|
GENERAL AWARENESS
|
101. गोवा मुक्ति दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 19 दिसंबर
(B) 10 जनवरी
(C) 12 मार्च
(D) 15 जुलाई
Ans:- (A)
102. विश्व अल्पसंख्यक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 18 दिसंबर
(B) 10 जनवरी
(C) 12 मार्च
(D) 25 जुलाई
Ans:- (A)
103. अमेरिका ने किस देश को 2.37 अरब डॉलर में हार्पून मिसाइल की डील को मंजूरी दे दी है?
(A) पाकिस्तान
(B) इराक
(C) चीन
(D) ताइवान
Ans:- (D)
104. पृथ्वी अपने अक्ष (axis) पर कितने समय में एक चक्कर लगाती है?
(A) 23 घंटे, 59 मिनट और कुछ seconds
(B) 22 घंटे, 16 मिनट और कुछ seconds
(C) 24 घंटे, 36 मिनट और कुछ seconds
(D) 23 घंटे, 56 मिनट और कुछ seconds
Ans:- (D)
105. आकर और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किसके समान है?
(A) बुध
(B) यूरेनस
(C) मंगल
(D) शुक्र
Ans:- (D)
106. हाल ही में, एप्पल पर किस कपंनी के साथ पेटेंट के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है?
(A) सेमसंग
(B) क्वालकॉम
(C) स्मार्ट फ्लैश एलएलसी
(D) एनवीडिया
Ans:- (C)
107. निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है?
(A) थाल घाट
(B) पीपली घाट
(C) पाल घाट
(D) भोर घाट
Ans:- (B)
108. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
(A) नरेन्द्रनाथ दत
(B) बटुकेश्वर दत
(C) कृष्ण दत
(D) सुरेन्द्र दत
Ans:- (A)
109. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
(A) 15 जुलाई 2017 से
(B) 1 जुलाई 2017 से
(C) 1 अगस्त 2017 से
(D) 10 अगस्त 2017 से
Ans:- (B)
110. राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 1 जनवरी
(B) 12 जनवरी
(C) 10 जनवरी
(D) 5 जनवरी
Ans:- (B)
111. निम्न में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है?
(A) नेपाली
(B) अंग्रेजी
(C) सिन्धी
(D) कश्मीरी
Ans:- (B)
112. राजकिरण राय को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) भारतीय डाटा सुरक्षा परिषद
(B) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
(C) भारतीय रिज़र्व बैंक
(D) भारतीय बैंक संघ
Ans:- (D)
113. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस (World Iodine Deficiency Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 मार्च
(B) 21 अक्टूबर
(C) 15 अप्रैल
(D) 12 जुलाई
Ans:- (B)
114. पुलिस स्मृति दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 12 अप्रैल
(B) 21 अक्टूबर
(C) 15 जून
(D) 10 अगस्त
Ans:- (B)
115. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021 में चौथा स्थान निम्न में से किस देश को प्राप्त हुआ है?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) रूस
(D) भारत
Ans:- (D)
116. इबोला वैक्सीन का वैश्विक भंडार किस राष्ट्र में बनाया जा रहा है?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) ग्रीनलैंड
(C) जर्मनी
(D) इटली
Ans:- (A)
117. किस देश ने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
Ans:- (C)
118. सात ताल झील कहाँ स्थित है?
(A) उत्तराखंड
(B) राजस्थान
(C) जम्मू कश्मीर
(D) तमिलनाडु
Ans:- (A)
119. जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा है कि उनका देश कब तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगा?
(A) 2040
(B) 2050
(C) 2030
(D) 2025
Ans:- (B)
120. साल 2008 में भारत की अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे किस खिलाड़ी ने सभी घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की?
(A) तन्मय मनोज श्रीवास्तव
(B) एमएस धोनी
(C) शिखर धवन
(D) अजीत चंदीला
Ans:- (A)
0 Comments