|
GENERAL AWARENESS
|
41. "बुलंद दरवाजा (Buland Darwaza)" कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली में
(B) फ़तेहपुर सीकरी में
(C) मेरठ में
(D) लखनऊ में
Ans:- (B)
42. भीमबेटका गुफा (Bhimbetka Cave) किस राज्य में है?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) झारखण्ड में
(C) बिहार में
(D) उड़ीसा में
Ans:- (A)
43. मई 2017 में हड़प्पा सभ्यता-पूर्व की वस्तुओं से सम्बंधित कालीबंगा संग्रहालय समाचारों में रहा, क्या आप बता सकते हैं ये संग्रहालय किस राज्य में है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
Ans:- (B)
44. निम्नलिखित में से किस नदी को जीवित व्यक्ति का दर्जा प्राप्त है?
(A) गंगा
(B) कावेरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सरस्वती
Ans:- (A)
45. मुद्राराक्षस किसकी रचना है?
(A) कालिदास
(B) विशाखदत्त
(C) बाणभट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
46. संगम साहित्य (Sangam literature) किस क्षेत्र का साहित्य है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Ans:- (B)
47. हाल ही में चर्चा में आया/आये “KIC 9832227” है?
(A) अन्तरिक्ष में एक दूसरे की परिक्रमा करते दो सितारे
(B) एक धूमकेतु
(C) बृहस्पति का नया उपग्रह
(D) एक आकाशगंगा
Ans:- (A)
48. पृथ्वी की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है?
(A) 10%
(B) 40%
(C) 30%
(D) 20%
Ans:- (D)
49. सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने सत्र या अधिवेशन होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans:- (C)
50. शून्यकाल (Zero Hour) कितने बजे शुरू होता है?
(A) एक बजे
(B) दस बजे
(C) बारह बजे
(D) दो बजे
Ans:- (C)
51. VINBAX 2018 किन देशों के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
(A) भारत और वियतनाम
(B) उत्तरी कोरिया और जापान
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान और चीन
Ans:- (A)
52. ‘किलपोवर प्रोजेक्ट’ किसके द्वारा शुरू किया गया है?
(A) नासा
(B) इसरो
(C) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
53. ‘वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट’ किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन
(C) आई.एम.एफ़.
(D) वर्ल्ड इकनोमिक फोरम
Ans:- (B)
54. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(A) 02 मई को
(B) 28 अप्रैल को
(C) 01 मई को
(D) 30 अप्रैल को
Ans:- (C)
55. भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ सैन्य युद्धाभ्यास हरिमऊ शक्ति 2018 आरंभ किया है?
(A) मलेशिया
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) जापान
Ans:- (A)
56. किस अभिनेता को पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) अनुपम खेर
(B) अजय देवगन
(C) अमिताभ बच्चन
(D) सलमान खान
Ans:- (A)
57. निम्न में से किस टेलीकॉम कंपनी ने 12 जनवरी 2017 को एयरटेल पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया?
(A) आइडिया
(B) वोडाफोन
(C) भारती एयरटेल
(D) रिलायंस जिओ
Ans:- (C)
58. "हाथी गुम्फा (Hathigumpha)" किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) बिहार में
(D) उड़ीसा में
Ans:- (D)
59. मेघदूत क्या है?
(A) चम्पुकाव्य
(B) गीतिकाव्य
(C) महाकाव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
60. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कितने फूट से ज्यादा बोरवेल खोदने पर रोक लगायी है?
(A) 270 फूट
(B) 250 फूट
(C) 300 फूट
(D) 200 फूट
Ans:- (D)
0 Comments