|
BANKING GK
|
26. देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं?
(A) वैध मुद्रा
(B) सन्निकट मुद्रा
(C) वैधानिक मुद्रा
(D) स्वीकार्य मुद्रा
Ans:- (A)
27. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज का विश्व में कौन-सा स्थान हैं?
(A) 12वॉं
(B) 13वॉं
(C) 11वॉं
(D) 10वॉं
Ans:- (C)
28. वह ऋणपत्र जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो उसे कहॉं जाता हैं?
(A) शोधनीय ऋणपत्र
(B) अशोधनीय ऋणपत्र
(C) परिवर्तनीय ऋणपत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
29. निम्न में से किस ऋणपत्र की वापसी की कोई निश्चित समय नहीं हैं?
(A) शोधनीय ऋणपत्र
(B) अपरिवर्तनीय ऋणपत्र
(C) अशोधनीय ऋणपत्र
(D) इनमे से कोई नही
Ans:- (C)
30. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 20 मार्च, 1960 में
(B) 16 सितम्बर, 1954 में
(C) 3 फरवरी, 1958 में
(D) 19 जनवरी, 1956 में
Ans:- (D)
31. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्य कार्यालय कहॉं पर हैं?
(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) अहमदाबाद
Ans:- (C)
32. पहला बायोमीट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया?
(A) भारतीय स्टेट बैंक ने
(B) पंजाब नेशनल बैंक ने
(C) यूनियन बैंक ने
(D) देना बैंक ने
Ans:- (B)
33. किस बैंक को 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक घोषित किया गया है?
(A) देना बैंक
(B) यस बैंक
(C) करूर वैश्य बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
34. धनशोधन क्या है?
(A) नकदी का स्वर्ण में परिवर्तन
(B) स्वर्ण का नकदी में परिवर्तन
(C) अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
(D) आस्तियों का नकदी में परिवर्तन
Ans:- (C)
35. सावधि और आवर्ती जमाएँ?
(A) प्रतिदेय नहीं है
(B) सम्मत अवधि के बाद प्रतिदेय हैं
(C) जमाकर्ताओं की मृत्यु के बाद प्रतिदेय है
(D) माँग पर प्रतिदेय हैं
Ans:- (D)
36. हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है?
(A) रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना
(B) CRR में वृद्धि
(C) SLR में वृद्धि
(D) मुद्रा आपूर्ति संकुचन
Ans:- (A)
37. निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?
(A) ATM कार्ड
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) डेबिट कार्ड
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (B)
38. निम्नलिखित में से कौन–सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?
(A) इंडिया कार्ड
(B) सिटी बैंक कार्डस
(C) SBI कार्ड
(D) मास्टर कार्ड
Ans:- (D)
39. निम्नलिखित में से कौन–सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है?
(A) इंटरनेट बैंकिंग
(B) मोबाइल फोन बैंकिंग
(C) मोबाइल वैन
(D) टेली बैंकिंग
Ans:- (C)
40. निम्नलिखित में से कौन–सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखताउपलब्ध कराता है?
(A) CIBIL
(B) CAMELS
(C) SEBI
(D) RBI
Ans:- (A)
41. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?
(A) रेडियस
(B) वायुमंडलीय दवाब
(C) तापमान
(D) दूरी
Ans:- (C)
42. बैकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(A) एक्रूड इंटरेस्ट
(B) डिफ्यूजन
(C) डीविएंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
43. निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन-सा है?
(A) देना बैंक
(B) साऊथ इंडियन बैंक
(C) सिंडीकेट बैंक
(D) IDBI बैंक
Ans:- (B)
44. वित्तीय सेवाओं तक पहुँच की कमी को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं?
(A) वित्तीय अस्थिरता
(B) वित्तीय वंचन
(C) वित्तीय स्थिरता
(D) वित्तीय समावेशन
Ans:- (B)
45. मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज को कब मान्यता मिली?
(A) 25 दिसम्बर. 1965 को
(B) 22 मई, 1950 को
(C) 13 अगस्त, 1957 को
(D) 12 जुलाई, 1960 को
Ans:- (C)
46. भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं?
(A) 17 भाषाओं में
(B) 16 भाषाओं में
(C) 15 भाषाओं में
(D) 14 भाषाओं में
Ans:- (C)
47. बैंक की नई शाखाऍं खोलने के लाइसेन्स किसके द्वारा जारी किए जाते हैं?
(A) राज्य सरकार
(B) वित्त मन्त्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
48. नदियों का देश किस देश को कहते है?
(A) बांग्लादेश
(B) स्पेन
(C) ब्राज़ील
(D) भारत
Ans:- (A)
49. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है?
(A) बंधक ऋण
(B) आवास ऋण
(C) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
(D) उपभोग ऋण
Ans:- (C)
50. सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है?
(A) 2 मिनट
(B) 4 मिनट
(C) 6 मिनट
(D) 8 मिनट
Ans:- (D)
0 Comments