GENERAL AWARENESS


121. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है?

(A) कर्नाटक

(B) राजस्थान

(C) पंजाब

(D) गुजरात

Ans:- (D)


122. हाल ही में किस देश ने मध्य एशियाई देशों में ''प्राथमिकता'' वाली विकास परियोजनाओं के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता देने का घोषणा किया?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) नेपाल

(D) बांग्लादेश

Ans:- (A)


123. यूएन ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2020 किसने जीता है?

(A) ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन

(B) ग्रीनपीस

(C) नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन

(D) ग्रेटा थुनबर्ग

Ans:- (A)


124. Armistice Day कब मनाया जाता है?

(A) 3 नवंबर

(B) 6 नवंबर

(C) 8 नवंबर

(D) 11 नवंबर

Ans:- (D)


125. गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती किस वर्ष मनाई गई थी?

(A) 2016 नवंबर

(B) 2019 नवंबर

(C) 2017 नवंबर

(D) 2018 नवंबर

Ans:- (B)


126. 17 नवंबर को किस रूप में मनाया जाता है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day)

(B) राष्ट्रीय मिरगी दिवस (National Epilepsy Day)

(C) विश्व दयालुता दिवस (World Kindness Day)

(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day)

Ans:- (B)


127. अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day of Tolerance) किस दिन मनाया जाता है?

(A) 12 नवंबर

(B) 14 नवंबर

(C) 16 नवंबर

(D) 17 नवंबर

Ans:- (C)


128. वर्ल्ड टॉयलेट डे (World Toilet Day) कब मनाया जाता है?

(A) 10 नवंबर

(B) 15 नवंबर

(C) 19 नवंबर

(D) 24 नवंबर

Ans:- (C)


129. हाल ही में किस भारतीय महिला पहलवान ने हरियाणा के खेल और युवा विभाग में उपनिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया?

(A) बबीता फोगाट

(B) गीता फोगाट

(C) रितु फोगाट

(D) प्रियंका फोगाट

Ans:- (A)


130. केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से कितने फीसदी जनता के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है?

(A) 20 फीसदी

(B) 50 फीसदी

(C) 70 फीसदी

(D) 40 फीसदी

Ans:- (B)


131. यूजीसी ने हाल ही में देश के कितने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है?

(A) 20

(B) 22

(C) 23

(D) 24

Ans:- (D)


132. हाल ही में अमेरिका के किस मशहूर सिंगर का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

(A) जॉनी नैश

(B) टाटा यंग

(C) आर केली

(D) टेलर स्विफ्ट

Ans:- (A)


133. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है?

(A) राहुल सचदेवा

(B) अमिताभ चौधरी

(C) हसमुख अधिया

(D) एम. राजेश्वर राव

Ans:- (D)


134. निम्न में से किस खिलाड़ी ने पहली बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 जीत लिया है?

(A) सिमोना हालेप

(B) कैरोलिना प्लिसकोवा

(C) गरबाइन मुगुरुजा

(D) सेरेना विलियम्स

Ans:- (A)


135. दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया?

(A) निर्मल पुरजा

(B) अंग रीता शेरपा

(C) कामी रीता शेरपा

(D) तेन्जिंग नॉरगे

Ans:- (B)


136. विश्व अल्जाइमर दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 21 सितंबर

(B) 10 मार्च

(C) 12 जनवरी

(D) 11 जुलाई

Ans:- (A)


137. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) निम्न में से किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा?

(A) बांग्लादेश

(B) भारत

(C) भूटान

(D) नेपाल

Ans:- (B)


138. हाल ही में किस देश में राष्ट्रीय हिस्पैनिक विरासत माह (National Hispanic Heritage Month) की शुरुआत हुई?

(A) अमेरिका

(B) नेपाल

(C) चीन

(D) जापान

Ans:- (A)


139. फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी रैंकिंग में कौन लगातार 13वें साल भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहला स्थान पर हैं?

(A) मुकेश अंबानी

(B) गौतम अडानी

(C) शिव नाडार

(D) अनिल अंबानी

Ans:- (A)


140. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी नेता का 74 वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया है?

(A) रामविलास पासवान

(B) सत्यानंद शर्मा

(C) राजेंद्र सिंह

(D) भगवान सिंह कुशवाहा

Ans:- (A)