|
POLITICAL GK
|
301. पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति
Ans:- (C)
302. प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब किया गया था?
(A) 1950 ई.
(B) 1951 ई.
(C) 1953 ई.
(D) 1957 ई.
Ans:- (C)
303. दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन-सी थी?
(A) 17 जनवरी 1985
(B) 30 मार्च 1985
(C) 21 अप्रैल 1985
(D) 15 फरवरी 1985
Ans:- (D)
304. किस राजनीतिक दल की स्थापना स्वतंत्रता से पूर्व हुई?
(A) जनसंघ
(B) भारतीय साम्यवादी दल
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
305. जम्मू-कश्मीर का 'सदर-ए-रियासत' पदनाम कब बदलकर 'राज्यपाल' कर दिया गया?
(A) 1949 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1952 ई.
(D) 1965 ई.
Ans:- (D)
306. निम्नलिखित राज्यों में से किस एकमात्र राज्य का अपना संविधान है?
(A) असम
(B) सिक्किम
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) मणिपुर
Ans:- (C)
307. संविधान की धारा 370 किस राज्य पर लागू होती है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) नगालैंड
(C) मणिपुर
(D) असम
Ans:- (A)
308. जम्मू-कश्मीर के सविंधान को कब अंगीकृत किया गया?
(A) 1955 ई.
(B) 1951 ई.
(C) 1957 ई.
(D) 1954 ई.
Ans:- (C)
309. भारत में दलीय पद्धति की एक विशेषता है?
(A) द्विदलीय पद्धति
(B) क्षेत्रीय दलों का अभाव
(C) साम्प्रदायिक दलों का अभाव
(D) बहुदलीय पद्धति
Ans:- (D)
310. भारत के किस एकमात्र संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है?
(A) लक्षद्वीप
(B) दिल्ली
(C) चण्डीगढ़
(D) पाण्डिचेरी
Ans:- (B)
311. क्षेत्रीय परिषदों का गठन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) गृह मंत्री
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति
Ans:- (D)
312. सामान्यतः किसी क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) लोकसभाध्यक्ष
(B) उप-प्रधानमंत्री
(C) केन्द्रीय गृह मंत्री
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (C)
313. क्षेत्रीय परिषदों का सृजन हुआ है?
(A) संविधान द्वारा
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
(C) सरकारी संकल्प द्वारा
(D) संसदीय कानून द्वारा
Ans:- (D)
314. क्षेत्रीय परिषदों के गठन के सम्बन्ध में किस वर्ष प्रावधान किया गया?
(A) 1950 ई.
(B) 1952 ई.
(C) 1956 ई.
(D) 1990 ई.
Ans:- (C)
315. निम्नलिखित में से कौन संविधानेत्तर संस्था है?
(A) वित्त आयोग
(B) चुनाव आयोग
(C) योजना आयोग
(D) संघ लोक सेवा आयोग
Ans:- (C)
316. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधान का अंग नहीं है?
(A) निर्वाचन आयोग
(B) अन्तर्राजीय परिषद
(C) योजना आयोग
(D) वित्त आयोग
Ans:- (C)
317. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ?
(A) 1950 ई.
(B) 1951 ई.
(C) 1952 ई.
(D) 1955 ई.
Ans:- (A)
318. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है?
(A) योजना मंत्री
(B) रिजर्व बैंक के गवर्नर
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (D)
319. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) योजना आयोग का सचिव
(B) योजना आयोग का उपाध्यक्ष
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (D)
320. भारत में पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
(B) निर्वाचन आयोग द्वारा
(C) वित्त आयोग द्वारा
(D) योजना आयोग द्वारा
Ans:- (A)
321. वित्त आयोग क्या है?
(A) वार्षिक निकाय
(B) स्थायी निकाय
(C) त्रिवार्षिक निकाय
(D) पंचवर्षीय निकाय
Ans:- (D)
322. वित्त आयोग की स्थपना किसके द्वारा होती है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
323. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वित्त आयोग का कार्य नहीं है?
(A) व्यापार कर का विभाजन
(B) आयकर विभाजन
(C) उत्पाद शुल्क का विभाजन
(D) सहायतार्थ अनुदान
Ans:- (A)
324. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?
(A) एन. के. पी. साल्वे
(B) के. संथानम
(C) के. सी. पन्त
(D) के. सी. नियोगी
Ans:- (D)
325. भारत में किस प्रकार की प्रशाशनिक सेवाएँ हैं?
(A) अखिल भारतीय सेवा
(B) प्रान्तीय सेवा
(C) केन्द्रीय सेवा
(D) ये सभी
Ans:- (D)
0 Comments