12Th Physics V.V.I. Questions
|
1. प्रकाश के रंग का कारण है-
(A) इसकी आवृत्ति
(B) इसका वेग
(C) इसकी कला
(D) इसका आयाम
Ans:- (A)
2. ताप बढ़ने से अर्धचालक का विशिष्ट प्रतिरोध-
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) शून्य हो जाता है
Ans:- (B)
3. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?
(A) काँच
(B) पानी
(C) लोहा
(D) हीरा
Ans:- (D)
4. अनुचुम्बकीय पदार्थ की प्रवृत्ति है-
(A) स्थिर
(B) शून्य
(C) अनंत
(D) चुंबकीय क्षेत्र पर निर्भर
Ans:- (A)
5. 60 W तथा 40 W के दो बल्ब यदि श्रेणीक्रम में जोड़े जाएँ, तो उनकी सम्मिलित शक्ति होगी-
(A) 100 W
(B) 2400 W
(C) 30 W
(D) 24W
Ans:- (D)
6. बेलनाकार लेंस का व्यवहार किया जाता है, आँख के उस दोष को दूर करने के लिए जिसे कहा जाता है-
(A) निकट - दृष्टिता
(B) दीर्घ - दृष्टिता
(C) एस्टिगमैटिजम
(D) जरा - दृष्टिता
Ans:- (C)
7. आदर्श एमीटर का प्रतिरोध होता है-
(A) शून्य
(B) बहुत कम
(C) बहुत अधिक
(D) अनन्त
Ans:- (A)
8. किसी बिन्दुवत स्त्रोत से परिमित दूरी पर तरंगाग्र होता है-
(A) गोलाकार
(B) बेलनाकार
(C) समतल
(D) वृत्ताकार
Ans:- (A)
9. पृथ्वी के चुंबकीय ध्रुव पर नमन कोण का मान होता है-
(A) 0०
(B) 45°
(C) 90०
(D) 180०
Ans:- (C)
10. जितने समय में किसी रेडियो ऐक्टिव पदार्थ की राशि अपने प्रारंभिक परिमाण से आधी हो जाती है, उसे कहते हैं-
(A) औसत आयु
(B) अर्ध-आयु
(C) आवर्त काल
(D) अपक्षय नियतांक
Ans:- (B)
11. स्थिर विभवांतर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता है, उत्पन्न ऊष्मा का मान होगा-
(A) आधा
(B) दुगुना
(C) चौगुना
(D) स्थिर रहता है
Ans:- (A)
12. सूर्य के प्रकाश का स्पेक्ट्रम होता है-
(A) सतत
(B) रैखिक स्पेक्ट्रम
(C) काली रेखा का स्पेक्ट्रम
(D) काली पट्टी का स्पेक्ट्रम
Ans:- (A)
13. कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड में लाल रंग का मान होता है---
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Ans:- (C)
14. 20 cm फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता डायोप्टर में होती है-
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 2
Ans:- (B)
15. कैथोड किरणें होती हैं-
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) फोटोन
Ans:- (A)
16. किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है-
(A) विद्युत शक्ति का
(B) विद्युत ऊर्जा का
(C) बल-आघूर्ण का
(D) विद्युत धारा का
Ans:- (B)
17. यौगिक सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाने से आवर्धन क्षमता-
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) नहीं बदलती है
(D) शून्य हो जाती है
Ans:- (A)
18. प्रकाश का वेग महत्तम होता है-
(A) हवा में
(B) शीशा में
(C) पानी में
(D) निर्वात् में
Ans:- (D)
19. ऐम्मीटर का प्रतिरोध होता है-
(A) कम
(B) बड़ा
(C) बहुत कम
(D) बहुत बड़ा
Ans:- (C)
20. लोहा होता है-
(A) अनुचुम्बकीय
(B) प्रतिचुम्बकीय
(C) लौह चुम्बकीय
(D) अचुम्बकीय
Ans:- (C)
21. अपचायी ट्रांसफॉर्मर में कौन-सी राशि घटती है?
(A) धारा
(B) वोल्टेज
(C) शक्ति
(D) आवृत्ति
Ans:- (B)
22. विद्युत चुम्बकीय तरंगों की प्रकृति होती है-
(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदैर्ध्य
(C) अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य दोनों
(D) यांत्रिक
Ans:- (A)
23. निम्नलिखित में कौन विद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है?
