POLITICAL GK


226. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी?

(A) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(B) पं. जवाहरलाल नेहरू

(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


227. संविधान सभा में किस प्रान्त का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था?

(A) चेन्नई

(B) मुम्बई

(C) संयुक्त प्रान्त

(D) बंगाल

Ans:- (C)


228. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(A) लाहौर में

(B) दिल्ली में

(C) कोलकता में

(D) मुम्बई में

Ans:- (B)


229. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?

(A) कैबिनेट मिशन योजना

(B) क्रिप्स प्रस्ताव

(C) माउण्टबेटन योजना

(D) साइमन आयोग का प्रस्ताव

Ans:- (A)


230. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) एम. एन. राय

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) महात्मा गाँधी

Ans:- (C)


231. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया?

(A) 1899 ई.

(B) 1875 ई.

(C) 1858 ई.

(D) 1900 ई.

Ans:- (C)


232. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?

(A) 1903 में

(B) 1906 में

(C) 1909 में

(D) 1911 में

Ans:- (C)


233. भारत का संविधान किस प्रकार का है?

(A) नम्य

(B) अनम्य

(C) नम्य औरअनम्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


234. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है?

(A) ब्रिटेन

(B) अफ्रीका

(C) भारत

(D) कनाडा

Ans:- (C)


235. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जोड़ा गया?

(A) समाजवाद

(B) राजनीतिक

(C) लोकतांत्रिक

(D) न्याय

Ans:- (A)


236. भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा है?

(A) सर आइतर जेनिंग्स

(B) डी. डी. बसु

(C) जी. आस्टिन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


237. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?

(A) सर्वोच्च न्यायालय

(B) संविधान

(C) धर्म

(D) संसद

Ans:- (B)


238. भारतीय संविधान में संघवाद किस देश से लिया गया है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) कनाडा

(C) आस्ट्रेलिया

(D) अफगानिस्तान

Ans:- (B)


239. भारत का संसदीय प्रणाली प्रभावित है?

(A) नीदरलैंड से

(B) इंग्लैंड से

(C) फ्रांस से

(D) न्यूजीलैंड से

Ans:- (B)


240. 'कानून के समान संरक्षण' वाक्य कहाँ से लिया गया है?

(A) अमेरिका

(B) आस्ट्रेलिया

(C) कनाडा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


241. भारत में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने उधार लिया था?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका से

(B) बांग्लादेश से

(C) इंग्लैंड से

(D) जापान से

Ans:- (C)


242. अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?

(A) न्यूजीलैंड

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) मिस्त्र

(D) चीन

Ans:- (B)


243. भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है?

(A) मंत्रिमण्डल में

(B) राष्ट्रपति में

(C) संविधान में

(D) न्यायपालिका में

Ans:- (C)


244. भारत में सर्वोच्च माना गया है?

(A) न्यायपालिका को

(B) संविधान को

(C) राष्ट्रपति को

(D) संसद को

Ans:- (B)


245. भारतीय संविधान में कुल कितने भाग हैं?

(A) 18

(B) 20

(C) 22

(D) 24

Ans:- (C)


246. सुचना का अधिकार किस राज्य में लागू नहीं होता है?

(A) जम्मू एवं कश्मीर

(B) मेघालय

(C) दिल्ली

(D) अरुणाचल प्रदेश

Ans:- (A)


247. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है?

(A) राष्ट्रपति

(B) संसद

(C) लोकसभा

(D) सर्वोच्च न्यायालय

Ans:- (B)


248. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?

(A) दोहरी नागरिकता

(B) एकल नागरिकता

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


249. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?

(A) भारत

(B) आस्ट्रेलिया

(C) कनाडा

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans:- (D)


250. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है?

(A) राज्यों का समूह

(B) राज्यों का फेडरेशन

(C) राज्यों का यूनियन

(D) राज्यों का कन्फेडरेशन

Ans:- (C)