|
INDIAN ARMY GK
|
101. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 जनवरी
(B) 15 फरवरी
(C) 25 फरवरी
(D) 25 जनवरी
Ans:- (D)
102. मैग्सेसे अवार्ड पाने वाला प्रथम भारतीय कौन थे?
(A) डॉ. हरगोविन्द खुराना
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) आचार्य विनोबा भावे
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
103. राजीव गांधी की समाधि किस नाम से जानी जाती है?
(A) महाप्रयाणा घाट
(B) राजघाट
(C) वीर भूमि
(D) अभय घाट
Ans:- (C)
104. निम्न में से कौन-सा एक संघशासित प्रदेश दिल्ली का राजकीय पशु है?
(A) नील गाय
(B) जंगली भैंसा
(C) रेड पाण्डा
(D) गिलहरी
Ans:- (A)
105. ऊंट किस भारतीय राज्य का राजकीय पशु है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
Ans:- (C)
106. थल सेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) पुणे
(B) कोलकाता
(C) लखनऊ
(D) नई दिल्ली
Ans:- (D)
107. वायु सेना के शीर्ष पदाधिकारी को क्या कहते हैं?
(A) जनरल
(B) एडमिरल
(C) एयर कॉमोडोर
(D) एयर चीफ मार्शल
Ans:- (D)
108. भारतीय थल सेना के उत्तरी कमान का मुख्यालय कहाँ है?
(A) कोलकाता
(B) उधमपुर
(C) लखनऊ
(D) शिमला
Ans:- (B)
109. आर्मी स्कूल ऑफ़ फिजिकल ट्रेनिंग संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(A) आगरा
(B) देहरादून
(C) नई दिल्ली
(D) पुणे
Ans:- (D)
110. केंद्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल का गठन कब हुआ था?
(A) 1965 में
(B) 1963 में
(C) 1969 में
(D) 1978 में
Ans:- (C)
111. अग्नि V मिसाइल की मास्क क्षमता कितनी किमी है?
(A) 3000 किमी
(B) 4000 किमी
(C) 5000 किमी
(D) 6000 किमी
Ans:- (C)
112. आईएनएस विराट पंडुब्बी को हर्मिज के रूप में किस वर्ष भारतीय नौ सेना शामिल किया गया?
(A) मई 1987
(B) सितंबर, 1995
(C) अगस्त, 1992
(D) जून, 1990
Ans:- (A)
113. रोहिणी क्या है?
(A) राडार
(B) मानवरहित यान
(C) पनडुब्बी
(D) अंतरिक्ष मिशन
Ans:- (A)
114. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 24 अक्टूबर, 1945
(B) 24 अक्टूबर 1950
(C) 20 अक्टूबर 1940
(D) 30 अक्टूबर, 1950
Ans:- (A)
115. विश्व मौसम विभाग संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जेनेवा
(B) मॉण्ट्रियल
(C) हेग
(D) रोम
Ans:- (A)
116. पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन की स्थापना कब हुई थी?
(A) वर्ष 1949
(B) वर्ष 1960
(C) वर्ष 1967
(D) वर्ष 1991
Ans:- (A)
117. GDP का पूरा रूप क्या है?
(A) जनरल ड्यूटी प्रोग्राम
(B) गोल्डन ड्यूल प्रोग्राम
(C) ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट
(D) ग्राम डोमेस्टिक पॉलिसी
Ans:- (C)
118. FTZ का पूरा रूप क्या है?
(A) फ्री ट्रेड ज्वॉइंट
(B) फ्री ट्रेड जोन
(C) फ्री ट्रेड जिला
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
119. प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया की स्थापना कब हुई?
(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1947
(C) वर्ष 1949
(D) वर्ष 1950
Ans:- (B)
120. कोलकाता किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(A) दामोदर
(B) गोमती
(C) हुगली
(D) गंगा
Ans:- (C)
121. कानपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(A) गंगा
(B) गोमती
(C) हिण्डन
(D) कर्मनाशा
Ans:- (A)
122. जकार्ता किस देश की राजधानी है?
(A) मलेशिया
(B) भूटान
(C) इंडोनेशिया
(D) बांग्लादेश
Ans:- (C)
123. रिंगिट किस देश की मुद्रा है?
(A) मलेशिया
(B) फिलीपींस
(C) पाकिस्तान
(D) इण्डोनेशिया
Ans:- (A)
124. कनाडा की राजधानी कहाँ है?
(A) ओटावा
(B) बोगोटा
(C) वेलिंग्टन
(D) कैनबरा
Ans:- (A)
125. लक्षद्वीप की राजधानी कहाँ अवस्थित है?
(A) कावारती
(B) दमन
(C) पोर्टब्लेयर
(D) सिलवासा
Ans:- (A)
0 Comments