INTERESTING GK
|
46. छठ पूजा किस राज्य का प्रमुख त्योहार है?
(A) झारखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) असम
Ans:- (C)
47. बिल्ली की पूजा किस देश में की जाती है?
(A) भारत में
(B) इजिप्ट में
(C) अमेरिका में
(D) जापान में
Ans:- (B)
48. गेहूं का देश किसे कहा जाता है?
(A) जापान को
(B) दुबई को
(C) भारत को
(D) चीन को
Ans:- (D)
49. दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस
Ans:- (D)
50. भारत के किस राज्य में सर्दी के मौसम में वर्षा होती है?
(A) जम्मू कश्मीर में
(B) झारखंड में
(C) उड़ीसा में
(D) बिहार में
Ans:- (C)
51. विश्व का सबसे बड़ा लॉन्ग उत्पादक देश है
(A) जंजीबार
(B) नेपाल
(C) कनाडा
(D) इंडोनेशिया
Ans:- (A)
52. चाय की खेती पहली बार किस देश में की गई थी?
(A) जापान में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) नेपाल में
Ans:- (B)
53. दुनिया का पहला कार रेस कहां हुआ था?
(A) जापान में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) अमेरिका में
Ans:- (D)
54. पूरी दुनिया में सबसे अधिक कौन सी सब्जी खाई जाती है?
(A) भिंडी
(B) आलू
(C) लौकी
(D) करेला
Ans:- (B)
55. आलू की खेती सबसे अधिक किस देश में होती है
(A) भारत में
(B) इजिप्ट में
(C) अमेरिका में
(D) चीन में
Ans:- (D)
56. तरबूज का सबसे अधिक उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
(A) असम में
(B) झारखंड में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) बिहार में
Ans:- (C)
57. छोटा भारत किस देश को कहा जाता है?
(A) फिजी देश को
(B) नेपाल देश को
(C) श्रीलंका देश को
(D) निगर देश को
Ans:- (A)
58. भारत के किस राज्य में काजू सबसे सस्ता मिलता है?
(A) कर्नाटक
(B) बिहार में
(C) मध्यप्रदेश
(D) झारखंड
Ans:- (D)
59. बिजली के बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है?
(A) हीलियम
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) आर्गन
Ans:- (D)
60. चाय की खोज किस देश में हुई थी?
(A) चीन में
(B) भारत में
(C) जापान में
(D) इंग्लैंड में
Ans:- (A)
0 Comments