|
BANKING GK
|
76. पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी को कहां पर गिरफ्तार किया गया है?
(A) लंदन
(B) हंगरी
(C) स्पेन
(D) पुर्तगाल
Ans:- (A)
77. किस बैंक ने अपने 16500 एटीएम से कार्डलेस निकासी की घोषणा की है?
(A) यूको बैंक
(B) पीएनबी बैंक
(C) इलाहबाद बैंक
(D) एसबीआई
Ans:- (D)
78. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक का विलय कब हुआ है?
(A) 1 अप्रैल 2019
(B) 31 मार्च 2019
(C) 1 मार्च 2019
(D) 1 फरवरी 2019
Ans:- (A)
79. आरबीआई ने स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर किस बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(A) इलाहबाद बैंक
(B) विजय बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Ans:- (D)
80. आरबीआई ने किस बैंक को अब सरकारी से प्राइवेट बैंक घोषित कर दिया है?
(A) पीएनबी
(B) ओबीसी
(C) आईडीबीआई
(D) एसबीआई
Ans:- (C)
81. एक्सिस बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?
(A) राकेश मखीजा
(B) दिनेश आहूजा
(C) सुरेन्द्र सिंह
(D) सुनील अरोड़ा
Ans:- (A)
82. बचत बैंक पर देय ब्याज?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित नहीं है
(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है
(C) केन्द्र सरकार द्वारा विनियमित है
(D) राज्य सरकारों द्वारा विनियमित है
Ans:- (B)
83. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) अपवर्तन
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) प्रकीर्णन
Ans:- (B)
84. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था?
(A) लाल सेना
(B) कार्बोनरी
(C) डायट
(D) फिलिक हेटारिया
Ans:- (B)
85. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है?
(A) तुर्की को
(B) फ़्रांस को
(C) जर्मनी को
(D) इटली को
Ans:- (A)
86. मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद का प्रतीक था?
(A) जर्मनी
(B) फ़्रांस
(C) रूस
(D) इटली
Ans:- (B)
87. संघ सरकार का उदाहरण है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
88. लियांग किचाओ कौन था?
(A) राजा फुल्से
(B) हुईंन्ह फू सो
(C) चीनी सुधारक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
89. पेटीएम ने किस नाम से अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
(A) पेटीएम डिजिटल कार्ड
(B) पेटीएम फर्स्ट कार्ड
(C) पेटीएम ग्रीन कार्ड
(D) पेटीएम पेमेंट बैंक
Ans:- (B)
90. भारत का पहला 'ग्रीन कार लोन' किस बैंक ने लांच किया है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Ans:- (A)
91. देश का पहला तैरता एटीएम कहां शुरू किया गया?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) कोच्चि
Ans:- (D)
92. वर्तमान में कितने सरकारी बैंक हैं?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 17
Ans:- (C)
93. कॉरपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?
(A) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) केनरा बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Ans:- (A)
94. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का नरसिंहम समिति का संबंध था?
(A) कर संरचना
(B) बैंकिंग सुधार
(C) योजना सुधार
(D) उच्च शिक्षा
Ans:- (B)
95. ‘विजया बैंक’ और ‘देना बैंक’ का विलय निम्न में से किस बैंक में किया गया था?
(A) बैंक ऑफ बड़ोदा
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) यूनियन बैंक
(D) इलाहाबाद बैंक
Ans:- (A)
96. ‘इण्डिया बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया?
(A) इंडियन बैंक
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) यूको बैंक
Ans:- (B)
97. देश की सरकार एवं केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती है?
(A) सन्निकट मुद्रा
(B) स्वीकार्य मुद्रा
(C) वैधानिक मुद्रा
(D) वैध मुद्रा
Ans:- (D)
98. कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक के नाम जाना जाता था?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
Ans:- (C)
99. ‘सिंडिकेट बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया है?
(A) यूनियन बैंक
(B) येस बैंक
(C) केनरा बैंक
(D) आंध्रा बैंक
Ans:- (C)
100. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था?
(A) विजय केलकर समिति
(B) रमेश समिति
(C) केके समिति
(D) एन सिंह समिति
Ans:- (A)
0 Comments