|
POLITICAL GK
|
126. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है?
(A) अनुच्छेद 22
(B) अनुच्छेद 25
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 18
Ans:- (B)
127. निम्नोक्त समादेशों में से कौन सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है?
(A) परमादेश
(B) अधिकार पृच्छा
(C) उत्प्रेषण
(D) निषेधाज्ञा
Ans:- (B)
128. भारत की संचित निधि से 'धन निर्गम' पर किसका नियंत्रण है?
(A) भारत के वित्त मंत्री
(B) महानियंत्रक
(C) संसद
(D) अधिकृत मंत्री
Ans:- (C)
129. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक सम्प्रभुक्त निवास करती है?
(A) संसद में
(B) प्रधानमंत्री में
(C) जनता में
(D) राष्ट्रपति में
Ans:- (B)
130. भारत में शक्तियों का प्रमुख उभरता केन्द्र है?
(A) लोकसभा
(B) मंत्रिपरिषद
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा
Ans:- (C)
131. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यप्रालिका शक्ति किसके पास होती है?
(A) संसद
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
132. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक साधन नहीं है?
(A) सदन का विघटन
(B) अविश्वास प्रस्ताव
(C) संकल्प
(D) प्रश्न
Ans:- (A)
133. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनुच्छेद 61
(B) अनुच्छेद 67
(C) अनुच्छेद 75
(D) अनुच्छेद 80
Ans:- (C)
134. यथार्थ में कार्यपालिका की समस्त सत्ता निम्नलिखित में से किसमें निहित होती है?
(A) मंत्रिपरिषद
(B) मंत्रिमण्डल
(C) राष्ट्रपति
(D) ये सभी
Ans:- (A)
135. मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) गृहमंत्री
(D) कैबिनेट सचिव
Ans:- (A)
136. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) मोरारजी देसाई
(B) बाबू जगजीवन राम
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
Ans:- (D)
137. निम्नलिखित में से कौन -सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?
(A) अविश्वास प्रस्ताव
(B) विश्वास प्रस्ताव
(C) स्थगन प्रस्ताव
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
138. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं?
(A) मंत्रिपरिषद
(B) मंत्रिमंडल के सदस्य
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) लोकसभा के सदस्य
Ans:- (A)
139. संघीय मंत्रिपरिषद अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Ans:- (B)
140. लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करता है?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) संसदीय मामलों का मंत्रालय
(C) गृहमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (A)
141. निम्नलिखित में कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी नहीं रहे?
(A) बलिराम भगत
(B) के. बी. के. सुंदरम्
(C) हुकुम सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
142. कोई विधेयक धन विधेयक है कि नहीं इसका विनिश्चय अंतिम रूप से कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) वित्त मंत्री
Ans:- (C)
143. लोकसभा में विपक्ष के किसी दल के नेता के रूप में मान्यता किसके द्वारा दी जाती है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभा अध्यक्ष
Ans:- (D)
144. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था?
(A) अशोक मेहता
(B) डॉ. इकबाल नारायण
(C) जीव राज मेहता
(D) बलवन्त राय मेहता
Ans:- (D)
145. जिला परिषद का मुख्य कार्य है?
(A) समन्वय एवं पर्यवेक्षण
(B) ग्रामीण एकता का निर्माण
(C) नागरिक सुविधाएं जुटाना
(D) ग्राम विकास
Ans:- (A)
146. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना निर्भर करता है?
(A) चुनाव आयोग
(B) राज्य सरकार
(C) केन्द्र सरकार
(D) कलेक्टर
Ans:- (B)
147. 1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति की मध्यस्थता किसने की थी?
(A) बलवन्त राय मेहता
(B) जगजीवन राम
(C) अशोक मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
148. निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) चेन्नई
(B) दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) कलकत्ता
Ans:- (A)
149. यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे?
(A) 1 माह
(B) 2 माह
(C) 6 माह
(D) 4 माह
Ans:- (C)
150. पंचायती राज संस्थायें अपनी निधि हेतु निर्भर है?
(A) सम्पत्ति कर पर
(B) विशेष कर पर
(C) स्थानीय कर पर
(D) सरकारी अनुदान पर
Ans:- (D)
0 Comments