|
GENERAL AWARENESS
|
61. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की आपूर्ति के लिए किस देश की कंपनी के साथ समझौता किया है?
(A) ब्राजील
(B) रूस
(C) तुर्की
(D) स्पेन
Ans:- (A)
62. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश को ‘आतंकवाद के राज्य प्रायोजक’ के तौर पर फिर से नामित किया है?
(A) यूक्रेन
(B) तुर्की
(C) ईरान
(D) क्यूबा
Ans:- (D)
63. कोलेरू झील कहां है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (B)
64. पुलिकट झील कहां स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (B)
65. पुलीकट हैं एक?
(A) खारी झील
(B) शुष्क झील
(C) क्रेटर झील
(D) लैगून
Ans:- (D)
66. भारत मे सबसे बडी मीठे पानी की प्राकृतिक झील हैं?
(A) चो लामू झील
(B) लोनार झील
(C) डल झील
(D) वूलर झील
Ans:- (D)
67. एशिया की सबसे बडी मीठे पानी की कृत्रिम झील है?
(A) हिमायत सागर, हैदराबाद
(B) उदयपुर, ढेबर झील
(C) कालीवेली, तमिलनाडु
(D) पुलीकट, तमिलनाडु
Ans:- (B)
68. तुल बुल परियोजना किस झील पर है?
(A) कोलेरू झील
(B) चिलका झील
(C) वूलर झील
(D) भीमताल झील
Ans:- (C)
69. ज्वालामुखी उदगार से बनी क्रेटर झील कोन सी है?
(A) लोनार
(B) काबरा
(C) भीमताल
(D) लोकटक
Ans:- (A)
70. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है?
(A) अनुच्छेद - 32
(B) अनुच्छेद- 21
(C) अनुच्छेद - 24
(D) अनुच्छेद - 256
Ans:- (A)
71. सुशासन दिवस भारत में कब मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 15 मार्च
(C) 12 अप्रैल
(D) 25 दिसंबर
Ans:- (D)
72. संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित हैं?
(A) राष्ट्रपति में
(B) मंत्रिपरिषद में
(C) संसद में
(D) प्रधानमंत्री में
Ans:- (A)
73. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को किस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है?
(A) तमिलनाडु
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) तेलंगाना
Ans:- (D)
74. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है?
(A) आईएनएस विक्रांत
(B) आईएनएस अरिहंत
(C) इंटरसेप्टर सी
(D) आईएनएस कलवरी
Ans:- (C)
75. निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी की सार्वजनिक नीति मामलों की प्रमुख अंखी दास ने पद से इस्तीफा दे दिया?
(A) फेसबुक
(B) लिंक्डइन
(C) इंस्टाग्राम
(D) ट्विटर
Ans:- (A)
76. केंद्र सरकार ने देश में अनलॉक-5 के तहत सितम्बर में जारी किये गए दिशा निर्देश को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
(A) नवंबर
(B) अक्टूबर
(C) दिसंबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
77. केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए निम्न में से कितने अपराधियों को आतंकवादी घोषित कर दिया है?
(A) 18
(B) 30
(C) 12
(D) 25
Ans:- (A)
78. भारत और किस देश के बीच तीसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) रूस
(D) जापान
Ans:- (A)
79. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में किसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
(A) रोजगार एवं श्रम विभाग
(B) खेल विभाग
(C) अंतरिक्ष विभाग
(D) स्वास्थ्य विभाग
Ans:- (A)
80. पदमश्री से सम्मानित किस कुचिपुड़ी नृत्यांगना का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
(A) मंजू भार्गवी
(B) यामिनी कृष्णमूर्ति
(C) चित्रा विश्वेश्वरन
(D) शोभा नायडू
Ans:- (D)
0 Comments