|
POLITICAL GK
|
326. सिविल सेवाओं का भारतीयकरण किया गया?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन द्वारा
(B) लार्ड रिपन द्वारा
(C) लार्ड कर्जन द्वारा
(D) लार्ड लिटन द्वारा
Ans:- (D)
327. अखिल भारतीय सेवा का गठन कर सकता है?
(A) संघ लोक सेवा आयोग
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (B)
328. भारतीय पुलिस सेवा का प्रशिक्षण कहाँ होता है?
(A) मसूरी
(B) हैदराबाद
(C) माउण्ट आबू
(D) नागपुर
Ans:- (B)
329. अखिल भारतीय सेवाओं की नियुक्ति की जाती है?
(A) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा
Ans:- (D)
330. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(A) संसद
(B) प्रवर समिति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) राष्ट्रपति
Ans:- (D)
331. संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
Ans:- (B)
332. प्रशासकीय सेवाओं के लिए नियुक्ति कौन करता है?
(A) संघ लोक सेवा आयोग
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
333. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
Ans:- (A)
334. भारत में योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) पं. जवहार लाल नेहरू
(B) जॉन मथाई
(C) एम. विश्वेसरैया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
335. भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका
Ans:- (C)
336. निम्नलिखित में से कौन केन्द्र एवं राज्यों में करों के बँटवारे के लिए मापदण्डों की अनुशंसा करता है?
(A) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
(B) वित्त आयोग
(C) योजना आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
337. निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है?
(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
Ans:- (A)
338. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है?
(A) गृहमंत्री
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य चुनाव आयुक्त
Ans:- (D)
339. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है?
(A) संसद
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) चुनाव आयोग
(D) राष्ट्रपति
Ans:- (C)
340. भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ?
(A) 1920 ई.
(B) 1926 ई.
(C) 1933 ई.
(D) 1936 ई.
Ans:- (B)
341. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पदच्युत करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है?
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (C)
342. निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है?
(A) संविधान
(B) सरकार
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद
Ans:- (A)
343. सरकारिया आयोग सम्बन्धित है?
(A) उच्च शिक्षा से
(B) शेयर घोटालों से
(C) केन्द्र राज्य सम्बन्धों से
(D) नदी जल विवादों से
Ans:- (C)
344. कौन व्यक्ति अनुसूचित जाती या जनजाति का सदस्य है, इसका निर्धारण करने का अधिकार किसको है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (A)
345. वह भारतीय राजनीतिक दल कौन-सा है जिसकी स्थापना ताशकंद में हुई थी?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(C) गदर पार्टी
(D) किसान तथा मजदूर पार्टी
Ans:- (B)
346. राजनीतिक दल निम्नलिखित में से किसके लिए जरूरी हैं?
(A) तानाशाही के लिए
(B) लोकतंत्र के लिए
(C) सैनिक शासन के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
347. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का एक राजनीतिक दल नहीं है?
(A) शिरोमणी अकाली दल
(B) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन
(C) जनता दल यूनाइटेड
(D) भारतीय जनता पार्टी
Ans:- (B)
348. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना बी. आर. अम्बेडकर द्वारा की गई थी?
(A) स्वराज पार्टी समाज
(B) स्वतंत्र श्रमिक दल
(C) अखिल भातीय अनुसूचित जाति परिषद
(D) समता पार्टी
Ans:- (B)
349. भारत में मुस्लिम लीग की स्थपना कब हुई?
(A) 1907 ई. में
(B) 1908 ई. में
(C) 1909 ई. में
(D) 1906 ई. में
Ans:- (D)
350. किस राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह 1952 के आम चुनाव से अब तक अपरिवर्तित रहा है?
(A) CPM
(B) CPI
(C) SP
(D) BJP
Ans:- (B)
0 Comments