|
GENERAL AWARENESS
|
161. एशिया में प्रभाव रखने वाले 10 सबसे शक्तिशाली देशों में किस देश को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) नेपाल
(D) चीन
Ans:- (A)
162. किस राज्य सरकार ने हाल ही में एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना की शुरूआत की?
(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Ans:- (A)
163. केंद्र सरकार ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और किसको एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है?
(A) शशांक भिडे
(B) अर्जुन सचदेवा
(C) नरेंद्र जाधव
(D) रघुराम राजन
Ans:- (A)
164. हाल ही में किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया है?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) भारत
(D) रूस
Ans:- (D)
165. भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल कितने महीने के लिये बढ़ा दिया है?
(A) छह महीने
(B) आठ महीने
(C) दस महीने
(D) चार महीने
Ans:- (A)
166. अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने हाल ही में रिलायंस रिटेल में कितने करोड़ रूपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है?
(A) 1175 करोड़ रूपए
(B) 2175 करोड़ रूपए
(C) 1275 करोड़ रूपए
(D) 1875 करोड़ रूपए
Ans:- (D)
167. स्विट्जरलैंड के किस टेनिस स्टार ने अपने करियर का 150वां ग्रैंडस्लैम मैच जीता है?
(A) स्टेन वावरिंका
(B) रोजर फेडरर
(C) नोवाक जोकोविक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
168. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 1 अक्टूबर
(D) 25 नवंबर
Ans:- (C)
169. हाल ही में किस देश ने 'नो मास्क, नो सर्विस' नीति को लागू कर दिया है?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) चीन
(D) रूस
Ans:- (B)
0 Comments