|
POLITICAL GK
|
201. 'गरीबी हटाओ' नारे के साथ किसका नाम जुड़ा है?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) इन्दिरा गांधी
Ans:- (D)
202. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा पक्ष यू. एस. ए. के संविधान के समान है?
(A) मौलिक अधिकार
(B) कानून का शासन
(C) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(D) दृढ संविधान
Ans:- (A)
203. संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 13 मार्च
(B) 24 मार्च
(C) 24 अक्टूबर
(D) 15 अक्टूबर
Ans:- (C)
204. संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने के वाले प्रथम व्यक्ति हैं?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) मनमोहन सिंह
(C) अरुण जेटली
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
205. संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा पहला विशिष्ठ संगठन है?
(A) यूनेस्को
(B) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) खाद्य एवं कृषि संगठन
Ans:- (B)
206. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर है?
(A) लंदन में
(B) न्यूयॉर्क में
(C) वाशिंगटन में
(D) जेनेवा में
Ans:- (C)
207. निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) संयुक्त राज्य अमरीका
(D) इंगलैण्ड
Ans:- (B)
208. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतगर्त कुल कितने राष्ट्र हैं?
(A) 187
(B) 185
(C) 193
(D) 192
Ans:- (C)
209. संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् की सदस्य संख्या है?
(A) 11
(B) 14
(C) 15
(D) 19
Ans:- (C)
210. रेडक्रॉस का संस्थापक कौन था?
(A) बैडेन पॉवेल
(B) फ्रेडरिक पास्से
(C) जे. एच. ड्यूनान्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
211. संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया?
(A) 1946
(B) 1945
(C) 1949
(D) 1950
Ans:- (B)
212. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है?
(A) हेग में
(B) न्यूयॉर्क में
(C) जिनेवा में
(D) पेरिस में
Ans:- (A)
213. संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा की अध्यक्ष एकमात्र कौन भारतीय महिला बनी थी?
(A) इन्दिरा गांधी
(B) पुपुल जयकार
(C) डॉ. पद्माज नायडू
(D) विजय लक्ष्मी पंडित
Ans:- (D)
214. UNDP का पूरा नाम है?
(A) यूनाइटेड नेशनल डेवलपिंग प्रोविन्स
(B) यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेन्ट प्रोग्राम
(C) अरब नेशन ड्रिलिंग पेट्रोलियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
215. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) न्यूयॉर्क में
(B) वाशिंगटन में
(C) लंदन में
(D) जेनेवा में
Ans:- (D)
216. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जोड़े गए थे।
(A) 28 वें
(B) 40 वें
(C) 42 वें
(D) 52 वें
Ans:- (C)
217. भारतीय संविधान को अपनाया गया?
(A) संविधान सभा द्वारा
(B) भारतीय संसद द्वारा
(C) गवर्नर जनरल द्वारा
(D) ब्रिटिश संसद द्वारा
Ans:- (A)
218. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था?
(A) 26 नवम्बर 1949
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 जनवरी 1850
(D) 12 दिसम्बर 1976
Ans:- (A)
219. संविधान की किस अनुसूची में क्षेत्रीय 22 भाषाएँ सम्मिलित की गई हैं?
(A) पहली
(B) पाँचवीं
(C) आठवीं
(D) सातवीं
Ans:- (C)
220. योजना आयोग का अध्यक्ष होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) नियोजन मंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Ans:- (A)
221. संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्नलिखित में से कौन से दिन मानव अधिकारों का घोषणा-पत्र स्वीकृत किया था?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1948
Ans:- (D)
222. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में कितने जज होते हैं?
(A) 10
(B) 17
(C) 22
(D) 15
Ans:- (D)
223. इंटरनेशनल कम्युनिकेशन यूनियन का मुख्यालय स्थित है?
(A) न्यूयॉर्क में
(B) वाशिंगटन में
(C) लंदन में
(D) जेनेवा में
Ans:- (D)
224. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 5 अप्रैल
(B) 5 मार्च
(C) 5 मई
(D) 5 जून
Ans:- (D)
225. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य का कार्यकाल कितना है?
(A) 1 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष
Ans:- (C)
0 Comments