|
INDIAN ARMY GK
|
151. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय है?
(A) 21
(B) 22
(C) 24
(D) 25
Ans:- (D)
152. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कितनी आयु के पश्चात अवकाश ग्रहण करते है?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 67 वर्ष
Ans:- (C)
153. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अवकाश ग्रहण करते हैं?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 61 वर्ष
Ans:- (B)
154. राज्यों में मुख्यमंत्री को शपथ कौन दिलाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उच्च न्यायालय का कोई न्यायाधीश
(C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्यपाल
Ans:- (D)
155. जजिया कर पहली बार ब्राह्मणों पर किसने लगाया था?
(A) मोहम्मद-बिन तुगलक
(B) औरंगजेब
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) बलबन
Ans:- (C)
156. वर्तमान में भारतीय सेना की कितनी कमान कार्यरत हैं?
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4
Ans:- (A)
157. भारतीय सेना की उत्तरी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) पठानकोट
(B) जम्मू
(C) श्रीनगर
(D) ऊधमपुर
Ans:- (D)
158. भारतीय सेना की दक्षिणी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) चेन्नई
(B) पुणे
(C) मुंबई
(D) मैसूर
Ans:- (B)
159. भारतीय सेना की ट्रेनिंग कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) हैदराबाद
(B) आगरा
(C) मथुरा
(D) शिमला
Ans:- (D)
160. भारतीय सेना की सबसे छोटी इकाई को क्या कहा जाता है?
(A) बटालियन
(B) सेक्शन
(C) प्लाटून
(D) कंपनी
Ans:- (B)
161. क्रायोजेनिक किस्से संबंधित विज्ञान है?
(A) क्रिस्टलों में वृद्धि
(B) उच्च तापमान
(C) निम्न तापमान
(D) घर्षण और टूट-फूट
Ans:- (C)
162. पूर्ण कृष्णिका का परावर्तन गुणांक होता है?
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) 1
(D) -1
Ans:- (B)
163. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा हेतु कोशिकीय ईंधन होता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A)
164. लक्षद्वीप की राजधानी कहाँ अवस्थित है?
(A) कावारती
(B) दमन
(C) पोर्टब्लेयर
(D) सिलवासा
Ans:- (A)
165. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
(A) कुशीनगर
(B) श्रावस्ती
(C) सारनाथ
(D) बोधगया
Ans:- (C)
166. भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है?
(A) कनाडा
(B) आयरलैण्ड
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) अमेरिका
Ans:- (D)
167. देश में सर्वाधिक लम्बी दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?
(A) विवेक एक्सप्रेस
(B) गतिमान एक्सप्रेस
(C) तेजस एक्सप्रेस
(D) दुरन्तो एक्सप्रेस
Ans:- (A)
168. कानपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(A) गोमती
(B) हिण्डन
(C) कर्मनाशा
(D) गंगा
Ans:- (D)
169. राष्ट्रीय खेल दिवस अगस्त को किसके जन्मदिवस पर मानाया जाता है?
(A) सी के नायडू
(B) आशुतोष मुखर्जी
(C) जयपाल सिंह
(D) मेजर ध्यानचंद
Ans:- (D)
170. निष्क्रिय गैसों का वर्ग है?
(A) 1
(B) 7
(C) 18
(D) 2
Ans:- (C)
171. ओजोन परत किसे पृथ्वी पर आने से रोकती है?
(A) पराबैंगनी किरणे
(B) गामा किरणें
(C) एक्स किरणें
(D) अवरक्त किरणें
Ans:- (D)
172. चन्द्रग्हरण किस तिथि को लगता है?
(A) अमावस्या को
(B) पूर्णिमा को
(C) पंचमी को
(D) अष्टमी को
Ans:- (B)
173. मान बुकर पुरस्कार संबंधित है?
(A) साहित्य
(B) प्रशिक्षण
(C) खेल
(D) उपयुक्त सभी
Ans:- (A)
174. साँची का स्तूप किसने बनवाया था?
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) कनिष्क
Ans:- (A)
175. निम्न में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ द्वारा रचित है?
(A) गीतांजलि
(B) चित्रा
(C) पोस्ट ऑफिस
(D) ये सभी
Ans:- (D)
0 Comments