|
GENERAL AWARENESS
|
21. विश्व खाद्य कार्यक्रम चलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया?
(A) डेविड बैस्ली
(B) बिली एलियास
(C) वाल्टर नीयर
(D) एंड्रयू लेस्ली
Ans:- (A)
22. हाल ही में 15 हजार वर्ग फुट की रंगोली कहाँ पर बनाई गई?
(A) गुजरात
(B) मुंबई
(C) बंगलुरु
(D) त्रिवेंद्रम
Ans:- (B)
23. भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बुलेंस सेवा कहाँ पर आरंभ की गई?
(A) शिमला
(B) मुंबई
(C) चंडीगढ़
(D) सूरत
Ans:- (B)
24. घरेलू यात्री यातायात के मामले में भारत किस देश से आगे निकलकर तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है?
(A) नेपाल
(B) जापान
(C) भूटान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
25. उस महिला अधिकारी का नाम बताएं जिसे भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी के रूप में बीएसएफ में शामिल किया गया?
(A) देविका पाठक
(B) तेजस्विनी ओझा
(C) प्रियंका गायकवाड़
(D) तनुश्री पारीक
Ans:- (D)
26. सालरजंग संग्राहलय (Salar Jung Museum) कहाँ स्थित है?
(A) पटना
(B) नई दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) लखनऊ
Ans:- (C)
27. "शेरशाह का मकबरा" कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) अजमेर
(C) लाहौर
(D) सासाराम
Ans:- (D)
28. विनोबा भावे द्वारा स्थापित "पवनार आश्रम (Paunar Ashram)" कहाँ स्थित है?
(A) महाराष्ट्र में
(B) राजस्थान में
(C) बिहार में
(D) गुजरात में
Ans:- (A)
29. "हवा महल" कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर में
(B) जैसलमेर में
(C) चितौड़गढ़ में
(D) जयपुर में
Ans:- (D)
30. "बीबी का मकबरा (Bibi-Ka-Maqbara)" कहाँ है?
(A) आगरा
(B) अजमेर
(C) दिल्ली
(D) औरंगाबाद
Ans:- (D)
31. विक्रम भाई साराभाई अन्तरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) स्थित है?
(A) त्रिवेन्द्रपुरम
(B) बंगलौर
(C) ट्राम्बे
(D) श्रीहरिकोटा
Ans:- (A)
32. गारो हिल्स (Garo hills) कहाँ है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) नागालैंड में
(C) मणिपुर में
(D) मेघालय में
Ans:- (D)
33. ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ?
(A) 14 अप्रैल 2017
(B) 15 मार्च 2017
(C) 15 अगस्त 2017
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
34. मोबाइल फोन पर "भारत का पहला डिजिटल बैंक" का शुभारंभ किस बैंक ने किया है?
(A) एचडीएफसी
(B) ऐक्सिस बैंक
(C) आईसीआईसीआई
(D) भारतीय स्टेट बैंक
Ans:- (C)
35. कौनसा मेट्रो शहर भारत का पहला वाईफ़ाई सक्षम शहर बन गया है
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
Ans:- (C)
36. भारत और अमरीका के बीच "पेस (PACE)" कार्यक्रम किस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था लिए शुरू किया गया है?
(A) स्वच्छ ऊर्जा
(B) व्यापार
(C) कपड़ा
(D) कृषि
Ans:- (A)
37. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, शहरी क्षेत्रों हेतु वाटर ATM पॉलिसी शुरू की है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (B)
38. निम्न में से किस देश ने 'भेदभाव' के कारण संयुक्त राष्ट्र का योगदान घटा दिया है?
(A) कुवैत
(B) पाकिस्तान
(C) इजरायल
(D) ईरान
Ans:- (C)
39. भारतीय मूल की किस ब्रिटिश निर्देशक को ब्रिटिश सिनेमा में उनके योगदान हेतु वर्ष 2017 के सिख रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) गुरिंदर चढ्ढा
(B) राहुल सचदेवा
(C) राकेश रोशन
(D) रमेश भट्ट
Ans:- (A)
40. मंगल ऑर्बिटर मिशन ने लाल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल में निम्न में से कौन सी प्रमुख खोज की है?
(A) सुपरहॉट कार्बन
(B) सुपरहॉट आर्गन
(C) सुपरहॉट नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
0 Comments