|
INDIAN POLITICAL GK
|
1. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान गवर्नर जनरल काउंसिल के विधि सदस्य के रूप में कौन नियुक्त हुआ था?
(A) राजा किशोरी लाल गोस्वामी
(B) सत्येन्द्र सिन्हा
(C) तेज बहादुर सप्रू
(D) मोतीलाल नेहरु
Ans:- (B)
2. भारत में ब्रिटिश शासन के सम्बन्ध में भारतीय कानूनी आयोग का लोकप्रिय नाम है?
(A) हंटर कमीशन कमीशन
(B) सैडलर
(C) कैबिनेट मिशन
(D) साइमन कमीशन
Ans:- (D)
3. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम कानून मंत्री थे?
(A) टी. कृष्णामचारी
(B) डॉ. बी.आर अम्बेडकर
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) जवाहर लाल नेहरु
Ans:- (B)
4. निम्न में से किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में पहली बार सांप्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था की शुरुआत की?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1919
(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(C) भारत शासन अधिनियम, 1909
(D) भारत शासन अधिनियम, 1892
Ans:- (C)
5. भारत शासन अधिनियम, 1919 मुख्यतया किस पर आधारित था?
(A) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(B) रैमजे मैक्डोनाल्ड अवार्ड
(C) नेहरू रिपोर्ट
(D) मार्ले-मिंटो सुधार
Ans:- (A)
6. भारत में ब्रिटिश शासनकाल की अवधि में बनाए गए निम्न अधिनियमों में से किसे 'निक्षेपण अधिनियम' (Devolution Rule) के नाम से जाना जाता है?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
(B) भारत शासन अधिनियम, 1858
(C) भारत शासन अधिनियम, 1919
(D) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
Ans:- (B)
7. योग्यता के आधार पर भर्ती का विचार सर्वप्रथम किसमें व्यक्त किया गया था?
(A) इसलिंगटन आयोग
(B) ली आयोग
(C) मैक्सवेल समिति
(D) मैकाले समिति
Ans:- (D)
8. निम्न में से कौन-संविधान सभा के राज्य मामलों की समिति का अध्यक्ष था?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) सरदार पटेल
(C) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(D) जवाहरलाल नेहरू
Ans:- (D)
9. निम्न में से कौन संविधान सभा का संवैधानिक सलाहाकार था?
(A) बी. एन. राव
(B) के. एम. मुंशी
(C) टी. टी. कृष्णमाचारी
(D) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
Ans:- (A)
10. संविधान का प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?
(A) बी. एन. राव
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बी. आर. अंबेडकर
(D) राजेंद्र प्रसाद
Ans:- (B)
11. संविधान की दूसरी अनुसूची निम्न में से किसके संबंध में उपबंध नहीं है?
(A) राष्ट्रपति
(B) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(C) लोकसभा. अध्यक्ष
(D) अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
Ans:- (D)
12. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(A) भाषाएं : आठवीं अनुसूची
(B) शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारूप : दूसरी अनुसूची
(C) राज्यसभा में सीटों का आवंटन : चौथी अनुसूची
(D) दलबदल के आधार पर सदस्यों की निरर्हरताएं : दसवीं अनुसूची
Ans:- (B)
13. निम्न में से कौन-सा कथन संविधान की सातवीं अनुसूची की सही व्याख्या करता है?
(A) इसमें संविधान में मान्यता प्राप्त भाषाओं का उल्लेख है
(B) इसमें जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासन का उल्लेख है
(C) इसमें केंद्र एवं राज्यों के बीच शक्तियों के विभाजन का उल्लेख है
(D) इसमें संवैधानिक प्रमुखों के वेतन एवं भत्तों का उल्लेख प्राप्त होता है
Ans:- (C)
14. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित “आर्थिक न्याय! का क्या अभिप्राय है?
(A) संपत्ति का समान वितरण
(B) न्याय के प्रशासन में समानता
(C) समाजार्थिक क्रांति
(D) गरीबों को सस्ता न्याय
Ans:- (A)
15. किसी भारतीय राज्य की सीमाओं में परिवर्तन से संबंधित प्रावधान किस अनुच्छेद में प्राप्त होते हैं?
(A) हिल टआाक 30
(B) अनुच्छेद 368
(C) अनुच्छेद 70
(D) अनुच्छेद 3
Ans:- (D)
0 Comments