1. भारतीय संस्कृति के प्रमुख उन्नायक 


1. निम्नलिखित में किसे 'पैरेट ऑफ इंडियाके नाम से जाना जाता है?

(a) कता मंगेशकर

(b) कालिदास

(c) अमीर खुसरो

(d) पंडित रविशंकर

Ans:- (c)


2. अमीर खुसरो का जन्म स्थान है-

(a) एटा

(b) कासगंज

(c) कन्नौज

(d) लखनऊ

Ans:- (a)


3. अमीर खुसरो किसके शिष्य थे?

(a) सैफुद्दीन महमूद

(b) निजामुद्दीन औलिया

(c) असदुल्ला बेग

(d) मुईनुद्दीन चिश्ती

Ans:- (b)


4. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था?

(a) मुहम्मद हसन

(b) मुहम्मद हुसैन

(c) मुहम्मद खुसरो

 (d) मुहम्मद खान

Ans:- (a)


5. अमीर खुसरो किस शासक के दरबारी कवि थे?

(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(b) जलाउद्दीन खिलजी

(c) कुतुबुद्दीन ऐबक

(d) हर्षवर्द्धन

Ans:- (b)


6. पैगम्बर मुहम्मद का जन्म कब हुआ था?

(a) 570 ई.

(b) 622 ई.

(c) 642 ई.

(d) 670 ई.

Ans:- (a)


7. गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था?

(a) 1449 .

(b) 1453 ई.

(c) 1469 ई.

(d) 1499 ई.

Ans:- (c)


8. चैतन्य ने शिक्षा दी-

(a) भक्ति की 

(b) ज्ञान की

(c) वैराग्य की

(d) सूफी मत की

Ans:- (a)


9. गुरु नानक का शिष्य 'लहना आगे चलकर किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?

(a) अमरदास 

(b) अंगद

(c) रामदास

(d) अर्जुन दास

Ans:- (b)


10. गुरु नानक का वास्तविक नाम था-

(a) अंगद

(b) लहना

(c) नानक

(d) नरेन्द्रनाय

Ans:- (c)


11. तानसेन का मूल नाम था-

(a) मकरचंद पाण्डे

(b) रामतनु पाण्डे

(c) लाला कलावंत

(d) बाज बहादुर

Ans:- (b)


12. गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम था-

(a) सिद्धार्थ

(b) नरेन्द्र

(c) देवदत्त

(d) विशालदत

Ans:- (a)


13. स्वामी विवेकानन्द का वास्तविक नाम था

(a) बटुकेश्वर दत्त 

(b) नरेन्द्रनाथ दत्त 

(c) कृष्ण दत्त

(d) सुरेन्द्रनाथ दत्त

Ans:- (b)


14 कनफ्यूसियस का वास्तविक चीनी नाम था-

(a) लाओ श्रु

(b) वू-वांग

(c) कुंग-फू

(d) मेंग-श्रु

Ans:- (c)


15. ‘दु:ख में सब सुमिरन करे, सुख में करे न कोय’ यह पंक्ति किसने कही है?

(a) मीराबाई

(b) सूरदास

(c) कबीरदास

(d) तुलसीदास

Ans:- (c)


16. किसने कहा था- राम और रहीम एक ही ईश्वर के दो अलग-अलग नाम है?

(a) गुरु नानक 

(b) कबीर दास

(c) विवेकानन्द

(d) महात्मा गाँधी

Ans:- (b)


17. ‘वेदों की और शरण लो’ इस आदर्श वाक्य को किसने प्रतिपादित किया था?

(a) स्वामी दयानंद सरस्वती

(b) नरेन्द्रनाथ दत्त

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) विष्णु शास्त्री

Ans:- (a)


18. महान् हिन्दू विधि निर्माता थे-

(a) कपिल

(b) कौटिल्य

(c) मनु

(d) वात्स्यायन

Ans:- (c)


19. भारत में सूफी सम्प्रदाय का संस्थापक किसे माना जाता है?

(a) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

(b) निजामुद्दीन औलिया

(c) मुईनुद्दीन चिश्ती

(d) नसीरुद्दीन महमूद

Ans:- (c)


20. 'त्यागराजकौन थे?

(a) राजनीतिज्ञ 

(b) वैज्ञानिक

(c) संगीतज्ञ

(d) नर्तक

Ans:- (c)


21. संगीत की दुनिया में 'सितार के जादूगरनाम से किसे जाना जाता है?

