|
POLITICAL GK
|
176. लोकसभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देते हैं?
(A) प्रधानमंत्री को
(B) राष्ट्रपति को
(C) लोकसभाध्यक्ष को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
177. लोकसभा सदस्यों के निर्योग्यता से सम्बन्धित प्रश्नों पर निर्णय कौन करता है?
(A) लोकसभाध्यक्ष
(B) संसदीय मामलों के मंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (A)
178. निम्नलिखित में से किसे लोकसभा का अभिरक्षक कहा जाता है?
(A) विरोधी दल का नेता
(B) लोकसभाध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
179. भारतीय संघ का मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है?
(A) राज्यसभा के लिए
(B) लोकसभा के लिए
(C) राष्ट्रपति के लिए
(D) प्रधानमंत्री के लिए
Ans:- (B)
180. मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) मंत्रिपरिषद
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति
Ans:- (B)
181. स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
(A) अनन्तशयनम् आयंगर
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) सरदार हुकुम सिंह
(D) गणेश वासुदेव मावलंकर
Ans:- (D)
182. लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज सकता है?
(A) संसदीय कार्यमंत्री को
(B) उपाध्यक्ष को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) राष्ट्रपति को
Ans:- (B)
183. अशोक मेहता समिति किससे सम्बन्धित था?
(A) केन्द्र राज्य सम्बन्ध
(B) बैंकिंग प्रणाली में सुधार
(C) पंचायती राज
(D) आर्थिक सुधार
Ans:- (C)
184. भारत में पंचायती राज प्रारंभ किया गया?
(A) 1956 ई.
(B) 1957 ई.
(C) 1958 ई.
(D) 1959 ई.
Ans:- (D)
185. भारत के सविंधान में प्रथम संशोधन हुआ था?
(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1952 में
(D) 1954 में
Ans:- (B)
186. किस सविंधान संशोधन अधिनियम द्वारा वयस्क मताधिकार की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई?
(A) 42 वाँ
(B) 44 वाँ
(C) 61 वाँ
(D) 75 वाँ
Ans:- (C)
187. भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) उच्चतम न्यायलय
(D) संसद
Ans:- (D)
188. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) गोपाल स्वरूप पाठक
(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(D) डॉ. एस. राधाकृष्णन
Ans:- (D)
189. निम्नलिखित संविधान संशोधन में से कौन संसद में पक्ष परिवर्तन करने से निषिद्ध करता है?
(A) 52 वाँ
(B) 53 वाँ
(C) 55 वाँ
(D) 63 वाँ
Ans:- (A)
190. किसी क्षेत्र को अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) वित्त मंत्री
Ans:- (C)
191. 42 वें सविंधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया नया अनुच्छेद अंबंधित है?
(A) सम्पत्ति के अधिकार से
(B) भूमि सुधार से
(C) मूल कर्तव्यों से
(D) व्यवसाय से
Ans:- (C)
192. भारतवर्ष में मताधिकार की आयु को किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई?
(A) कार्यपालक आदेश द्वारा
(B) संसदीय आदेश द्वारा
(C) संवैधानिक संशोधन के द्वारा
(D) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा
Ans:- (C)
193. वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था?
(A) 1984 का 50 वाँ संशोधन
(B) 1986 का 53वाँ संशोधन
(C) 1985 का 52 वाँ संशोधन
(D) 1986 का 54वाँ संशोधन
Ans:- (C)
194. भारतीय संविधान के संशोधन में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सिमित करता है?
(A) 78 वाँ संशोधन
(B) 91 वाँ संशोधन
(C) 90 वाँ संशोधन
(D) 92 वाँ संशोधन
Ans:- (B)
195. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Ans:- (B)
196. आधुनिक समय में विधि का एक मात्र साधन है?
(A) प्रथा
(B) विधानमंडल
(C) धर्म
(D) शासन
Ans:- (D)
197. समाजिक समता से क्या अभिप्राय है?
(A) कानून के सामने सब समान हैं
(B) समाज में सब समान है
(C) समाज में कोई मतभेद न हो
(D) समाज में भेदभाव न हो
Ans:- (D)
198. किन दो प्रकार से नागरिकता प्राप्त होती है?
(A) नैसर्गिक एवं अंगीकृत
(B) एकल एवं दोहरी
(C) नागरिक एवं राजनीतिक
(D) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक
Ans:- (A)
199. कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है?
(A) सर्वजनिक पद प्राप्ति का अधिकार
(B) मतदान का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) चुनाव में सहभागिता का अधिकार
Ans:- (C)
200. भारत में राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसके समक्ष पेश करेंगे?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) लोक सभा के अध्यक्ष
Ans:- (A)
0 Comments