) वराहमिहिर

(C) आर्यभट

(D) भानुगुप्त

Ans:- (C) 


213. गुप्त राजा जिसने विक्रमादित्य की पदवी ग्रहण की थी, वह था

(A) स्कंदगुपट

(B) कुमारगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) चन्द्रगुप्त 2

Ans:- (D) 


214. बाणभट्ट निम्नलिखित में से किस सम्राट के राजदरबारी कवी थे?

(A) विक्रमादित्य

(B) कनिष्क

(C) हर्षवर्धन

(D) कुमारगुप्त

Ans:- (C) 


215. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था?

(A) मथुरामें

(B) ताम्रलिप्तिमें

(C) वाराणसीमें

(D) प्रयागमें

Ans:- (D) 


216. एक महान रोमानी नाटक कान्द्म्बरी का लेखक कौन था?

(A) बाणभट्ट

(B) बिन्दुसार

(C) भास्करवर्धन

(D) हर्षवर्धन

Ans:- (A) 


217. निम्न में से किसकी रचना हर्षवर्धन ने नहीं की थी?

(A) रत्नावली

(B) नागानद

(C) हर्षचरित

(D) प्रियदर्शिका

Ans:- (C) 


218. वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है?

(A) मिलीमीटर

(B) डेकामीटर

(C) बैरोमीटर

(D) वोल्टमीटर

Ans:- (C) 


219. अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

Ans:- (A) 


220. मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्यपाल

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्यन्यायाधीश

Ans:- (B) 


221. रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) कार्बन

(D) फ्रीआन

Ans:- (D) 


222. इलेक्ट्रान के खोजकर्त्ता हैं?

(A) जे.जे. थॉमसन

(B) कलामआजाद

(C) जे. थॉमस

(D) डारविन

Ans:- (A) 


223. असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) आत्मारामशर्मा

(B) मोतीलाल

(C) राधेशयामशर्मा

(D) मोहनप्रकाशशर्मा

Ans:- (A) 


224. रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीयगान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?

(A) चाइना

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) बांग्लादेश

Ans:- (D) 


225. लोहे पर जंग लगने से उसका भार?

(A) ज्यादा हल्का हो जाता हैं

(B) अत्यधिक बढ़ता हैं

(C) बढ़ता है

(D) कम हो जाता हैं

Ans:- (C)