POLITICAL GK


276. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?

(A) 1945

(B) 1935

(C) 1957

(D) 1978

Ans:- (B)


277. रेगुलेटिंग ऐक्ट पारित किया गया?

(A) 1778 ई. में

(B) 1773 ई. में

(C) 1776 ई. में

(D) 1793 ई. में

Ans:- (B)


278. भारतीय सविंधान की संरचना किस प्रकार की है?

(A) संघीय

(B) कठोर

(C) कुछ एकात्मक कुछ कठोर

(D) एकात्मका

Ans:- (C)


279. भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है?

(A) सर्वोच्च न्यायालय

(B) निर्वाचन आयोग

(C) प्रधानमंत्री

(D) राष्ट्रपति

Ans:- (D)


280. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं?

(A) ब्रिटेन

(B) अमेरिका

(C) आयरलैंड

(D) पूर्व सोवियत संघ

Ans:- (C)


281. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई?

(A) आयरलैंड

(B) आस्ट्रेलिया

(C) ब्रिटेन

(D) थाईलैंड

Ans:- (C)


282. लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया?

(A) स्विट्जरलैंड

(B) फ्रांस

(C) बिटेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


283. संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख मिलता है?

(A) भाग 2

(B) भाग 3

(C) भाग 4

(D) भाग 5

Ans:- (B)


284. मूल संविधान में कितनी अनुसूचियाँ थी?

(A) 5

(B) 8

(C) 11

(D) 12

Ans:- (B)


285. संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्य में लागु नहीं होती है?

(A) मणिपुर

(B) मेघालय

(C) असम

(D) त्रिपुरा

Ans:- (A)


286. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए हैं?

(A) अनुच्छेद 12-35

(B) अनुच्छेद 5-11

(C) अनुच्छेद 1-4

(D) अनुच्छेद 36-51

Ans:- (B)


287. कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है?

(A) 3 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 7 वर्ष

(D) 9 वर्ष

Ans:- (C)


288. भारतीय राज्यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1951

(B) 1956

(C) 1999

(D) 1988

Ans:- (B)


289. संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियाँ में से कौन-सी दल-बदल विरोधी कानून से सम्बन्धित है ।

(A) 8 वां

(B) 9वां

(C) 10 वां

(D) 11 वां

Ans:- (C)


290. संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?

(A) अनुच्छेद 352

(B) अनुच्छेद 356

(C) अनुच्छेद 360

(D) अनुच्छेद 368

Ans:- (D)


291. नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है?

(A) नागरिक

(B) राज्य

(C) समाज

(D) संघ

Ans:- (B)


292. भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है?

(A) गोवा

(B) केरल

(C) मेघालय

(D) हरियाणा

Ans:- (A)


293. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में से किस अनुच्छेद का सम्बन्ध अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से है?

(A) अनुच्छेद 32

(B) अनुच्छेद 67

(C) अनुच्छेद 51

(D) अनुच्छेद 55

Ans:- (C)


294. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तः स्थापित किया गया?

(A) 1975 ई.

(B) 1978 ई.

(C) 1976 ई.

(D) 1980 ई.

Ans:- (C)


295. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) उपराष्ट्रपति

(D) राज्यपाल

Ans:- (B)


296. निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?

(A) उपराष्ट्रपति

(B) राष्ट्रपति

(C) लोकसभा

(D) राज्यसभा

Ans:- (A)


297. भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) उपराष्ट्रपति

(D) लोकसभा

Ans:- (B)


298. भारतीय सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति होता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) रक्षा मंत्री

Ans:- (A)


299. वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है?

(A) वित्त मंत्री

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) किसी का भी नहीं

Ans:- (C)


300. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नियुक्ति नहीं करता है?

(A) योजना आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) राजकीय भाषा आयोग

(D) संघ लोक सेवा आयोग

Ans:- (A)