INDIAN ARMY GK


126. निम्न में से किस थान के उत्खनन में तांबे की मुहरें प्राप्त हुई थी?

(A) लोथल

(B) हड़प्पा

(C) कालीबंगा

(D) राखीगढ़ी

Ans:- (B)


127. हड़प्पाकालीन स्थल लोथन किस नदी के किनारे स्थित था?

(A) सिंधु

(B) रावी

(C) भोगवां

(D) घग्घर

Ans:- (C)


128. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) एम जी रानाडे

(C) सुरेंद्र नाथ बनर्जी

(D) वोमेश चंद्र बनर्जी

Ans:- (D)


129. ऑस्कर अवार्ड्स का संबंध किस क्षेत्र से है?

(A) संगीत

(B) विज्ञान

(C) पत्रकारिता

(D) फिल्म

Ans:- (D)


130. निम्न में से किसकी खेती हड़प्पावासी करते थे?

(A) गेहूं

(B) कपास

(C) जौ

(D) ये सभी

Ans:- (D)


131. बिना दुर्ग का एकमात्र सिंधु नगर कौन-सा था?

(A) कालीबंगा

(B) चन्हूदड़ो

(C) मोहनजोदड़ों

(D) हड़प्पा

Ans:- (A)


132. निम्न में से कौन-सा वेद कर्मकाण्ड प्रधान है?

(A) सामवेद

(B) यजुर्वेद

(C) अर्थर्ववेद

(D) ऋग्वेद

Ans:- (B)


133. इटली की राजधानी कहाँ है?

(A) पेरिस

(B) ब्राजीलिया

(C) एम्सटर्डम

(D) रोम

Ans:- (D)


134. फ़्रांस की मुद्रा का नाम क्या है?

(A) यूरो

(B) येन

(C) रुपया

(D) पौण्ड

Ans:- (A)


135. जापान की मुद्रा का क्या नाम है?

(A) डॉलर

(B) युआन

(C) येन

(D) रूबल

Ans:- (C)


136. इराक की मुद्रा क्या है?

(A) रियाल

(B) क्रोन

(C) रूबल

(D) दिनार

Ans:- (D)


137. डेनमार्क की राजधानी कहाँ अवस्थित है?

(A) क्रसेल्स

(B) ब्यूनस आयर्स

(C) एम्सटर्डम

(D) कोपेनहेगन

Ans:- (D)


138. आनंद बाजार पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?

(A) कटक

(B) मेरठ

(C) इलाहाबाद

(D) कोलकाता

Ans:- (D)


139. सर्च लाइट समाचार-पत्र किस भाषा में प्रकाशित किया जाता है?

(A) अंग्रेजी

(B) हिंदी

(C) बंगाली

(D) उर्दू

Ans:- (A)


140. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) रोम

(B) वियना

(C) न्यूयॉर्क

(D) जेनेवा

Ans:- (D)


141. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) मनीला

(B) वियना

(C) ढाका

(D) ब्रुसेल्स

Ans:- (A)


142. SDR का पूरा रूप क्या है?

(A) स्पेसिफिक डॉलर राइट्स

(B) स्पेशल डॉलर राइट्स

(C) स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स

(D) स्टेट ड्रॉइंग राइट्स

Ans:- (C)


143. हिंदुस्तान समाचार एजेंसी का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) नोएडा

(B) भोपाल

(C) नई दिल्ली

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (A)


144. हैदराबाद किस नदी के किनारे अवस्थित है?

(A) मुसी

(B) गोमती

(C) महानदी

(D) नर्मदा

Ans:- (A)


145. श्रीनगर किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) रावी

(B) सतलज

(C) झेलम

(D) चेनाब

Ans:- (C)


146. निम्न में से कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?

(A) कानपुर

(B) पटना

(C) भागलपुर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


147. निम्न में से कौन टैंकरोधी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र है?

(A) पृथ्वी

(B) आकाश

(C) त्रिशूल

(D) नाग

Ans:- (D)


148. निम्न में से देश में निर्मित पहली परमाणु पनडुब्बी कौन-सी है?

(A) आईएनएस अरिहंत

(B) आईएनएस विराट

(C) आईएनएस विभूति

(D) आईएनएस प्रबल

Ans:- (A)


149. निम्न में से कौन राडार है, जो खोजने व नियंत्रण रखने में सहायक होते हैं?

(A) इंद्र-२

(B) शांत

(C) राजेंद्र

(D) ये सभी

Ans:- (D)


150. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का गठन कब हुआ?

(A) वर्ष 1945 में

(B) वर्ष 1939 में

(C) वर्ष 1972 में

(D) वर्ष 1965 में

Ans:- (B)