(a) त्यागराज 

(b) तानसेन 

(c) रहीम सेन

(d) पुरंदर दास

Ans:- (c)


22. उर्दू के मशहूर शायर मिर्जा गालिब का वास्तविक नाम था-

(a) मुश्ताक अली 

(b) असदुल्ला खां 

(c) सैफुल्ला खां 

(d) युसूफ खां

Ans:- (b)


23. सिक्खों के दसवें और अन्तिम गुरु गुरुगोविन्द सिंह की जन्मस्थली है-

(a) नांदेड़

(b) तलबंडी

(c) अमृतसर

(d) पटना साहिब

Ans:- (d)


24. इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर मुहम्मद का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) मदीना में 

(b) मक्का में

(c) बगदाद में

(d) तेहरान में

Ans:- (b)


25. बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध की जन्मस्थली है-

(a) लुम्बनी

(b) कुशीनगर

(c) राजगृह

(d) कपिलवस्तु

Ans:- (a)


26. आदि शंकराचार्य का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) काशी

(b) कलादी

(c) कांचीपुरम्

(d) मदुरै

Ans:- (b)


27. कौन-सा स्थान गीतम बुद्ध से सम्वद्ध नहीं है?

(a) सारनाथ 

(b) बोधगया 

(c) कुशीनगर 

(d) पावापुरी

Ans:- (d)


28. 'मगहर’ नामक स्थान किस महापुरुष से संबंधित है?

(a) कबीर

(b) बुद्ध

(c) महावीर

(d) गुरुनानक

Ans:- (a)


29. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) कुण्डग्राम 

(b) पाटलिपुत्र 

(c) मगध

(d) वैशाली

Ans:- (a)


30. महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहाँ हुआ था?

(a) लुम्बिनी

(b) बोधगया

(c) कुशीनगर

(d) कपिलवस्तु 

Ans:- (c)


31. गुरु गोविन्द सिंह की समाधि स्थित है-

(a) नाहन

(b) अमृतसर

(c) नांदेड़

(d) आनंदपुर साहिब

Ans:- (c)


32. महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई?

(a) कुण्डग्राम

(b) राजगीर

(c) पावापुरी

(d) कुशीनगर

Ans:- (c)


33. सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब कहाँ का मूल निवासी था?

(a) आगरा

(b) लखनऊ

(c) दिल्ली

(d) लाहौर

Ans:- (a)


34. किसकी समाधि होने के कारण नान्देड़ गुरुद्वारा सिख समुदाय के लिए पवित्र स्थल माना जाता है?

(a) गुरुनानक

(b) रामदास

(c) अर्जुन देव

(d) गोविन्द सिंह

Ans:- (d)


35. भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन थे?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) दयानंद सरस्वती

(c) राजा राममोहन राय

(d) श्रद्धानंद

Ans:- (c)


36. मल्लराज सस्तिपाल के महल में मृत्यु हुई थी-

(a) महात्मा बुद्ध की

(b) महावीर स्वामी की

(c) स्वामी विवेकानन्द की

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


37. सगीतज्ञ एवं ध्रुपद गायिकी तानसेन को ‘कण्ठाभरणवाणीविलासकी उपाधि किसने दी थी?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) बैरम खान 

(d) जहांगीर

Ans:- (b)


38. स्वामी विवेकानन्द की ‘विवेकानंदकी उपाधि किसने प्रदान की थी?

(a) महाराजा खेतड़ी ने

(b) महाराजा बड़ौदा ने

 (c) रामकृष्ण परमहंस ने

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


39. निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?

(a) दादू 

(b) कबीर

(c) रामानन्द

(d) तुलसीदास 

Ans:- (c)


40. किसने कहा था ‘दिल्ली अभी दूर है’?

(a) अमीर खुसरो

(b) निजामुद्दीन औलिया

(c) फिरोज तुगलक

(d) शेख सलीम चिश्ती

Ans:- (b)


41. सन्त कबीर किसके शिष्य थे?

(a) रामानुजाचार्य

(b) वल्लभाचार्य

(c) नरहरिदास

(d) रामानन्द

Ans:- (d)


42. संगीत सम्राट तानसेन के गुरु थे-

(a) रामदास

(b) हरिदास

(c) रामानन्द

(d) रामानुज

Ans:- (b)


43. सिक्ख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव का जन्म कहाँ हुआ था?

 (a) अमृतसर 

(b) आनंदपुर

(c) तरूबंडी

(d) पटना साहिब

Ans:- (c)


44. महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मचक्रप्रवर्तन किस स्थान पर दिया था?

(a) लुम्बिनी

(b) सारनाथ

(c) पाटलिपुत्र

(d) वैशाली

Ans:- (b)


45. ईसामसीह का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) बेरूत में

(b) बेथलहेम में 

(c) बेविलोन में

(d) एब्रे में

Ans:- (b)


46. गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?

(a) सारनाथ 

(b) कपिलवस्तु

(c) बोधगया

(d) कुशीनगर

Ans:- (c)


47. चैतन्य महाप्रभु का जन्म हुआ था-

(a) बनारस में

(b) तलवंडी में 

(c) मयूरभंज में

(d) नाडिया में

Ans:- (d)


48. बुद्ध के जीवन की किस घटना को 'महाभिनिष्क्रमणके रूप में जाना जाता है?

