|
BANKING GK
|
1. भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं?
(A) 27
(B) 29
(C) 25
(D) अन्य
Ans:- (A)
2. बैंक प्रदान करती हैं?
(A) केन्द्रीय सेवाएँ
(B) प्रत्यक्ष सेवाएँ
(C) वित्तीय सेवाएँ
(D) अन्य
Ans:- (C)
3. भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ?
(A) 1 April 1935
(B) 25 March 1947
(C) 17 December 1937
(D) अन्य
Ans:- (A)
4. भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं?
(A) नागपुर
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) भोपाल
Ans:- (C)
5. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 2 September 1950
(B) 19 March 1947
(C) 1 January 1949
(D) 26 January 1950
Ans:- (C)
6. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था?
(A) 1 April 1935
(B) 1 January 1949
(C) 17 December 1951
(D) July 1, 1955
Ans:- (D)
7. भारत का सबसे पहला बैंक है?
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) आन्ध्रा बैंक
Ans:- (B)
8. बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था?
(A) 1805
(B) 1915
(C) 1770
(D) 1750
Ans:- (C)
9. भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Ans:- (A)
10. भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है?
(A) बैंक दर
(B) रिवर्स रेपो दर
(C) आयकर दर
(D) रेपो दर
Ans:- (C)
11. ग्रामीण क्षेत्र के बहुसंख्य लोग ऋण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसके पास जाते हैं?
(A) साहूकार
(B) आरबीआई
(C) नाबार्ड
(D) विदेशी बैंक
Ans:- (A)
12. भारत में विभिन्न श्रेणी के वाणिज्यिक बैंक हैं, इनमें से कौन वाणिज्यिक बैंकों की श्रेणी में नहीं आता है?
(A) निजी बैंक
(B) राष्ट्रीयकृत बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) वस्तु बैंक
Ans:- (D)
13. निम्नलिखित प्रकार के बैंक में से किस प्रकार के बैंकों को विदेशी मुद्रा खातें के संचालन की अनुमति प्राप्त है?
(A) विदेशी बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) राष्ट्रीयकृत बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
14. भारतीय रिज़र्व बैंक का बैंक दर कितना हैं?
(A) 6 %
(B) 7.75 %
(C) 7 %
(D) 5 %
Ans:- (B)
15. भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ?
(A) 19 November 2013
(B) 15 August 2014
(C) 26 January 2013
(D) अन्य
Ans:- (A)
16. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(A) वाशिंगटन डी. सी. में
(B) जेनेवा में
(C) हेग में
(D) पेरिस में
Ans:- (A)
17. 'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(B) विश्व व्यापर संगठन
(C) विश्व बैंक
(D) अंकटाड
Ans:- (C)
18. निम्नलिखित में से कौन-सी एक साधारण बैंक ग्राहक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जा सकती?
(A) ATM का प्रयोग
(B) टेली बैकिंग
(C) P L R घटाना या बढ़ाना और ऋण नीति की घोषणा
(D) बैंकर चेक का उपयोग
Ans:- (C)
19. भारत निम्नलिखित में से किस राष्ट्र समूह का सदस्य है?
(A) OPEC
(B) NATO
(C) BRICS
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
20. भारत द्वारा विकसित मिसाइल का नाम निम्नलिखित में से क्या है?
(A) ध्रुव
(B) विवियन
(C) त्रिशूल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
21. बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Keep Your Credibility
(B) Know Your Credibility
(C) Keep Your Customer
(D) Know Your Customer
Ans:- (D)
22. निम्नलिखित में से कौन-सा आधे विश्व का प्रमुख भोजन है?
(A) आलू
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) केला
Ans:- (B)
23. बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है?
(A) एंट्रॉपी
(B) अकाउंट्स
(C) विस्कॉसिटी
(D) प्लाज्मा
Ans:- (B)
24. निम्नलिखित में से जापान की कौन-सी मुद्रा करेंसी है?
(A) यूआन
(B) यूरो
(C) येन
(D) डॉलर
Ans:- (C)
25. विदेशी मुद्रा सम्बन्धी कार्य किस बैंक का हैं?
(A) अपतटीय बैंकिंग का
(B) भारतीय स्टेट बैंक का
(C) व्यापारिक बैंक का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
0 Comments