|
POLITICAL GK
|
376. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची के अन्तगर्त समाविष्ट है?
(A) पुलिस
(B) लोक स्वास्थ्य
(C) भू-आगम
(D) जनगणना
Ans:- (D)
377. निम्नलिखित सूचियों में से किसके अन्तगर्त शिक्षा आती है?
(A) केन्द्रीय सूची
(B) स्थानीय सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) राज्य सूची
Ans:- (C)
378. राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में लाया गया है?
(A) वन
(B) कृषि
(C) न्याय
(D) सिंचाई
Ans:- (A)
379. संघ सूची का विषय नहीं है?
(A) सिक्का
(B) पुलिस
(C) तार
(D) डाक
Ans:- (B)
380. समवर्ती सूची में कौन सा विषय है?
(A) दिवालियापन
(B) श्रम कल्याण
(C) भू-राजस्व
(D) वन
Ans:- (B)
381. संविधान की राज्य सूची में कौन-सा विषय नहीं है?
(A) मत्स्य
(B) सट्टेबाजी
(C) बीमा
(D) कृषि
Ans:- (C)
382. केन्द्र और राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा दिया हुआ है?
(A) 5वीं अनुसूची में
(B) 8वीं अनुसूची में
(C) 7वीं अनुसूची में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
383. संविधान की कौन-सी अनुसूची में क्षेत्रीय भाषाओं का उल्लेख है?
(A) सातवीं अनुसूची
(B) आठवीं अनुसूची
(C) नौवीं अनुसूची
(D) दसवीं अनुसूची
Ans:- (B)
384. संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं की संख्या कितनी है?
(A) 15
(B) 18
(C) 20
(D) 22
Ans:- (D)
385. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तगर्त हिन्दी को राजभाषा के रूप में दर्जा प्रदान किया गया है?
(A) अनुच्छेद 348 (i)
(B) अनुच्छेद 346 (i)
(C) अनुच्छेद 343 (i)
(D) अनुच्छेद 345 (i)
Ans:- (C)
386. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष हुआ?
(A) 1912 ई. में
(B) 1915 ई. में
(C) 1918 ई. में
(D) 1921 ई. में
Ans:- (D)
387. तेलगु देशम पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?
(A) शेर
(B) साईकिल
(C) दो पत्तियाँ
(D) हाथी
Ans:- (B)
388. भारत के निर्वाचक आयोग द्वारा निम्नलिखित राजनीतिक दलों में से किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता नहीं दिया गया है?
(A) नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
(B) समाजवादी पार्टी
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
389. निम्नलिखित में से कौन एक क्षेत्रीय दल है?
(A) काँग्रेस
(B) जनता दल
(C) भाजपा
(D) अकाली दल
Ans:- (D)
390. भारतीय साम्यवादी दल में किस वर्ष विभाजन होने पर भारतीय साम्यवादी दल का जन्म हुआ?
(A) 1962 ई.
(B) 1964 ई.
(C) 1967 ई.
(D) 1970 ई.
Ans:- (B)
391. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि होती है?
(A) चार वर्ष
(B) सात वर्ष
(C) छह वर्ष
(D) पाँच वर्ष
Ans:- (C)
392. रामविलास पासवान के नवगठित राजनीतिक दल का क्या नाम है?
(A) भारतीय किसान पार्टी
(B) भारतीय किसान कामगार
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) लोक जनशक्ति
Ans:- (D)
393. योजना आयोग है?
(A) एक शासकीय विभाग
(B) एक मंत्रालय
(C) परामर्शदात्री संस्था
(D) स्वशासित निगम
Ans:- (C)
394. योजना आयोग का अध्यक्ष होता है?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
395. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद के अंग नहीं होते हैं?
(A) राज्यों के राज्यपाल
(B) योजना आयोग के सदस्य
(C) राज्यों के मुख्यमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (A)
396. भारत संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग का वर्णन है?
(A) अनुच्छेद 286
(B) अनुच्छेद 324
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 382
Ans:- (B)
397. मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किस पर है?
(A) राज्यपाल
(B) राजनीतिक दल
(C) निर्वाचन आयोग
(D) मतदाता
Ans:- (C)
398. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तगर्त संघ सूची में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
(A) बैंकिंग
(B) गैस
(C) जनगणना
(D) बीमा
Ans:- (B)
399. सरकारिया आयोग रिपोर्ट किससे सम्बन्धित है?
(A) केन्द्र राज्य संबंधो से
(B) योजना आयोग की शक्तियों से
(C) चुनाव सुधारों से
(D) न्यायिक सुधारों से
Ans:- (A)
400. केन्द्र राज्य संबंध में विवाद का एक कारण रहा है?
(A) राष्ट्रपति का पद
(B) मुख्यमंत्री का पद
(C) प्रधानमंत्री का पद
(D) राज्यपाल का पद
Ans:- (D)
0 Comments