|
POLITICAL GK
|
101. निम्नलिखित में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
102. राज्यसभा का सभापति कौन होता है?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
103. राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) बिहार
(B) उ. प्र.
(C) म. प्र.
(D) आ. प्र.
Ans:- (B)
104. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) गोपाल स्वरूप पाठक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
105. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है?
(A) 14
(B) 17 A
(C) 19 (I)
(D) 22
Ans:- (C)
106. भाषीय आधार पर राज्यों का पुनगर्ठन किस वर्ष किया गया?
(A) 1905 ई. में
(B) 1956 ई. मे
(C) 1971 ई. में
(D) 1962 ई. में
Ans:- (B)
107. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है?
(A) संसद
(B) क्षेत्रीय परिषद्
(C) राजव्यवस्था
(D) राष्ट्रपति
Ans:- (A)
108. भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ जाकिर हुसैन
(D) ज्ञानी जैल सिंह
Ans:- (B)
109. संसद में शामिल नहीं है?
(A) राज्यसभा
(B) भारतीय राष्ट्रपति
(C) लोकसभा
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Ans:- (D)
110. युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मंत्रिपरिषद
(D) संसद
Ans:- (B)
111. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी वीटो शक्ति होती है?
(A) निलम्बित निषेध
(B) पूर्ण निषेध
(C) पॉकेट
(D) ये सभी
Ans:- (D)
112. बजट पहले किसके द्वारा पारित किया जाता है?
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
113. लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1955
Ans:- (C)
114. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल
Ans:- (B)
115. कौन-सी लोकसभा के चुनाव 4 चरणों में सम्पन्न हुए?
(A) 13 वीं
(B) 14 वीं
(C) 11 वीं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
116. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?
(A) 510
(B) 540
(C) 552
(D) 570
Ans:- (C)
117. भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है?
(A) फ्रांस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) न्यूजीलैंड
(D) रूस
Ans:- (B)
118. भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है?
(A) फ्रांस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) न्यूजीलैंड
(D) रूस
Ans:- (B)
119. राज्यपाल के बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
120. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभाध्यक्ष
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद
Ans:- (D)
121. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है?
(A) मंत्रिमण्डल को
(B) संसद को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) राष्ट्रपति को
Ans:- (B)
122. भारतीय संविधान की अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है?
(A) अनुच्छेद 22
(B) अनुच्छेद 12
(C) अनुच्छेद 17
(D) अनुच्छेद 18
Ans:- (C)
123. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1952 ई.
(B) 1953 ई.
(C) 1971 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
124. मौलिक अधिकार को निलम्बन कौन कर सकता है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Ans:- (D)
125. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद ३२ के अन्तगर्त प्रवर्तित किये जा सकता हैं?
(A) मौलिक अधिकार
(B) संवैधानिक अधिकार
(C) सांविधिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
0 Comments