BANKING GK


151. मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है?

(A) मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि कर नियन्त्रण कर

(B) कर में वृद्धि कर

(C) निर्यात में वृद्धि कर

(D) मूल्यों में कर कमी

Ans:- (A) 


152. मुद्रा आपूर्ति की सर्वाधिक तरल माप है?

(A) M₃

(B) M₁

(C) M₄

(D) M₂

Ans:- (B) 


153. किस संघटक को मुद्रा पूर्ति में विस्तृत मुद्रा कहा जाता है?

(A) M₄

(B) M₃

(C) M₂

(D) M₁

Ans:- (B) 


154. मुद्रा आपूर्ति की माप M₃ में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?

(A) डाकखानों की माँग जमा

(B) बैंकोंक सावधि जमा

(C) बैंको की माँग जमा

(D) जनता के पास नकद मुद्रा

Ans:- (A) 


155. मुद्रास्फीति किस कारण से होती है?

(A) मुद्रापूर्ति में वृद्धि

(B) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादक में ह्रास

(C) उत्पादन में वृद्धि

(D) उत्पादन में ह्रास

Ans:- (A) 


156. अवमूल्यन के उदेश्य का उद्देध्य होता है?

(A) विदेशी मुद्राओं का महत्व घटाना

(B) निर्यात को हतोत्साहित करना

(C) निर्यात को प्रोत्साहित करना

(D) आयत को प्रोत्सहित करना

Ans:- (C) 


157. भुगतान संतुलन के विपरीत होने की दशा में निम्नलिखित में से कौन-सा कदम स्थिति सुधरने में सहायक होगा?

(A) अधिमूल्यन

(B) अवमूल्यन

(C) विमुद्रीकरण

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (B) 


158. अब तक भारतीय रुपए का कितनी बार अवमूल्यन किया जा चूका है?

(A) तीन बार

(B) एक बार

(C) चार बार

(D) दो बार

Ans:- (A) 


159. भारतीय रुपए का सर्वप्रथम किस वर्ष अवमूल्यन किया गया था?

(A) 1949में

(B) 1994 में

(C) 1991 में

(D) 1966 में

Ans:- (A) 


160. भारतीय रूपए का अंतिम बार अवमूल्यन किस वर्ष किया गया?

(A) 1966 में

(B) 1991 में

(C) 1994 में

(D) 2000 में

Ans:- (B) 


161. किस वर्ष भारतीय रूपए का दो चरणों में अवमूल्यन किया गया?

(A) 1949 में

(B) 1991 में

(C) 1994 में

(D) 1966 में

Ans:- (B) 


162. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था?

(A) सुरेन्द्र दत

(B) नरेन्द्रनाथ दत

(C) कृष्ण दत

(D) बटुकेश्वर दत

Ans:- (B) 


163. देश का प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 जनवरी 1950

(B) 11 जुलाई 1999

(C) 5 अप्रैल 1980

(D) 2 अक्टूबर 1975

Ans:- (D) 


164. हवाला ' क्या है?

(A) विदेशी मुद्रा विनियम का अवैध कारोबार

(B) किसी विषय का पूर्ण विवरण

(C) शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेन-देन

(D) कर वंचन

Ans:- (A) 


165. जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता है, उसे कहते है?

(A) दुर्लभ मुद्रा

(B) सुलभ मुद्रा

(C) गर्म मुद्रा

(D) विधिग्राह्लय मुद्रा

Ans:- (D) 


166. अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमे मुद्रा स्फीति का साथ मंदी की स्थिति होती है, कहलाती है?

(A) एमोटाईजेशन

(B) रिफ्लेशन

(C) स्टेगफ्लेशन

(D) इन्फ्लेशन

Ans:- (C) 


167. अवमूल्यन शब्द का अर्थ है?

(A) स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढ़ोतरी करना

(B) स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढोत्तरी करना

(C) अन्य मुद्रा की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (C) 


168. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(A) अवमूल्यन में घरेलु बाजार में आयात महंगा हो जाता है

(B) अवमूल्यन में विदेशी बाजार में निर्यात सस्ता हो जाता है

(C) उपर्युक्त में से दोनों

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (C) 


169. जुलाई 1991 में भारतीय रूपये के दो चरणों में अवमूल्यन किया गया प्रथम चरण में भारतीय रुपए का अमरीकी डॉलर में अवमूल्यन हुआ?

(A) 21 प्रतिशत

(B) 23 प्रतिशत

(C) 22 प्रतिशत

(D) 20 प्रतिशत

Ans:- (D) 


170. रूपये को चालू खातों में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया?

(A) 19 अगस्त 1994 को

(B) 30 मार्च 1995 को

(C) 19 अगस्त 1992

(D) 30 मार्च 1994 को

Ans:- (A) 


171. गिल्ट एज्ड बाजार किससे संबंधित है?

(A) कटे-फटे पुराने करेंसी नोट

(B) सरकारी पतिभुतियाँ

(C) निगम ऋण-पत्र

(D) सोना-चाँदी/सर्राफा

Ans:- (B) 


172. कौन सा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है?

(A) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(D) बैंक ऑफ इन्डिया

Ans:- (C) 


173. भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(D) भारतीय स्टेट बैंक

Ans:- (A) 


174. भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नही है?

(A) बैंकों का बैंक

(B) सरकार का बैंक

(C) जनता से जमा स्वीकार करना

(D) नोट निर्गमन

Ans:- (C) 


175. व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियन्त्रण कौन करता है

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारत सरकार

(C) वित् मंत्रालय

(D) भारतीय स्टेट बैंक

Ans:- (A)