POLITICAL GK


351. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?

(A) कांग्रेस

(B) अकाली दल

(C) सी. पी. आई

(D) भाजपा

Ans:- (B)


352. दलविहीन लोकतंत्र के पक्ष में कौन था?

(A) भूपेन्द्र नाथ दत्त

(B) एम. एन. राय

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) जयप्रकाश नारायण

Ans:- (D)


353. कांग्रेस का चुनाव चिन्ह क्या है?

(A) कमल

(B) मशाल

(C) पंजा

(D) चक्र

Ans:- (C)


354. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?

(A) कमल

(B) हाथ का पंजा

(C) चक्र

(D) हाथी

Ans:- (A)


355. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल अथवा प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता कौन देता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) विधि मंत्री

(C) निर्वाचन आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


356. भारत में दलीय व्यवस्था किस प्रकार की है?

(A) द्विदलीय

(B) बहुददलीय

(C) एकदलीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


357. लोकतंत्र का कार्य संचालन किसके अभाव में असंभव है?

(A) नोकरशाही के

(B) पंचायती राज के

(C) राजनीतिक दल के

(D) योजना के

Ans:- (C)


358. निम्नलिखित में से किस संघ शासित क्षेत्र के प्रशासक कहा जाता है?

(A) लक्षद्वीप

(B) दिल्ली

(C) चण्डीगढ़

(D) पाण्डिचेरी

Ans:- (A)


359. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रशासक को किस नाम से जाना जाता है?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्य सचिव

(C) उपराज्यपाल

(D) प्रशासक

Ans:- (C)


360. अंतर्राज्यीय परिषद की स्थपना कब हुई?

(A) 28 मई 1989

(B) 28 मई 1990

(C) 28 मई, 1991

(D) 28 मई, 1992

Ans:- (B)


361. अंतर्राज्यीय परिषद की नियुक्ति कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) लोकसभाध्यक्ष

(D) केन्द्रीय गृह मंत्री

Ans:- (B)


362. निम्नलिखित में से किसे 'सुपर कैबिनेट' की संज्ञा दी गई है?

(A) योजना आयोग

(B) राष्ट्रीय विकास परिषद

(C) क्षेत्रीय परिषद

(D) अंतर्राज्यीय परिषद

Ans:- (A)


363. योजना आयोग का उपाध्यक्ष किसके समकक्ष होता है?

(A) राज्य मंत्री

(B) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश

(C) कैबिनेट मंत्री

(D) उपराष्ट्रपति

Ans:- (C)


364. भारत में योजना आयोग है एक?

(A) स्वायत्तशासी भाग

(B) स्वायत्तशासी भाग

(C) सलाहकारी संस्था

(D) शासकीय संस्था

Ans:- (C)


365. वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) मंत्रिमंडल

(D) संसद

Ans:- (A)


366. वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए होता है?

(A) 2 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) प्रतिवर्ष

(D) राष्ट्रपति की इच्छानुसार

Ans:- (B)


367. भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की स्थपना कब हुई?

(A) मार्च 1950

(B) मार्च 1954

(C) अप्रैल 1951

(D) अप्रैल 1955

Ans:- (B)


368. संघ लोक सेवा आयोग का प्रमुख कार्य है?

(A) प्रशिक्षण

(B) प्रशासन का संचालन

(C) भर्ती

(D) निवार्चन

Ans:- (C)


369. संघ लोक सेवा आयोग अपना प्रतिवेदन किसको सौंपता है?

(A) राष्ट्रपति को

(B) प्रधानमंत्री को

(C) लोकसभाध्यक्ष को

(D) विधि मंत्री को

Ans:- (A)


370. संघ लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष के अलावे कितने सदस्य होते हैं?

(A) 5

(B) 9

(C) 10

(D) 12

Ans:- (B)


371. कौन-सा आयोग सांविधानिक उपबन्धों द्वारा स्थापित नहीं है?

(A) वित्त आयोग

(B) योजना आयोग

(C) चुनाव आयोग

(D) ये सभी

Ans:- (B)


372. उपचुनाव कराया जाता है?

(A) 2 वर्ष बाद

(B) 3 वर्ष बाद

(C) 5 वर्ष बाद

(D) कभी भी

Ans:- (D)


373. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किए गए थे?

(A) 1947-48

(B) 1948-49

(C) 1950-51

(D) 1951-52

Ans:- (D)


374. समवर्ती सूची का विषय है?

(A) परिवार नियोजन

(B) समाचार-पत्र

(C) कारखाना

(D) लोक स्वास्थ्य

Ans:- (B)


375. निम्नलिखित में कौन राज्य सूची में नहीं है?

(A) जेल

(B) सुरक्षा

(C) कृषि

(D) सिंचाई

Ans:- (B)