|
POLITICAL GK
|
1. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण कब हुआ था?
(A) 26 November 1935
(B) 15 August 1947
(C) 27 September 1925
(D) 26 January 1950
Ans:- (C)
2. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है?
(A) नागपुर
(B) भोपाल
(C) आग्रा
(D) अहमदाबाद
Ans:- (A)
3. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्थापक कौन है?
(A) मोहन भागवत
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) मोरारजी देसाई
(D) केशव बलिराम हेडगेवार
Ans:- (D)
4. भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है?
(A) नई दिल्ली
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (A)
5. भारतीय जनता पार्टी का चिन्ह क्या है?
(A) घड़ी
(B) लालटेन
(C) हाथी
(D) कमल
Ans:- (D)
6. आम आदमी पार्टी का स्थापना कब हुआ?
(A) 15 October 2012
(B) 26 November 2012
(C) 17 December 2013
(D) अन्य
Ans:- (B)
7. राज्य सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है?
(A) 30
(B) 40
(C) 35
(D) अन्य
Ans:- (A)
8. योजना आयोग कब बनाई गयी?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1960
Ans:- (B)
9. योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है?
(A) केन्द्र आयोग
(B) मुखर्जी आयोग
(C) नीति आयोग
(D) अन्य
Ans:- (C)
10. नीति आयोग कब बनाई गयी?
(A) 1 January 2015
(B) 13 April 2014
(C) 23 June 2015
(D) अन्य
Ans:- (A)
11. स्वच्छ भारत अभियान कब आरम्भ हुआ?
(A) 1 April 2015
(B) 9 December 2014
(C) 2 October 2014
(D) 26 January 2015
Ans:- (C)
12. राष्ट्रीय विकास परिषद कब बनाई गयी?
(A) Sept 1950
(B) Aug 1953
(C) Aug 1952
(D) Jan 1899
Ans:- (C)
13. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है?
(A) पुनर्जागरण
(B) धर्मसुधार आंदोलन
(C) फ़्रांस की क्रांति
(D) गौरवपूर्ण क्रांति
Ans:- (A)
14. अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना निम्निलिखित में से किसके द्वारा की गई है?
(A) राजा राममोहन राय
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Ans:- (C)
15. भारत की स्वतन्त्रता के समय गवर्नल जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड क्रिप्स
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन
Ans:- (D)
16. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे?
(A) दीवाना चमनलाल
(B) लाला राजपत राय
(C) स्वामी सहजानन्द
(D) जवाहरलाल नेहरू
Ans:- (B)
17. किसने कहा था कि गांधीजी ने राष्ट्रीय आन्दोलन को एक क्रान्तिकारी आन्दोलन और जन आन्दोलन का रूप दिया?
(A) कूपलैण्ड
(B) लुइस फिसर
(C) गोखले
(D) सुभाषचन्द्र बोस
Ans:- (A)
18. महात्मा गांधी ने कब हरिजन पत्रिका का प्रकाशन आरम्भ किया था?
(A) 1920
(B) 1965
(C) 1986
(D) 1933
Ans:- (D)
19. रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था?
(A) 1951
(B) 1919
(C) 1819
(D) 1958
Ans:- (B)
20. स्टैफोर्ड क्रिप्स किस दल/समूह का था?
(A) लेबर पार्टी
(B) लिबरल पार्टी
(C) राजकीय अधिकारी
(D) अन्य
Ans:- (A)
21. गांधीजी ने सर्वप्रथम भारत में सत्याग्रह का प्रयोग कहाँ किया?
(A) खेडा में
(B) अहमदाबाद में
(C) चम्पारन में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
22. भारत छोड़ो आन्दोलन कांग्रेस ने कब शुरू किया था?
(A) 1935
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1942
Ans:- (D)
23. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह किसने कहा था?
(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) लोकमान्य तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) महात्मा गांधी
Ans:- (B)
24. महात्मा गांधीजी के असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने अपनी वकालत छोड़ दी?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मदनमोहन मालवीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
25. भारत के उत्थान के लिए जन चेतना जगाने हेतु किसने लन्दन में ईस्ट इण्डिया ऐसोसिएशन की स्थापना की?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) महात्मा गांधी
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
Ans:- (A)
0 Comments