|
BANKING GK
|
126. निम्न में से बैंकिंग लोकपाल योजना की शुरूआत किसने की?
(A) यूनियन बैंक
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Ans:- (B)
127. ‘यूनाइटेड बैंक’ का विलय किस बैंक में किया गया?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) कॉरपोरेशन बैंक
(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(D) इंडिया बैंक
Ans:- (A)
128. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया जायेगा?
(A) कॉर्पोरेशन बैंक
(B) आंध्रा बैंक
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
129. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा एस.डी.आर. के मूल्य की गणना में शामिल नहीं की जाती है?
(A) येन
(B) पौंड स्टर्लिंग
(C) रूपया
(D) युआन
Ans:- (C)
130. निम्न में से कौन सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है?
(A) भोर घाट
(B) थाल घाट
(C) पाल घाट
(D) पीपली घाट
Ans:- (D)
131. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब हुई?
(A) 1865 ई.
(B) 1870 ई.
(C) 1868 ई.
(D) 1866 ई.
Ans:- (A)
132. भारतीय रिजर्व बैंक की कितनी अनधिकृत पूंजी के साथ स्थापना हुई थी?
(A) 50 लाख
(B) 1 करोड़
(C) 5 करोड़
(D) 8 करोड़
Ans:- (C)
133. LIC का मुख्य कार्यालय कहाँ पर स्थित हैं?
(A) मुम्बई
(B) कोलकत्ता
(C) इंदौर
(D) दिल्ली
Ans:- (A)
134. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी?
(A) गुरु रामदास ने
(B) गुरु अमरदास ने
(C) गुरु अर्जुनदेव ने
(D) गुरु अंगददेव ने
Ans:- (C)
135. मुद्रा सवयं का निर्माण करती है ' यह परिभाषा किसने प्रस्तूत की?
(A) क्राउथर
(B) मार्शल
(C) हैन्सन
(D) क्रोउमर
Ans:- (D)
136. ग्रेशम का नियम' किससे संम्बन्धित है?
(A) मुद्रा के प्रचलन
(B) आपूर्ति एवं माँग
(C) घाटे की अर्थव्यवस्था
(D) उपभोग एवं माँग
Ans:- (A)
137. निम्न में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है?
(A) मूल्य का संचय
(B) मूल्य का हस्तांतरण
(C) मूल्य का स्थिरीकरण
(D) मूल्य का मापन
Ans:- (C)
138. एसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृति हो, वह कहलाती है?
(A) स्वर्ण मुद्रा
(B) दुर्लभ मुद्रा
(C) गर्म मुद्रा
(D) सुलभ मुद्रा
Ans:- (C)
139. किन देशों की मुद्रा प्राय: हार्ड करेंसी होती है?
(A) विकासशील देशों की
(B) विकसित देशों की
(C) अल्प विकसित देशों की
(D) अर्धविकसित देशों की
Ans:- (B)
140. भारत की विधिग्राह्य मुद्रा है?
(A) रुपया
(B) यूरो
(C) पाउंड स्टर्लिंग
(D) डॉलर
Ans:- (A)
141. सरकार द्वारा पुराणी मुद्रा को समाप्त कर नईं मुद्रा चलाना कहलाता है?
(A) मुद्रा संकुचन
(B) विमुद्रीकरण
(C) मुद्रा स्फीति
(D) अवमूल्यन
Ans:- (B)
142. बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता थे?
(A) जे० बी० से०
(B) ए० सी० पिगाओ
(C) माल्थस
(D) रिकार्डो
Ans:- (A)
143. कौन मुद्रा आपूर्ति नियन्त्रण में सहायक नहीं है?
(A) मुक्त बाजार निति
(B) मुद्रा आरक्षित अनुपात
(C) मार्जिन आवश्यकता में परिवर्तन
(D) बैंक दर नीति
Ans:- (A)
144. वह अवस्था जिसमे मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती है, कहलाती है?
(A) मुद्रा अवस्फीति
(B) मुद्रा स्फीति
(C) एमोटाईजेशन
(D) रिसेशन
Ans:- (B)
145. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया होती है?
(A) अति उत्पादन
(B) मुद्रा अवस्फीति
(C) मन्दी
(D) मुद्रा स्फीति
Ans:- (D)
146. वह वर्ग कौन है जिसको मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है?
(A) व्यापारी वर्ग
(B) लेनदार
(C) वास्तविक परिसम्पत्तियों के धारक
(D) देनदार
Ans:- (D)
147. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है?
(A) ऋणदाता
(B) पेंशन प्राप्तकर्ता
(C) ऋणि
(D) बचतकर्ता
Ans:- (C)
148. मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्तिथि को क्या कहतें हैं?
(A) गतिरोध
(B) अवस्फीति
(C) स्टैगफ्लेशन
(D) चल स्फीति
Ans:- (C)
149. मुद्रा स्फीति को इनमे से किसके द्वारा रोका जा सकता है?
(A) सरकारी व्यय में कटौती
(B) प्रत्यक्ष कराधान में वृद्धि
(C) इनमे से सभी
(D) बचत का बजट
Ans:- (C)
150. कौन मुद्रा-स्फीति के नियंत्रण की विधि नहीं है?
(A) मांग पर नियंत्रण
(B) बस्तुओं की राशनिंग
(C) मुद्रा की पूर्ति पर नियंत्रण
(D) ब्याज दर में कमी
Ans:- (D)
0 Comments