(A) प्रकाश तरंगें
(B) X-किरणें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) अवरक्त किरणें
Ans:- (C)
24. हीरा का अपवर्तनांक करीब होता है-
(A) 1
(B) 1.5
(C) 2.42
(D) 4.14
Ans:- (C)
25. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में होती है?
(A) लाइमन श्रेणी
(B) बामर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी
(D) ब्रैकेट श्रेणी
Ans:- (B)
26. निकट दृष्टिता दूर करने के लिए व्यवहार किया गया लेन्स होता है-
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) बेलनाकार
(D) समतल - उत्तल
Ans:- (A)
27. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट इकाई होती है-
(A) आवेश की
(B) विभवान्तर की
(C) धारा की
(D) ऊर्जा की
Ans:- (D)
28. प्रतिरोधों के समांतर क्रम में निम्नलिखित में कौन राशि समान रहती है?
(A) विभवांतर
(B) धारा
(C) विभवांतर और धारा दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
29. कार्बन प्रतिरोध के हरे रंग के कोड का मान है-
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Ans:- (C)
30. क्षीणता को मापने के लिए निम्नलिखित में कौन मात्रक सही है?
(A) डेसीबेल
(B) ओम
(C) ऐम्पियर
(D) वोल्ट
Ans:- (A)
31. दाता अपद्रव्य परमाणु की संयोजकता होती है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Ans:- (C)
32. प्रकाश वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है?
(A) दूरी
(B) समय
(C) ऊर्जा
(D) प्रकाश की तीव्रता
Ans:- (A)
33. एक सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिंब होता है-
(A) काल्पनिक और सीधा
(B) काल्पनिक और उल्टा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) वास्तविक और उल्टा
Ans:- (A)
34. उत्तल लेंस द्वारा निम्नलिखित में कौन-सा दृष्टि दोष दूर किया जाता है?
(A) निकट दृष्टिता
(B) दूर दृष्टिता
(C) जरा दूरदर्शिता
(D) अबिन्दुकता
Ans:- (B)
35. निम्नलिखित में किस भौतिक राशि का पुनर्वितरण प्रकाश का व्यतिकरण होता है?
(A) आवृत्ति
(B) तीव्रता
(C) तरंगदैर्ध्य
(D) चाल
Ans:- (B)
36. विद्युत का सबसे अच्छा चालक निम्नलिखित में कौन है?
(A) चाँदी
(B) ताँबा
(C) सोना
(D) जस्ता
Ans:- (A)
37. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है-
(A) 80
(B) 60
(C) 1
(D) 42.5
Ans:- (A)
38. विद्युत वाहक बल की इकाई है-
(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) बोल्ट
(D) न्यूटन प्रति एम्पीयर
Ans:- (C)
39. वोल्टामीटर मापता है-
(A) प्रतिरोध
(B) विभवान्तर
(C) धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
40. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण का मान होता है-
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 180°
Ans:- (B)
41. निर्वात की चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान होता है-
(A) 0.5 के बराबर
(B) अनन्त
(C) 1 के बराबर
(D) शून्य
Ans:- (D)
42. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक होता है:
(A) वेबर
(B) वाट
(C) टेसला
(D) जूल
Ans. (A)
43. विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति होती है :
(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदैर्ध्य
(C) (A) और (B) दोनों
(D) विद्युतीय
Ans. (A)
44. आदर्श ऐमीटर का प्रतिरोध होता है:
(A) अनन्त
(B) शून्य
(C) 100 ओम
(D) 50 ओम
Ans. (B)
45. निम्नलिखित में से कौन भौतिक राशि सदिश है?
(A) विद्युत फ्लक्स
(B) विद्युत विभव
(C) विद्युत स्थैतिज ऊर्जा
(D) विद्युत तीव्रता
Ans. (D)
46. निकेल है :
(A) अनुचुम्बकीय
(B) प्रतिचुम्बकीय
(C) लौह चुम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
47. चुम्बकीय याम्योत्तर एवं भौगोलिक याम्योत्तर के बीच का कोण कहलाता है :
(A) नमन कोण
(B) दिक्पात
(C) चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक
(D) आभासी नमनकोण
Ans. (B)
48. रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब होता है:
(A) वास्तविक एवं सीधा
(B) वास्तविक एवं उलटा
(C) काल्पनिक एवं सीधा
(D) काल्पनिक एवं उलटा
Ans. (B)
49. लेंज का नियम किसके संरक्षण के सिद्धांत का परिणाम है?
(A) धारा
(B) संवेग
(C) ऊर्जा
(D) आवेश
Ans. (C)
50. निम्नलिखित में कौन विद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है?
