INTERESTING GK
|
31. दुनिया के किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है?
(A) भारत में
(B) नार्वे में
(C) अफ्रीका में
(D) अमेरिका में
Ans:- (B)
32. युबरी खरबूज किस देश में पाया जाता हैं?
(A) भारत में
(B) चीन में
(C) जापान में
(D) अमेरिका में
Ans:- (C)
33. पूरे विश्व में कुल कितने महासागर हैं?
(A) 8 महासागर
(B) 5 महासागर
(C) 4 महासागर
(D) 7 महासागर
Ans:- (B)
34. मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?
(A) ग्राहम बेल ने
(B) मार्टिन कूपर ने
(C) एडिशन ने
(D) जेम्स वाट ने
Ans:- (B)
35. ज्यादा मात्रा में गोला खाने से कौन सी बीमारी होने की संभावना हो सकती है?
(A) कैंसर
(B) अंधापन
(C) पीलिया
(D) मधुमेह
Ans:- (A)
36. दही के साथ जलेबी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
(A) पेट दर्द में
(B) कैंसर में
(C) सिर दर्द में
(D) पाचन तंत्र को ठीक करने में
Ans:- (D)
37. किस फल का बीज फल के बाहर होता है?
(A) ड्रैगन फल का
(B) कीवी फल का
(C) काजू का
(D) किसमिस का
Ans:- (C)
38. पानी का जहाज सबसे पहले किस देश में बनाया गया था?
(A) ब्रिटेन में
(B) भारत में
(C) चीन में
(D) रूस में
Ans:- (A)
39. कपड़ा निर्यात में भारत का कौन सा स्थान है?
(A) पहला स्थान
(B) दूसरा स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) चौथा स्थान
Ans:- (B)
40. भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) बिहार
(B) असम
(C) कोलकाता
(D) झारखंड
Ans:- (B)
41. सूर्य के प्रकाश से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन B
Ans:- (A)
42. कौन सी लकड़ी सोने से ज्यादा महंगा होती हैं?
(A) चंदन
(B) शीशम
(C) बाबुल
(D) लाल चंदन
Ans:- (D)
43. फेसबुक किस देश की कंपनी है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) नेपाल
(D) चीन
Ans:- (B)
44. किस देश में दो शादी करना अनिवार्य है?
(A) आइसलैंड में
(B) जापान में
(C) भूटान में
(D) भारत में
Ans:- (A)
45. नीला सेब कहां पाया जाता है?
(A) चीन में
(B) जापान में
(C) अमेरिका में
(D) सऊदी अरब में
Ans:- (A)
0 Comments