|
POLITICAL GK
|
26. महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह शुरू हुआ था?
(A) 1920
(B) 1914
(C) 1917
(D) 1947
Ans:- (C)
27. महात्मा गांधी द्वारा सम्पादित अंग्रेजी साप्ताहिक था?
(A) केसरी
(B) यंग इण्डिया
(C) केसरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
28. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज के एक प्रमुख अधिकारी थे?
(A) शाहनवाज खान
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) डब्ल्यू सी बनर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
29. "मेरे पास खून, पसीना और आँसू के अतिरिक्त देने के लिए कुछ भी नहीं है " यह किसने कहा?
(A) लॉर्ड नेल्सन
(B) नेपोलियन
(C) चर्चिल
(D) सुभाषचन्द्र बोस
Ans:- (C)
30. सुभाषचन्द्र बोस ने कब कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1939
(D) 1937
Ans:- (C)
31. किन राष्ट्रिय नेता को लोकहितवादी कहा गया है?
(A) गोपालहरी देशमुख
(B) लाला लाजपत राय
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) महात्मा गांधी
Ans:- (A)
32. स्वतन्त्रता संग्राम में गांधीजी ने किसान आन्दोलन प्रारम्भ किया था?
(A) साबरमती से
(B) बारदोली से
(C) चम्पारण से
(D) बिजौलिया से
Ans:- (C)
33. भारत छोड़ो आन्दोलन कब हुआ था?
(A) 1955
(B) 1942
(C) 1947
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
34. 1905 में सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी को किसने आरम्भ किया?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) महात्मा गांधी
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) लोकमान्य तिलक
Ans:- (A)
35. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था?
(A) एम. के. गांधी ने
(B) एस. सी. बोस ने
(C) एल. एल. राय ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
36. किस काण्ड के कारण असहयोग आन्दोलन बन्द करना पड़ा?
(A) चौरी-चौरा
(B) चम्पारण
(C) दाण्डी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
37. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) एनी बीसेंट
(C) सुचेता कृपलानी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
38. केन्द्र-राज्यों के प्रशासनिक संबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं?
(A) 256-263
(B) 250-280
(C) 352-356
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
39. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की विशेषता है?
(A) जाति और धर्म
(B) क्षेत्र और राष्ट्रीय हित
(C) राष्ट्रीय हित और धर्म
(D) जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित
Ans:- (D)
40. राष्ट्रपति देश में आपात स्थिति की घोषणा निम्नलिखित में से किससे लिखित परामर्श प्राप्त करने के बाद ही कर सकता है?
(A) संघीय मंत्रिमण्डल
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) प्रधानमंत्री
Ans:- (A)
41. संविधान सभा के सम्मुख किसने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) स्वामी सहजानन्द
(D) महात्मा गांधी
Ans:- (B)
42. स्थानीय एम. पी. तथा एम. एल. ए. गण निम्नलिखित में से किसके पदेन सदस्य होते हैं?
(A) जिला परिषद् के
(B) पंचायत समिति के
(C) ग्राम पंचायत के
(D) सभी
Ans:- (B)
43. मौलिक अधिकारों पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते हैं?
(A) राष्ट्रीपति द्वारा
(B) लोक सभा द्वारा
(C) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
44. किसी अधिनियमित संविधान का सबसे पहले उदाहरण है?
(A) रुसी संविधान
(B) फ्रेंच संविधान
(C) चीनी संविधान
(D) अमरीकी संविधान
Ans:- (D)
45. विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधि-मण्डलों के लिए व्यक्तियों का नामंकन निम्नलिखित में से कौन करता है?
(A) राज्य सभा अध्यक्ष
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Ans:- (B)
46. किसी राज्य के राज्य पाल को निम्नलिखित में से किसकी शक्ति नहीं है?
(A) विधान सभा भंग करने की
(B) विधान सभा स्थगित करने की
(C) विधान सभा बुलाने की
(D) विधान सभा का सत्तवसान करने की
Ans:- (B)
47. भारत में वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोक सभा
Ans:- (B)
48. पुदुचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया?
(A) 1970
(B) 1977
(C) 1960
(D) 1956
Ans:- (D)
49. निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोक सभा का अध्यक्ष होता है?
(A) नियम समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) विशेषाधिकार समिति
(D) प्राक्कलन समिति
Ans:- (A)
50. राज्य सभा कब भंग होती है?
(A) 4 साल बाद
(B) 6 साल बाद
(C) संकटकाल में
(D) कभी नहीं
Ans:- (D)
0 Comments