(A) प्रकाश तरंगें
(B) X-किरणें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) अवरक्त किरणें
Ans. (C)
51. एम्पियर-घंटा मात्रक होता है :
(A) शक्ति का
(B) आवेश का
(C) ऊर्जा का
(D) विभवान्तर का
Ans. (B)
52. विभवमापी से मुख्यत: क्या मापा जाता है?
(A) धारा
(B) प्रतिरोध
(C) विभवान्तर
(D) इनमें से सभी
Ans. (C)
53. जब किसी ऐमीटर को शंट किया जाता है, तब परिपथ का कुल प्रतिरोध :
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) स्थिर रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
54. एक ही तरंगदैर्घ्य के इलेक्ट्रॉन तथा फोटॉन की कौन-सी भौतिक राशि समान होगी?
(A) वेग
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) कोणीय संवेग
Ans. (C)
55. नीला रंग के लिए कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड होता है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Ans. (D)
56. p-प्रकार के अर्द्धचालकों के लिए अशुद्ध तत्त्व के रूप में प्रयोग किया जाता है :
(A) बोरॉन
(B) विस्मथ
(C) आर्सेनिक
(D) फॉस्फोरस
Ans. (A)
57. डायोड का उपयोग किया जाता है :
(A) प्रवर्धक की तरह
(B) दोलक की तरह
(C) मॉडुलेटर की तरह
(D) दिष्टकारी की तरह
Ans. (D)
58. दो विद्युत आवेशों के बीच लगनेवाले बल को नियंत्रित करनेवाले नियम कहा जाता है :
(A) एम्पीयर का नियम
(B) ओम का नियम
(C) फैराडे का नियम
(D) कूलॉम का नियम
Ans. (D)
59. अगर दो आवेशों के बीच की दूरी बढ़ाई जाती है, तो उनकी वैद्युत स्थैतिज ऊर्जा:
(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) घट सकती है या बढ़ सकती है
(D) समान रहती है
Ans. (A)
60. व्यतिकरण की घटना का कारण है :
(A) कलान्तर
(B) आयाम परिवर्तन
(C) वेग परिवर्तन
(D) तीव्रता परिवर्तन
Ans. (A)
61. ट्राजिस्टर के प्रवर्धन गुणांक की इकाई होती है :
(A) वोल्ट
(B) ऐम्पियर
(C) ओम
(D) कोई इकाई नहीं
Ans. (D)
62. वान डी ग्राफ जनित्र एक ऐसी विद्युत स्थैतिक युक्ति है, जिससे उत्पन्न होता है :
(A) केवल उच्च धारा
(B) केवल उच्च वोल्टेज
(C) उच्च धारा एवं उच्च वोल्टेज
(D) निम्न धारा एवं निम्न वोल्टेज
Ans. (B)
63. एक गोलीय दर्पण को पानी में डूबा दिया जाता है, इसकी फोकस दूरी-
(A) घट जायेगी
(B) बढ़ जायेगी
(C) समान रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
64. एक उच्चायी ट्रान्सफार्मर की द्वितीय कुण्डली में धारा का मान प्राथमिक कुण्डली की तुलना में होता है :
(A) बराबर
(B) कम
(C) अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
65. X-किरणें है :
(A) गतिमान इलेक्ट्रॉन
(B) गतिमान धनात्मक आयन
(C) गतिमान ऋणात्मक आयन
(D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
Ans. (D)
66. द्वितीयक तरंगिकाओं की अवधारणा किसके द्वारा दी गई थी ?
(A) फ्रेनेल
(B) मैक्सवेल
(C) हाइगेंस
(D) न्यूटन
Ans. (C)
67. फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव में प्रकाश विद्युत धारा स्वतंत्र है:
(A) आपतित प्रकाश में तीव्रता से
(B) उत्संजक पदार्थ की प्रकृति से
(C) आपतित प्रकाश की आवृत्ति से
(D) इनमे से कोई नही
Ans. (C)
68. दृश्य स्पेक्ट्रम के रंगों में किसका अधिक तरंगदैर्ध्य होता है ?
