|
POLITICAL GK
|
51. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुआ था?
(A) 15 August 1947
(B) 6 April 1980
(C) 26 January 1950
(D) अन्य
Ans:- (B)
52. भारतीय जन संघ का स्थापना कब हुआ था?
(A) 27 September 1925
(B) 25 March 1960
(C) 21 October 1951
(D) अन्य
Ans:- (C)
53. भारत का पहला विधि और न्याय (Law and Justice) का मंत्री है?
(A) अशोक कुमार सेन
(B) हंस राज खन्ना
(C) भीमराओ रामजी आंबेदकर
(D) अन्य
Ans:- (C)
54. लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है?
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 18
Ans:- (A)
55. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) डब्ल्यू सी बनर्जी
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) बल्ल्भभाई पटेल सी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
56. भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन किसे कहा जाता है?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) महात्मा गांधी
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) सुभाषचन्द्र बोस
Ans:- (A)
57. सुभाषचन्द्र बोस ने अंग्रेजों के विरुद्ध अपना आन्दोलन कहाँ से आरम्भ किया?
(A) बर्मा से
(B) जापान से
(C) थाईलैण्ड से
(D) सिंगापुर से
Ans:- (D)
58. कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(A) डब्ल्यू सी बनर्जी
(B) ए. ओ. ह्यूम
(C) लाला राजपत राय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
59. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद सुभाषचन्द्र बोस ने निम्नलिखित की स्थापना की?
(A) कृषक प्रजा पार्टी
(B) कांग्रेस समाजवादी पार्टी
(C) स्वराज पार्टी
(D) फॉरवर्ड ब्लॉक
Ans:- (D)
60. 'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाई थी?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड क्रिप्स
Ans:- (C)
61. 'गदर पार्टी' का मुख्यालय कहाँ था?
(A) मॉस्को में
(B) बर्लिन में
(C) कराची में
(D) सान फ्रांसिस्को में
Ans:- (D)
62. निम्नलिखित में से कौन सीमान्त गांधी के नाम से जाने जाते हैं?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) सरदार पटेल
(C) ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान
(D) लॉर्ड डलहौजी
Ans:- (C)
63. गोआ भारतीय गणतन्त्र का एक हिस्सा कब बनाया गया?
(A) 1961
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1963
Ans:- (A)
64. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान में समवर्ती सूची में रखा गया है?
(A) जनसंख्या नियोजन
(B) जनसंख्या नियोजन तथा परिवार नियोजन
(C) आर्थिक कर
(D) राजकोष
Ans:- (B)
65. निम्नलिखित में से कौन भारत का लगातार दो बार राष्ट्रपति बना?
(A) आर. वेंकटमन
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) वी. वी. गिरि
(D) राधाकृष्णन
Ans:- (B)
66. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थानीय निकायों पर राज्य सरकार का कोई नियन्त्रण नहीं है?
(A) नियम निर्धारण
(B) कर्मचारियों के प्रकरण
(C) आर्थिक प्रकरण
(D) नागरिकों की शिकायतें
Ans:- (A)
67. लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किया था?
(A) रूसो ने
(B) जॉन लॉक ने
(C) थामस हॉक्स ने
(D) टी. एच. ग्रीन ने
Ans:- (D)
68. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
Ans:- (A)
69. भारत में मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है?
(A) लोक सभा
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्य सभा
Ans:- (A)
70. भारतीय संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिए गए हैं?
(A) भारत के वयस्क नागरिकों को
(B) समस्त देशवासियों को
(C) केन्द्रीय सरकार को
(D) राज्य सरकारों को
Ans:- (B)
71. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) फजल अली
(B) सरदार पटेल
(C) गोविन्द बल्लभ पन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
72. भारत गणतंत्र कब बना?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 26 नवम्बर 1949
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 15 अगस्त 1952
Ans:- (A)
73. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए?
(A) 1971
(B) 1977
(C) 1976
(D) 1985
Ans:- (C)
74. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है?
(A) धारा 23
(B) धारा 17
(C) धारा 29/2
(D) धारा 330 व 332
Ans:- (D)
75. पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं?
(A) 50%
(B) 47%
(C) 33%
(D) 37%
Ans:- (C)
0 Comments