BANKING GK


176. भारत के विदेशी विनियम संचय का प्रतिरक्षक है?

(A) वित् मंत्रालय

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) विदेश मंत्रालय

Ans:- (C) 


177. भारत का केन्द्रीय मुद्रा जारी करने वाला बैंक है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Ans:- (D) 


178. भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौन सा बैंक सम्पादित करता है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(D) सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया

Ans:- (B) 


179. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है?

(A) उद्योग मंत्रालय द्वारा

(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

(C) नीति आयोग द्वारा

(D) वित् मंत्रालय द्वारा

Ans:- (D) 


180. निम्नलिखित में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नही खोल सकता है?

(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(B) शहरी सहकारी बैंक

(C) अनुसूचित व्यापारिक बैंक

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Ans:- (D) 


181. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लेखा वर्ष की अवधि क्या है?

(A) अप्रैल से मार्च

(B) अगस्त से जुलाई

(C) जुलाई से जून

(D) जनवरी से दिसम्बर

Ans:- (C) 


182. रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम-से-कम कितने मूल्य का सवर्णकोष रहना चलिए?

(A) 85 करोड़ रु०

(B) 200 करोड़ रु०

(C) 300 करोड़ रु०

(D) 115 करोड़ रु०

Ans:- (D) 


183. इम्पीरियल बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1930

(B) 1921

(C) 1955

(D) 1925

Ans:- (B) 


184. 10 रूपये पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

(A) वित् मंत्री भारत सरकार

(B) गवर्नर भारतीय स्टेट बैंक

(C) गवर्नर भारतीय रिजर्व बैंक

(D) वित् सचिव भारत सरकार

Ans:- (C) 


185. भारतीय मौद्रिक निति के बारे में निर्णय लेता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारत के मुख्यमंत्री

(C) अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष

(D) भारत केवित्त मंत्री

Ans:- (A) 


186. मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुयें?

(A) महंगी हो जाती है

(B) बिलकुल नहीं मिलती है

(C) प्रचुरता से मिलती है

(D) सस्ती हो जाती है

Ans:- (A) 


187. भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) उभोक्ता मूल्य सूचकांक

(B) थोक मूल्य सूचकांक

(C) उत्पादक मूल्य सूचकांक

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (B) 


188. वर्तमान में भारत में रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता लागु है भुगतान संतुलन के?

(A) पूंजी खाते पर]

(B) चालू खाते पर

(C) केवल व्यापार खाते पर

(D) इनमे से सभी पर

Ans:- (B) 


189. आर. बी. आई. (RBI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) दिल्ली

(B) मुम्बई

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता

Ans:- (B) 


190. भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नही है?

(A) भारत के सभी बैंकों पर नियन्त्रण करना

(B) करेंसी नोट जारी करना

(C) निर्यात कर्ताओं को ऋण देना

(D) मुद्रा योजना बनाना

Ans:- (C) 


191. भारत में करेंसी नोट जारी करता है?

(A) वित् मंत्रालय

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) वित् सचिव

Ans:- (C) 


192. वह भारतीय राज्य जिसका वितीय लें दें भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से नही होता?

(A) मध्य प्रदेश

(B) जम्मू कश्मीर

(C) सिक्किम

(D) गोवा

Ans:- (B) 


193. भारतीय रिजर्व बैंक की मुद्रा निति का उद्देश्य नही है?

(A) वांछनीय दिशा में सीधा क्रेडिट

(B) मुद्रा स्फीति के दबाब को नियंत्रित करना

(C) आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना

(D) सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना

Ans:- (D) 


194. मध्य प्रदेश में करेंसी प्रिटिंग प्रेस कहाँ है?

(A) नीमच

(B) गुना

(C) होशंगाबाद

(D) देवास

Ans:- (D) 


195. स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया पहले किस नाम से जाना जाता था?

(A) को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ़ इण्डिया

(B) इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) केनरा बैंक

(D) सिंडिकेट बैंक

Ans:- (B) 


196. कौन सा बैंक कर्मचारियों के बच्चों के लिए डे-केयर सुविधा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है?

(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(B) बैंक ऑफ बड़ौदा

(C) यूको बैंक

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans:- (B) 


197. बैंक ऑफ बड़ौदा का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है?

(A) हसमुख अढिया

(B) राम शरण सिंह

(C) क्रिशन वेणुगोपाल

(D) वीरेंद्र अहलावत

Ans:- (A) 


198. रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए ई-वॉलेट कंपनियों को कितना समय और दिया है?

(A) 1 महीना

(B) 6 महीने

(C) 3 महीने

(D) 9 महीने

Ans:- (B) 


199. केंद्र सरकार ने 12 बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन के लिए कितने रुपए मंजूर किए है?

(A) 38239 करोड़

(B) 58239 करोड़

(C) 48239 करोड़

(D) 28239 करोड़

Ans:- (C) 


200. पीएफ की जमा राशि पर ब्याज दर बढाकर कितनी कर दी गई है?

(A) 8.55%

(B) 8.45%

(C) 8.75%

(D) 8.65%

Ans:- (D)