BANKING GK


101. बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिये लाइसेंस किसके द्वारा दिया जाता है?

(A) भारतीय बैंक संघ

(B) राज्य सरकार

(C) आर.बी.आई.

(D) वित्त मंत्रालय

Ans:- (C) 


102. भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?

(A) नाबार्ड

(B) प्रधानमंत्री कार्यालय

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) वित्त मंत्रालय

Ans:- (D) 


103. राष्ट्रीय आय के आँकड़ों का अनुमान भारत में किस (संस्था द्वारा लगाया जाता है?

(A) C.S.O.

(B) योजना आयोग

(C) वित्त मंत्रालय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (A) 


104. भारत के केन्द्रीय बैंक का नाम क्या है?

(A) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(C) इण्डियन बैंक

(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Ans:- (D) 


105. कबीर के गुरु कौन थे?

(A) रामानंद

(B) वल्लभाचार्य

(C) रामानुज

(D) नामदेव

Ans:- (A) 


106. “राष्ट्रीय वयोश्री योजना” का शुभारम्भ कब किया गया?

(A) 1 अप्रैल 2016

(B) 1 अप्रैल 2017

(C) 1 जुलाई 2017

(D) 1 जुलाई 2016

Ans:- (B) 


107. वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया?

(A) 124 वां

(B) 123 वां

(C) 121 वां

(D) 122 वां

Ans:- (D) 


108. वर्तमान में राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

(A) 250

(B) 252

(C) 245

(D) 238

Ans:- (A) 


109. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है?

(A) पशु

(B) फंगस

(C) कृमि

(D) बैक्टीरिया

Ans:- (C) 


110. भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है?

(A) ब्रिटेन

(B) जर्मनी

(C) रूस

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans:- (C) 


111. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से गुजरती है?

(A) कर्क रेखा

(B) विषुवत रेखा

(C) मकर रेखा

(D) आर्कटिक रेखा

Ans:- (A) 


112. तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्पेरक है?

(A) Ni

(B) Pt

(C) Mo

(D) Fe

Ans:- (A) 


113. सूर्य के द्रवमान के 1.4 को कहा जाता है?

(A) रुदरफोर्ड सिमा

(B) चंद्रशेखर सिमा

(C) मेघानन्द शाह सिमा

(D) रमन सिमा

Ans:- (B) 


114. सतीश धवन आंतरिक केंद्र कहा स्थित है?

(A) लखनऊ

(B) दिल्ली

(C) मुंबई

(D) श्री हरिकोटा

Ans:- (D) 


115. पहला बायोमीट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया?

(A) बैंक ऑफ़ बरोडा

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) बैंक ऑफ़ इंडिया

(D) भारतीय स्टेट बैंक

Ans:- (B) 


116. किस राज्य मे सबसे पहले 'आधार कार्ड ' वितरित किये गए?

(A) केरल

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (B) 


117. एक्सिस बैंक का पूर्व नाम क्या था?

(A) इम्पीरियल बैंक

(B) अवध कमर्शियल बैंक

(C) यु.टी.आई. बैंक ली.

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (C) 


118. भारत का पहला बैंक था?

(A) अवध कमर्शियल बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्थान

(D) बैंक ऑफ़ इलाहाबाद

Ans:- (C) 


119. पहला भारतीय बैंक है?

(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) इलाहाबाद बैंक

(D) बैंक ऑफ़ इंडिया

Ans:- (B) 


120. भारत का सबसे बड़ा व्यवसाईक बैंक है?

(A) एच.डी.एफ.सी. बैंक

(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(C) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक

(D) एक्सिस बैंक

Ans:- (B) 


121. 1921 मे कितने बैंक को मिलाकर इम्पीरिलयल बैंक की स्थापना की गई?

(A) 4 प्रसिडेन्सी बैंक

(B) 5 प्रसिडेन्सी बैंक

(C) 10 प्रसिडेन्सी बैंक

(D) 3 प्रसिडेन्सी बैंक

Ans:- (B) 


122. अवध कमर्शियल बैंक की स्थापना कब हुई?

(A) 1881 ई.

(B) 1880 ई.

(C) 1885 ई.

(D) 1888 ई.

Ans:- (A) 


123. रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर थे?

(A) सर जेम्स ब्रेड टेलर

(B) सी.डी.देशमुख

(C) सर बेनेगल रामाराव

(D) ओसबार्न स्मिथ

Ans:- (D) 


124. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुवा था?

(A) 1 जनवरी 1950

(B) 1 जनवरी 1945

(C) 1 जनवरी 1949

(D) 1 जनवरी 1948

Ans:- (C) 


125. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे?

(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(B) ए. ओ. ह्यूम

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) दादाभाई नौरोजी

Ans:- (A)