|
BANKING GK
|
51. इंटरनेट प्रोद्योगिकी के आरम्भ में इंटरनेट पेज तैयार करने के लिए कौन सी भाषा प्रयोग की जाती थी?
(A) XML
(B) ASP
(C) HTML
(D) DHTML
Ans:- (C)
52. किस हार्मोन के स्त्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होने लगता है?
(A) ऐड्रिनलिन
(B) वेसोप्रेसिन
(C) कोर्टिसोन
(D) इन्सुलिन
Ans:- (A)
53. किस प्रदेश में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन हो रहा था?
(A) पंजाब
(B) छोटा नागपुर
(C) तराय
(D) मणिपुर
Ans:- (B)
54. ऐक्ट ऑफ़ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 1688 में
(B) 1707 में
(C) 1788 में
(D) 1807 में
Ans:- (B)
55. विलियम प्रथम कहां का शासक था?
(A) प्रशा
(B) इटली
(C) यूनान
(D) ऑस्ट्रिया
Ans:- (A)
56. जालवेरिन एक संस्था थी?
(A) क्रांतिकारियों की
(B) विद्वानों की
(C) पादरी सामंतों की
(D) व्यापारियों की
Ans:- (D)
57. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
(A) क्रीमिया का युद्ध
(B) सेड़ाओं का युद्ध
(C) सीडान का युद्ध
(D) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
Ans:- (C)
58. बोल्शेविक क्रांति कब हुई?
(A) नवंबर 1917
(B) फरवरी 1905
(C) फरवरी 1917
(D) अप्रैल 1917
Ans:- (A)
59. रासपुटिन कौन था?
(A) भ्रष्ट पादरी
(B) समाज सुधारक
(C) वैज्ञानिक
(D) दार्शनिक
Ans:- (A)
60. अप्रैल थीसिस किसने तैयार की?
(A) ट्राटस्की
(B) लेनिन
(C) मार्क्स
(D) स्टालिन
Ans:- (B)
61. यूनाईटेड जनता पार्टी का गठन कब हुआ?
(A) 1992 में
(B) 1999 में
(C) 2000 में
(D) 2004 में
Ans:- (B)
62. निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग है?
(A) अबरक
(B) चीनी
(C) सीमेंट
(D) लोहा-इस्पात
Ans:- (C)
63. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) उद्योग
(B) सेवा
(C) कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
64. कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1844 में
(B) 1848 में
(C) 1864 में
(D) 1867 में
Ans:- (B)
65. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था?
(A) रूस
(B) इंग्लैंड
(C) प्रशा
(D) ऑस्ट्रिया
Ans:- (D)
66. होआ-हाओ आंदोलन के नेता कौन थे?
(A) बाओ दाई
(B) फान-बोई चाउ
(C) हुइन्ह-फू-सो
(D) कुआंग
Ans:- (C)
67. वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर को बढाकर अब कितना कर दिया है?
(A) 8.60%
(B) 8.65%
(C) 8.70%
(D) 8.75%
Ans:- (B)
68. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में किस बैंक का विलय किया जा रहा है?
(A) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(B) जनधन बैंक
(C) लक्ष्मी विलास बैंक
(D) अजंता बैंक
Ans:- (C)
69. विश्व बैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में किन्हें चुना गया है?
(A) जिम योंग किम
(B) केविन पिटरसन
(C) डेविड माल्पास
(D) डेविड टकर्ड
Ans:- (C)
70. कौन सा बैंक यूपीआई लेनदेन पर शुल्क लगाने वाला पहला ऋणदाता बैंक बनेगा?
(A) कोटक महिंद्रा बैंक
(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक
(C) एचडीएफसी बैंक
(D) आईसीआईसीआई बैंक
Ans:- (A)
71. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की विकास दर कितने % रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 7.0%
(B) 7.2%
(C) 7.4%
(D) 7.6%
Ans:- (B)
72. आरबीआई ने रेपो रेट 6.25% से घटाकर कितना कर दिया है?
(A) 5.50%
(B) 5.85%
(C) 6%
(D) 7%
Ans:- (C)
73. भारत की अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी अवादा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में किस संस्था ने 50 मिलियन डॉलर ऋण का निवेश किया है?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) बैंक ऑफ़ चाइना
(D) एशियाई विकास बैंक
Ans:- (D)
74. किस भारतीय बैंक ने व्यापारिक अवसरों के लिए बैंक ऑफ चाइना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(A) इलाहबाद बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक
Ans:- (D)
75. 8100 करोड़ रुपए के बैंक लोन फ्रॉड मामले में किस आरोपी भगोड़े को अल्बानिया में गिरफ्तार किया गया है?
(A) नीरव मोदी
(B) हितेश पटेल
(C) विजेंद्र मेहता
(D) विजय माल्या
Ans:- (B)
0 Comments