GENERAL AWARENESS


141. युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला निम्न में से कौन बन गयीं हैं?

(A) अवनि चतुर्वेदी

(B) मिंटी अग्रवाल

(C) भावना कंठ

(D) शिवांगी सिंह

Ans:- (B)


142. विश्व डाक दिवस (World Post Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) अक्टूबर

(B) 10 जनवरी

(C) 15 मार्च

(D) 20 अप्रैल

Ans:- (A)


143. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसान रथ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है?

(A) असम

(B) पंजाब

(C) बिहार

(D) झारखंड

Ans:- (A)


144. विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस (Global Handwashing Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 15 अक्टूबर

(B) 12 मार्च

(C) 20 जुलाई

(D) 10 जनवरी

Ans:- (A)


145. 7 नवंबर को किस रूप में मनाया जाता है?

(A) शिशु सुरक्षा दिवस

(B) राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

(C) A और B दोनों

(D) न तो A और न ही B

Ans:- (C)


146. नवंबर में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) कब मनाया जाता है?

(A) 9 नवंबर

(B) 12 नवंबर

(C) 14 नवंबर

(D) 21 नवंबर

Ans:- (B)


147. विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) किस वर्ष में स्थापित (Established) किया गया था?

(A) 1920

(B) 1956

(C) 1972

(D) 1996

Ans:- (D)


148. भारतीय वायु सेना दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 8 अक्टूबर

(B) 10 जनवरी

(C) 12 मार्च

(D) 15 अक्टूबर

Ans:- (A)


149. निम्न में से किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे?

(A) महात्मा गांधी

(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(C) मदन मोहन मालवीय

(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल

Ans:- (A)


150. हाल ही में भारत और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं?

(A) नेपाल

(B) पाकिस्तान

(C) चीन

(D) बांग्लादेश

Ans:- (B)


151. विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में निम्न में से कितने प्रतिशत गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है?

(A) 9.6 प्रतिशत

(B) 5.6 प्रतिशत

(C) 4.6 प्रतिशत

(D) 7.6 प्रतिशत

Ans:- (A)


152. विश्व दृष्टि दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) सितम्बर के पहले सोमवार

(B) जनवरी के तीसरे मंगलवार

(C) मार्च के चौथे शुक्रवार

(D) अक्टूबर के दूसरे गुरुवार

Ans:- (D)


153. यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक कितने प्रतिशत उत्सर्जन में कटौती के लिए मतदान किया?

(A) 10 प्रतिशत

(B) 20 प्रतिशत

(C) 60 प्रतिशत

(D) 30 प्रतिशत

Ans:- (C)


154. अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस (International Coffee Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 1 अक्टूबर

(B) 10 मार्च

(C) 12 अप्रैल

(D) 5 नवंबर

Ans:- (A)


155. भारत ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

(A) अग्नि मिसाइल

(B) आकाश मिसाइल

(C) त्रिशूल मिसाइल

(D) ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

Ans:- (D)


156. केंद्र सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को कब तक निलंबित कर दिया गया है?

(A) 31 अक्टूबर

(B) 15 अक्टूबर

(C) 10 नवंबर

(D) 02 दिसंबर

Ans:- (A)


157. भारत ने केन्या और किस देश के साथ एक दूसरे के देश में विमानों के आवागमन की व्यवस्था 'एयर बबल' स्थापित की है?

(A) भूटान

(B) जापान

(C) चीन

(D) रूस

Ans:- (A)


158. ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ के गीतकार और लेखक निम्न में से कौन है जिनका हाल ही में निधन हो गया?

(A) तेजस व्यास

(B) विनोद निगम

(C) रामेंद्र त्रिपाठी

(D) अभिलाष

Ans:- (D)


159. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटन संजीवनी योजना की घोषणा की है?

(A) असम

(B) पंजाब

(C) दिल्ली

(D) बिहार

Ans:- (A)


160. विश्व पोलियो दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 24 अक्टूबर

(B) 10 जनवरी

(C) 12 मार्च

(D) 25 अप्रैल

Ans:- (A)