(A) लाल का
(B) पीला का
(C) नीला का
(D) बैंगनी का
Ans. (A)
69. किसी परमाणु का नाभिक बना होता है :
(A) प्रोटॉन से
(B) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन से
(C) अल्फा कण से
(D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
Ans. (D)
70. जब प्रकाश स्रोत और पर्दे के बीच की दूरी बढ़ा दिया जाए तो फ्रिज की चौड़ाई:
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
71. किसी भी प्रिज्म की वर्ण विक्षेपण क्षमता निर्भर करती है :
(A) आपतन कोण पर
(B) प्रिज्म के पदार्थ की प्रकृति पर
(C) प्रिज्म के अपवर्तन कोण पर
(D) प्रिन्म कोण पर
Ans. (B)
72. लेजर क्रिया के लिए आवश्यक है:
(A) उच्च ताप
(B) अर्द्धचालक
(C) उच्च दाब
(D) संख्या परिवर्तन
Ans. (D)
73. प्रकाश अनुप्रस्थ तरंग है, क्योंकि यह प्रदर्शित करता है।
(A) परावर्तन
(B) ध्रुवण
(C) व्यतिकरण
(D) विवर्तन
Ans. (B)
74. एक वृत्तीय धारावाही लूप की त्रिज्या दुगुनी तथा धारा आधी कर दी जाती है। इसका चुम्बकीय आघूर्ण हो जाएगा:
(A) आघा
(B) दुगुना
(C) चौगुना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
75. चालक के अंदर इलेक्ट्रॉन की गति होती है :
(A) समरूप
(B) त्वरित
(C) अपसरित
(D) अवमंदित
Ans. (C)
76. प्रति इकाई आवेश पर लगनेवाले बल को कहते हैं:
(A) विद्युत प्रवाह
(B) विद्युत विभव
(C) विद्युत क्षेत्र
(D) विद्युत स्पेस
Ans. (C)
77. एक उत्तल लेंस (n=1.5) को पानी (n=1.33) में डुबाया जाता है, तब यह व्यवहार करता है-
(A) उत्तल लेंस की तरह
(B) अपसारी लेंस की तरह
(C) प्रिज्म की तरह
(D) अवतल दर्पण की तरह
Ans:- (A)
78. पृथ्वी के किसी स्थान पर एक TV प्रेषण टावर की ऊँचाई 245 m है। जितनी अधिकतम दूरी तक इस टावर का प्रसारण पहुँचेगा, वह है-
(A) 245 m
(B) 245 km
(C) 56 km
(D) 112 m
Ans:- (C)
79. डायनेमो के कार्य का सिद्धान्त आधारित है-
(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) विद्युत-चुंबकीय प्रेरण पर
(C) प्रेरित चुंबकत्व पर
(D) प्रेरित विद्युत पर
Ans:- (B)
80. P-टाइप के अर्द्धचालक में मुख्य धारा वाहक होते हैं-
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) छिद्र
(C) फोटोन
(D) प्रोटॉन
Ans:- (B)
81. एक गर्म तार एम्मीटर मापता है-
(A) प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान
(B) प्रत्यावर्ती धारा का मूल-माध्य-वर्ग मान
(C) प्रत्यावर्ती धारा का तात्कालिक मान
(D) प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान
Ans:- (B)
82. कार्बन प्रतिरोध का रंग-कोड में पीला रंग का मान होता है-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans:- (D)
83. समांतर सतह वाली काँच की पट्टी की शक्ति होती है-
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) 100 cm
(D) 10 cm
Ans:- (B)
84. निम्नलिखित में कौन इंद्रधनुष के निर्माण का कारण होता है?
(A) प्रकीर्णन
(B) विवर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) अपवर्तन
Ans. (C)
85. किसी अर्द्धचालक का तापमान गुणांक का मान होता है :
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) अनन्त
Ans. (B)
86. विवर्तन-फ्रिंजों की चौड़ाई व्यतिकरण फ्रिंजों :
(A) के समान होती है
(B) के समान नहीं होती है
(C) जैसी होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
87. केवल धारिता युक्त प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में धारा एवं वोल्टता के बीच कलान्तर होता है :
(A) 0°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 45°
Ans. (B)
88. निम्नलिखित में से किस वैद्युत-चुंबकीय विकिरण का तरंगदैर्ध्य न्यूनतम है?
(A) पराबैंगनी
(B) एक्स-किरणें
(C) सूक्ष्म तरंगें
(D) गामा किरणें
Ans. (D)
89. विद्युत क्षेत्र रेखाओं से जानकारी प्राप्त होती है :
(A) क्षेत्र की शक्ति
(B) दिशा
(C) आवेश की प्रकृति
(D) इनमें से सभी
Ans. (D)
90. सौर ऊर्जा का स्रोत होता है-
(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) रासायनिक अभिक्रिया
(C) मूल कणों का विलोपन
(D) नाभिकीय संलयन
Ans:- (D)
0 Comments