|
GENERAL AWARENESS
|
81. "सदाकत आश्रम" किस राजनेता से संबन्धित है?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सुभास चन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Ans:- (D)
82. "नचारी राग" व लगनी राग" का सृजन किसने किया था?
(A) कवि विद्यापति
(B) बुकानन
(C) रजाशाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
83. प्राचीनकाल से ही बिहार की पावन भूमि पर संगीत साधना में प्रमुख स्थान किसका है?
(A) याज्ञवलक्य
(B) ऋषि भृगु
(C) गौत्तम
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
84. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च 2016 में किस देश पर नए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) उत्तर कोरिया
(D) दक्षिण कोरिया
Ans:- (C)
85. कैबिनेट समिति ने 2 मार्च 2016 को किस संस्था को बंद करने का निर्णय लिया है?
(A) राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद
(B) नीति आयोग
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (A)
86. कबीर के गुरु कौन थे
(A) रामानंद
(B) रामानुज
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
Ans:- (A)
87. “राष्ट्रीय वयोश्री योजना” का शुभारम्भ कब किया गया?
(A) 1 अप्रैल 2016
(B) 1 जुलाई 2016
(C) 1 जुलाई 2017
(D) 1 अप्रैल 2017
Ans:- (D)
88. वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया?
(A) 121 वां
(B) 122 वां
(C) 123 वां
(D) 124 वां
Ans:- (B)
89. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है?
(A) पशु
(B) बैक्टीरिया
(C) कृमि
(D) फंगस
Ans:- (C)
90. ‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) पुदुचेरी
(B) जम्मू और कश्मीर प्रान्त
(C) नागालैंड
(D) अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह
Ans:- (B)
91. अरुणाचल प्रदेश में कौन सी मुख्य क्षेत्रीय भाषा है?
(A) बोडो
(B) असमिया
(C) डोगरी
(D) अंग्रेजी
Ans:- (D)
92. भारतीय संविधान में राजभाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?
(A) अनुसूची 5
(B) अनुसूची 6
(C) अनुसूची 7
(D) अनुसूची 8
Ans:- (D)
93. हल्दी घाटी पुरस्कार का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?
(A) समाज सेवा
(B) पर्यावरण संरक्षण
(C) पत्रकारिता
(D) राष्ट्रीय एकता
Ans:- (C)
94. नई विदेश व्यापार नीति किस तारीख से लागू होगी?
(A) 1 अप्रैल
(B) 31 मार्च
(C) 1 मार्च
(D) 1 फरवरी
Ans:- (A)
95. हाल ही में किस देश ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
Ans:- (A)
96. निम्न में से कौन सा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) रूस
Ans:- (C)
97. अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 15 अप्रैल
(D) 17 अक्टूबर
Ans:- (D)
98. गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?
(A) गुलाबम फ्रूट
(B) गेंदा फ्रूट
(C) कमलम फ्रूट
(D) सूरजमुखी फ्रूट
Ans:- (C)
99. गणतंत्र दिवस परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर निम्न में से कौन बन जाएँगी?
(A) अवनी चतुर्वेदी
(B) शिवांगी सिंह
(C) मोहना सिंह
(D) भावना कांत
Ans:- (D)
100. फिलिस्तीन ने कितने वर्षों के बाद साल 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है?
(A) 10 साल
(B) 25 साल
(C) 20 साल
(D) 14 साल
Ans:- (D)
0 Comments