|
INDIAN ARMY GK
|
176. निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान को मैग्नाकार्टा कहा जाता है?
(A) मौलिक कर्त्तव्य
(B) मौलिक अधिकार
(C) निति निदेशक तत्व
(D) प्रस्तावना
Ans:- (B)
177. दूध से दही बनने के लिए कौन उत्तरदायी है?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) कीटाणु
(D) विषाणु
Ans:- (A)
178. वायुमण्डल में कार्बन डाइ-ऑक्साइड की कितनी मात्रा पाई जाती है?
(A) 0.03 %
(B) 0.05 %
(C) 0.08 %
(D) 0.5 %
Ans:- (A)
179. भारतीय सेना की पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) चंडीगढ़
(B) जयपुर
(C) अम्बाला
(D) पटियाला
Ans:- (A)
180. भारतीय सेना के वर्तमान सेनाध्यक्ष कौन हैं?
(A) आर. के. धोवन
(B) अरूप राहा
(C) बिपीन रावत
(D) दलबीर सिंह सुहाग
Ans:- (C)
181. निम्नलिखित में से अधिकतम विशिष्ट ऊष्मा किसकी है?
(A) कांच
(B) जल
(C) सीसा
(D) तांबा
Ans:- (B)
182. निम्न में से कौन सबसे मीठी शर्करा है?
(A) D-फ्रक्टोस
(B) ग्लूकोस
(C) सुक्रोस
(D) माल्टोस
Ans:- (A)
183. भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1905
(B) 1895
(C) 1900
(D) 1947
Ans:- (B)
184. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था?
(A) जमालि
(B) त्रिशला
(C) अणोज्मा
(D) यशोदा
Ans:- (A)
185. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर एवं प्रवर्तक कौन थे?
(A) महावीर
(B) सुधर्मन
(C) पाश्र्वनाथ
(D) ऋषभदेव
Ans:- (D)
186. महावीर स्वामी ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए थे?
(A) पालि
(B) मागधी
(C) प्राकृत
(D) संस्कृत
Ans:- (C)
187. भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) कोलकाता
(B) दीमापुर
(C) गंगटोक
(D) गुवाहाटी
Ans:- (A)
188. भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) ग्वालियर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) भोपाल
Ans:- (B)
189. सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित वर्तमान में कुल कितने न्यायाधीश हो सकते हैं?
(A) 25
(B) 27
(C) 30
(D) 31
Ans:- (D)
190. उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
Ans:- (B)
191. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Ans:- (A)
192. संसद के दो सन्नों के बीच अधिकतम कितने समय का अंतराल हो सकता है?
(A) 6 सप्ताह
(B) 6 माह
(C) 7 माह
(D) 7 सप्ताह
Ans:- (B)
193. वह युक्ति जिसके द्वारा ऊष्मा का यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरण किया जाता है?
(A) ऊष्मा जनित्र
(B) मोटर
(C) ऊष्मा इंजन
(D) डायनेमो
Ans:- (C)
194. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा पुरस्कार है?
(A) ग्रेमी पुरस्कार
(B) पुलित्जर पुरस्कार
(C) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
195. जापान की मुद्रा का क्या नाम है?
(A) डॉलर
(B) युआन
(C) येन
(D) रूबल
Ans:- (C)
196. तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच हुआ था?
(A) मोहम्मद गौरी-महाराणा प्रताप
(B) मोहम्मद गौरी-राणा सांगा
(C) मोहम्मद गौरी-पृथ्वी राज चौहान
(D) मोहम्मद गौरी-राणा रतन सिंह
Ans:- (C)
197. सूरजकुण्ड, मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) फरीदाबाद
(B) अमृतसर
(C) बीकानेर
(D) सोनपुर
Ans:- (A)
198. लिटमस को निष्कर्षित करते हैं?
(A) इमली से
(B) आम के पेड़ से
(C) लाइकेन से
(D) नीम से
Ans:- (C)
199. मौलिक कर्तव्यों को किस देश से ग्रहण किया गया है?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) सोवियत संघ
(D) फ़्रांस
Ans:- (C)
200. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया को भारतीय संविधान में किस देश से ग्रहण किया गया है?
(A) कनाडा
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) जापान
Ans:- (D)
0 Comments