(a) उनका महापरिनिर्वाण

(b) उनका जन्म

(c) उनका गृहत्याग

(d) उनका प्रबोधन

Ans:- (c)


49. बंगाल में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक थे-

(a) चैतन्य

(b) रामानन्द

(c) नामदेव

(d) रामानुज

Ans:- (a)


50. शिकागो के प्रसिद्ध विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

(a) स्वामी श्रद्धानन्द ने

(b) स्वामी विवेकानन्द ने

(c) गोपाल कृष्ण गोखले ने

(d) बाल गंगाधर तिलक ने

Ans:- (b)


51. कवि संत कबीर दास का जन्म 15वीं शताब्दी के आस-पास ....... में हुआ था।

(a) आगरा

(b) अमृतसर 

(c) काशी

(d) सोमनाथ

Ans:- (c)


52. महावीर का जन्म किस राजघराने में हुआ था?

(a) शाक्य 

(b) क्षत्रिय

(c) लिच्छवी

(d) सातवाहन

Ans:- (b)


53. बुद्ध किस वंश से सम्बन्धित थे

(a) शात्रिका

(b) मौर्य

(c) शाक्य

(d) कुरु

Ans:- (c)


54. निम्नलिखित में से किसे ‘ठुमरी की रानी’ माना जाता था?

(a) गिरिजा देवी

(b) रूमी

(c) रतन मोहन शर्मा

(d) मिर्जा गालिब

Ans:- (a)


55. निम्नलिखित में से कौन पंडित रविशंकर के गुरु थे?

(a) बिस्मिल्लाह खान

(b) अली अकबर खान

(c) अमजद अली खान

(d) अलाउद्दीन खान

Ans:- (d)


56. पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?

(a) गुरु नानक

(b) गुरु तेग बहादुर

(c) गुरु हरगोविन्द

(d) गुरु गोविन्द सिंह

Ans:- (d)


57. सिख गुरु अर्जुन देव किसके शासनकाल में थे?

(a) हुमायूँ

(b) अकबर

(c) शाहजहाँ

(d) जहाँगीर

Ans:- (d)


58. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने ‘खालसा पंथ’ की स्थापना की थी

(a) गुरु गोविन्द सिंह 

(b) गुरु तेग बहादुर

(c) गुरु अर्जुन देव

(d) गुरु नानक

Ans:- (a)


59. राग 'मियाँ की मल्हारका रचयिता किसे माना जाता है

(a) तानसेन

(b) बैजू बावड़ा

(c) हरिदास

(d) अमीर खुसरो

Ans:- (a)


60. महावीर की माता कौन थी?

(a) यशोदा

(b) त्रिशाला

(c) जमेली

(d) महामाया

Ans:- (b)


61 ज्ञान प्राप्ति से पूर्व महावीर का नाम था-

(a) वर्द्धमान

(b) अंशुमान

(c) सुधाकर

(d) सोमदत्त

Ans:- (a)


62. निम्न में से कौन संत महाराष्ट्र से थे?

(a) व्यास

(b) त्यागराज

(c) तुकाराम

(d) मैत्रेयी

Ans:- (c)


63. निम्नलिखित में से किसने गुरु ग्रंथ साहिब को सिख धर्म का एक पवित्र ग्रंथ और सिखों के स्थायी गुरु का दर्जा घोषित किया?

(a) गुरु अर्जुन देव

(b) गुरु तेग बहादुर

(c) गुरु गोविन्द सिंह

(d) गुरु नानक देव

Ans:- (c)


64. भारत में 'सितार के उस्ताद’ के रूप में किसे जाना जाता है?

(a) महर्षि पतंजलि

(b) सितारा देवी

(c) पंडित रविशंकर

(d) उस्ताद बिस्मिल्लाह खान

Ans:- (c)


65. 'प्रार्थना समाजके संस्थापक थे

(a) आत्माराम पाण्डुरंग

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) एनी बेसेन्ट

(d) रास बिहारी घोष

Ans:- (a)


66. 'आर्य समाजके संस्थापक कौन थे?

(a) दयानंद सरस्वती

(b) राजा राममोहन राय

(c) स्वामी विवेकानंद

(d) एनी बेसेंट

Ans:- (a)


67. राजा राममोहन राय किसके संस्थापक थे?

(a) प्रार्थना समाज

(b) ब्रह्म समाज

(c) रामकृष्ण मिशन

(d) आर्य समाज

Ans:- (b)


68. 'रामकृष्ण मिशनकी स्थापना किसने की थी?

(a) स्वामी विवेकानंद

(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(c) दयानंद सरस्वती

(d) राजा राममोहन राय

Ans:- (a)


69. निम्नलिखित में से किसे हिन्दुस्तानी संगीत के कई राग और धुनें तैयार करने का श्रेय दिया जाता है?

(a) राजा मान सिंह

(b) राजा बीरबल

(c) तानसेन

(d) टोडरमल

Ans:- (c)