|
INDIAN ARMY GK
|
76. संविधान संशोधन की प्रणाली किस देश से प्रेरित है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans:- (A)
77. भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(A) कनाडा
(B) ब्रिटेन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान
Ans:- (B)
78. संविधान की कुंजी किसे कहा जाता है?
(A) प्रस्तावना को
(B) संवैधानिक उपचारों को
(C) मौलिक अधिकारों को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A)
79. भारतीय संविधान में किस किस प्रकार की नागरिकता का प्रावधान है?
(A) एकल
(B) दोहरी
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
80. निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान को मैग्नाकार्टा कहा जाता है?
(A) मौलिक अधिकार
(B) मौलिक कर्त्तव्य
(C) नीति निदेशक तत्व
(D) प्रस्तावना
Ans:- (A)
81. वर्तमान में मौलिक अधिकारों की संख्या कितनी है?
(A) 7
(B) 6
(C) 10
(D) 11
Ans:- (B)
82. भारतीय संविधान में किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है?
(A) भाग - 1
(B) भाग - 3
(C) भाग - 4
(D) भाग - 5
Ans:- (B)
83. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति
Ans:- (D)
84. राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का आधार क्या है?
(A) युद्ध
(B) बाह्य आक्रमण
(C) सशस्त्र विद्रोह
(D) ये सभी
Ans:- (D)
85. निम्नलिखित में कौन-सा भारतीय संसद का अंग है?
(A) राज्यसभा
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा
(D) ये सभी
Ans:- (D)
86. भारत में सर्वाधिक समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री हैं?
(A) जवांहरलाल नेहरू
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) मनमोहन सिंह
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
Ans:- (A)
87. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को नियुक्त कर सकता है?
(A) 6 सदस्य
(B) 8 सदस्य
(C) 10 सदस्य
(D) 12 सदस्य
Ans:- (D)
88. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है?
(A) मोमबत्ती
(B) कोयला
(C) विद्युत सेल
(D) विद्युत हीटर
Ans:- (C)
89. भारत रत्न के अलंकरण में कौन-सी आकृति निर्मित होती है?
(A) चन्द्रमा की आकृति
(B) पृथ्वी की आकृति
(C) सूर्य की आकृति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
90. पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
(A) मधुबाला
(B) स्मिता पाटिल
(C) नरगिस दत्त
(D) मीना कुमारी
Ans:- (C)
91. भारत के दो सर्वोच्च वीरता पुरस्कार हैं?
(A) महावीर चक्र व् अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र व अशोक चक्र
(C) परमवीर चक्र व महावीर चक्र
(D) परमवीर चक्र व वीर चक्र
Ans:- (B)
92. शक्ति स्थल का संबंध किससे है?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद
Ans:- (A)
93. निम्न में से कौन-सी पुस्तक मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा लिखी गई है?
(A) गोदान
(B) रंगभूमि
(C) गबन
(D) ये सभी
Ans:- (D)
94. जगजीवन राम की समाधि स्थल है?
(A) अभय घाट
(B) समता स्थल
(C) महाप्रयाण घाट
(D) वीर भूमि
Ans:- (B)
95. महिलाओं को मताधिकार देने वाला विश्व का प्रथम देश कौन-सा हैं?
(A) न्यूजीलैण्ड
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) चीन
Ans:- (A)
96. कागज का आविष्कार करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन-सा है?
(A) जर्मनी
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) फ़्रांस
Ans:- (C)
97. सर्वप्रथम यह बात किसने कही कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं?
(A) क्लाडियस टॉलमी
(B) निकोलस कोपरनिकस
(C) जोहानेस कैप्लर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
98. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे?
(A) वेंकर गिरी
(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) जाकिर हुसैन
(D) गोपालस्वरूप पाठक
Ans:- (B)
99. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) लॉर्ड माउंबेटन
(B) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) सी राजगोपालचारी
Ans:- (A)
100. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. बी आर अम्बेडकर
(C) डॉ. एस राधाकृष्णन
(D) डॉ. विधानचन्द राय
Ans:- (C)
0 Comments