POLITICAL GK


151. पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है?

(A) ग्राम सेवक

(B) पंचायत समिति

(C) सरपंच

(D) ग्राम मुखिया

Ans:- (D)


152. पंचायती चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा होनी चाहिए?

(A) 18 वर्ष

(B) 20 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 30 वर्ष

Ans:- (C)


153. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 1975 ई.

(B) 1979 ई.

(C) 1990 ई.

(D) 1993 ई.

Ans:- (D)


154. दल-बदल विरोध कानून से संविधान का कौन-सा संसोधन संबंधित है?

(A) 50 वाँ

(B) 51 वाँ

(C) 52 वाँ

(D) 53 वाँ

Ans:- (C)


155. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता?

(A) राज्यसभा

(B) लोकसभा

(C) विधान परिषद

(D) विधानसभा

Ans:- (C)


156. एक ही व्यक्ति को कितनी बार भारत का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है?

(A) कई बार

(B) दो बार

(C) तीन बार

(D) केवल एकबार

Ans:- (A)


157. लोकसभा का नेता कौन होता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) उपराष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


158. अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?

(A) किसी भी सदन में

(B) लोकसभा

(C) राज्यसभा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


159. लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है?

(A) स्थगन द्वारा

(B) विघटन द्वारा

(C) सत्रावसान द्वारा

(D) इनमें से सभी द्वारा

Ans:- (D)


160. अस्थायी लोकसभाध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) निर्वाचन आयोग

(C) उपराष्ट्रपति

(D) निर्वतमान लोकसभाध्यक्ष

Ans:- (A)


161. भारतीय संसद में शामिल है?

(A) केवल लोकसभा

(B) लोकसभा और राष्ट्रपति

(C) केवल राज्यसभा

(D) लोकसभा और राज्यसभा

Ans:- (D)


162. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के कितने सदस्यों को नामित किया जाता है?

(A) दस

(B) पाँच

(C) कुल सदस्यों का पाँचवा भाग

(D) बारह

Ans:- (D)


163. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?

(A) जनसख्यां

(B) क्षेत्रफल

(C) गरीबी

(D) भाषा

Ans:- (A)


164. निम्नलिखित में से किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है?

(A) जन्म

(B) पंजीकरण

(C) वंशानुगत

(D) ये सभी

Ans:- (D)


165. मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार निम्न को प्रदान किया जाता है?

(A) उच्च न्यायालय

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) प्रधानमंत्री

(D) राष्ट्रपति

Ans:- (B)


166. किसी संसद सदस्य की अयोग्यता के सन्दर्भ में निर्णय कौन करता है?

(A) अध्यक्ष

(B) राष्ट्रपति

(C) सभापति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


167. किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए?

(A) भारतीय जनता पार्टी

(B) समाजवादी जनता पार्टी

(C) जनता दल

(D) जनता पार्टी

Ans:- (D)


168. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापतित्व कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्यपाल

(C) राज्यसभा

(D) प्रधानमंत्री

Ans:- (D)


169. मंत्रिपरिषद में कितने स्तर के मंत्री होते है?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Ans:- (C)


170. मंत्रिपरिषद में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं रहता है?

(A) कैबिनेट मंत्री

(B) संसदीय सचिव

(C) उपमंत्री

(D) राज्य मंत्री

Ans:- (B)


171. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस पद का उल्लेख नहीं है?

(A) राष्ट्रपति

(B) उप-प्रधानमंत्री

(C) उपराष्ट्रपति

(D) प्रधानमंत्री

Ans:- (B)


172. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं?

(A) राष्ट्रपति के प्रति

(B) केवल लोकसभा के प्रति

(C) संसद के प्रति

(D) प्रधानमंत्री के प्रति

Ans:- (B)


173. पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है?

(A) ग्राम स्तर पर

(B) जिला स्तर पर

(C) प्रखण्ड स्तर पर

(D) नगर स्तर पर

Ans:- (A)


174. पंचायती राज प्रणाली कहाँ नहीं है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) आंन्ध्र प्रदेश

(C) उड़ीसा

(D) राजस्थान

Ans:- (A)


175. पंचायती राज संस्थान के अधिकतम आय का स्रोत है?

(A) स्थानीय कर

(B) संघीय राजस्व में अंश

(C) क्षेत्रीय निधि

(D) सरकारी अनुदान

Ans:- (D)