POLITICAL GK


251. भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है?

(A) राज्यों का संघ

(B) एकात्म

(C) अर्द्धसंघीय

(D) राज्य राज्यों का महासंघ

Ans:- (A)


252. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है?

(A) अनुच्छेद 32

(B) अनुच्छेद 36

(C) अनुच्छेद 40

(D) अनुच्छेद 48

Ans:- (C)


253. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट(Writ) की आवश्यकता होती है?

(A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण

(B) उत्प्रेषण

(C) परमाधिदेश

(D) अधिकार पृच्छा

Ans:- (A)


254. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तगर्त सम्पत्ति का अधिकार है एक?

(A) मौलिक अधिकार

(B) वैधानिक अधिकार

(C) नैतिक अधिकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


255. छह वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार है?

(A) मूल अधिकार

(B) नीति निदेशक का अधिकार

(C) सांविधिक अधिकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


256. संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है?

(A) मूल अधिकारों में

(B) प्रस्तावना में

(C) नीति निर्देशक तत्वों में

(D) संशोधन में

Ans:- (C)


257. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये?

(A) 1972

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1979

Ans:- (B)


258. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूचि निम्नलिखित में से किस भाग के रूप में जोड़ी गई थी?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans:- (C)


259. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तः स्थापित किया गया?

(A) 1975 ई.

(B) 1978 ई.

(C) 1976 ई.

(D) 1980 ई.

Ans:- (C)


260. संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) उपराष्ट्रपति

(C) राष्ट्रपति

(D) लोकसभा

Ans:- (C)


261. भारत की पार्लियामेन्ट का उद्घाटन कब हुआ था?

(A) 1919 में

(B) 1921 में

(C) 1923 में

(D) 1927 में

Ans:- (D)


262. अस्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही?

(A) 11 जनवरी 1950

(B) 31 दिसंबर 1950

(C) 19 सितम्बर 1951

(D) 17 अप्रैल 1952

Ans:- (D)


263. भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) उपराष्ट्रपति

(D) विरोधी दल का नेता

Ans:- (B)


264. राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती है?

(A) कैबिनेट में

(B) उच्च सदन में

(C) व्यवस्थापिका में

(D) राष्ट्रपति में

Ans:- (D)


265. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है?

(A) प्रत्यक्ष से

(B) अप्रत्यक्ष रूप से

(C) मनोनयन द्वारा

(D) कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं

Ans:- (B)


266. राष्ट्रपति पद के चुनाव के संबंधि विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है?

(A) लोकसभा अध्यक्ष

(B) संसदीय समिति

(C) निर्वाचन आयोग

(D) उच्चतम न्यायलय

Ans:- (D)


267. राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सुचना उपराष्ट्रपति किसको देता है?

(A) भारत का महान्यायवादी

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(C) लोकसभाध्यक्ष को

(D) प्रधानमंत्री को

Ans:- (C)


268. निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?

(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

(B) उपराष्ट्रपति

(C) राज्यपाल

(D) प्रधानमंत्री

Ans:- (A)


269. राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए?

(A) 30 माह में

(B) 6 माह में

(C) 9 माह में

(D) 8 माह में

Ans:- (B)


270. राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है?

(A) एंग्लो-इण्डियन

(B) विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति

(C) अल्पसंख्यक

(D) राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है

Ans:- (A)


271. अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है?

(A) प्रशासनिक

(B) न्यायी

(C) विधायी

(D) वैयक्तिक

Ans:- (C)


272. राष्ट्रपति के चुनाव में विवाद होने पर किसकी सलाह ली जाती है?

(A) उपराष्ट्रपति

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) चुनाव आयोग

(D) लोकसभाध्यक्ष

Ans:- (B)


273. वर्ण भेद के विरुद्ध संयुक्त राज्य सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ?

(A) जेनेवा में

(B) डरबन में

(C) दोहा में

(D) रोम में

Ans:- (B)


274. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किस देश ने किया?

(A) रूस

(B) सं. रा. अमरीका

(C) फ्रांस

(D) ब्रिटेन

Ans:- (A)


275. भारत की आजादी के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी?

(A) लिबरल पार्टी

(B) काँग्रेस

(C) लेबर पार्टी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)