|
INDIAN POLITICAL GK
|
16. जवाहरलाल नेहरू द्वारा गठित भाषायी आयोग में निम्न में से कौन शामिल नहीं था?
(A) पोट्टी श्रीरामुलु
(B) के.एम. पणिक्कर
(C) हृदयनाथ कुंजरू
(D) फजल अली
Ans:- (A)
17. 1953 में, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किसकी अध्यक्षता में एक आयोग के गठन की घोषणा की, जिसे भाषायी आधार पर राज्यों के गठन के विषय पर विचार करना था?
(A) जी.बी. पंत
(B) वललभभाई पटेल
(C) टी.टी. कृष्णमाचारी
(D) फजल अली
Ans:- (D)
18. संविधान की किस अनुसूची में संसद सदस्यों, राज्यसभा के सभापति एवं लोकसभा के अध्यक्ष के वेतन-भत्तों का उल्लेख प्राप्त होता है?
(A) दसवी अनुसूची
(B) सातवीं अनुसूची
(C) प्रांची अनुसूची
(D) नौंबी अनुसूची
Ans:- (D)
19. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की एक प्रमुख विशेषता नहीं है?
(A) अर्द्धसंघीय संरचना
(B) समर्पित न्यायपालिका
(C) शक्तियों का वितरण
(D) लिखित संविधान एवं संविधान की सर्वोच्चता
Ans:- (D)
20. भारत के संबिधान का दर्शन किस पर आधारित है?
(A) नेहरू रिपोर्ट, 1928
(B) प. नेहरू का उद्देश्य प्रस्ताव
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1929 का पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव
(D) महात्मा गांधी का 1922 में यंग इडिया में लिखा गया आलेख
Ans:- (B)
21. निम्नलिखित में से किस कानून ने भारत में ब्रिटिश शासन की नींव रखी?
(A) पिट्स इंडिया अधिनियम, 1784
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(C) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(D) विनियमितीकरण अधिनियम, 1773
Ans:- (D)
22. निम्नलिखित में से कौन 1946-47 के दौरान अंतरिम सरकार में भारत के वित्तमंत्री थे?
(A) आर. के. षणमुखम शेट्टी
(B) चिंतामन राव देशमुख
(C) लियाकत अली खाँ
(D) जॉन मथाई
Ans:- (C)
23. निम्न में से किस अधिनियम के द्वारा प्रांतों में आंशिक उत्तरदायी सरकार की स्थापना की गयी?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(B) भारत शासन अधिनियम, 1935
(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(D) भारत शासन अधिनियम, 1919
Ans:- (D)
24. भारत के संविधान को स्वीकार करने के लिए निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया अपनायी गयी?
(A) इसे तब स्वीकार किया गया, जब इस पर संविधान सभा के सदस्यों तथा अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो गए
(B) इसे गवर्नर जनरल को उसकी सहमति के लिए सौंप दिया गया
(C) इसे तब स्वीकार किया गया, जब अंतरिम सरकार ने इसे अनुमोदित कर दिया
(D) इसे अनुमोदन के लिए जनता को सौंप दिया गया
Ans:- (A)
25. भारतीय संविधान की प्रस्तावना अपने देश के नागरिकों के लिए किस चीज की स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है?
(A) देश में कहीं भी बसने का अधिकार
(B) शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना एवं चयन की स्वतंत्रता का अधिकार
(C) अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और अवसर की समता
(D) प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का अधिकार
Ans:- (C)
26. संविधान की प्रस्तावनाः?
(A) संविधान-की शक्ति का स्रोत है
(B) संविधान का एक भाग नहीं है
(C) प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों को इंगित करती है
(D) संसद द्वारा इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता है
Ans:- (C)
27. 1948 में गठित भाषायी प्रांत आयोग का अध्यक्ष कौन था?
(A) एस, के, धर
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) न्यायमूर्ति फजल अली
(D) पट्टाभि सीतारमैया
Ans:- (A)
28. भारत की संसद ने 956 में कितने राज्यों एवं केद्रशासित प्रदेशों के गठन हेतु राज्य. पुनर्गठन अधिनियम पारित किया?
(A) 16 राज्य एवं 3 केंद्रशासित प्रदेश
(B) 15 राज्य एवं 5 केद्रशासित प्रदेश
(C) 14 राज्य एवं 6 केंद्रशासित प्रदेश
(D) 24 राज्य एवं 9 केंद्रशासित प्रदेश
Ans:- (C)
29. भारतीय संघ के राज्य अपनी सीमाओं में किस प्रकार परिवर्तन कर सकते हैं?
(A) संसद द्वारा साधारण प्रक्रिया एवं सामान्य बहुमत से
(B) केंद्र सरकार के कार्यपालक आदेश एवं संबंधित राज्य की विधायिका के परामर्श से
(C) दोनों सदनों के दो-तिहाई बहुमत से
(D) दोनों सदनों के दो-तिहाई बहुमत एंवं संबंधित राज्य कौ विधायिका के परामर्श से
Ans:- (A)
0 Comments