INDIAN ARMY GK


51. भारतीय संविधान सभा का गठन कब हुआ था?

(A) वर्ष 1945 में

(B) वर्ष 1946 में

(C) वर्ष 1947 में

(D) वर्ष 1948 में

Ans:- (B)


52. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष थे?

(A) सरदार वल्ल्भभाई पटेल

(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(D) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

Ans:- (C)


53. निम्न में कौन प्रांतीय संविधान सभा के अध्यक्ष थे?

(A) जे. बी. कृपलानी

(B) सरदार वल्ल्भभाई पटेल

(C) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

(D) एच. सी. मुखर्जी

Ans:- (B)


54. निम्न में से कौन-सा असोम की राजधानी है?

(A) ईटानगर

(B) दिसपुर

(C) इम्फाल

(D) आइजोल

Ans:- (B)


55. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं?

(A) 6

(B) 7

(C) 10

(D) 12

Ans:- (D)


56. अपसौर की स्थिति किस दिन होती है?

(A) 10 जनवरी

(B) 4 जुलाई

(C) 20 अप्रैल

(D) 15 मार्च

Ans:- (B)


57. खेड़ा सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?

(A) महात्मा गाँधी

(B) वल्लभभाई पटेल

(C) स्वामी सहजानंद

(D) भवन सिंह

Ans:- (A)


58. निम्न में से कौन अवध किसान सभा से संबद्ध थे?

(A) कम्पाराम

(B) गौर शंकर मिश्र

(C) मदनमोहन मालवीय

(D) बाबा रामचंद्र

Ans:- (D)


59. निम्न में से कौन-से खगोलीय पिण्ड सौरमण्डल में शामिल होते हैं?

(A) सूर्य

(B) उल्का पिण्ड

(C) क्षुद्र ग्रह

(D) ये सभी

Ans:- (D)


60. सौरमण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है?

(A) गैनीमीड

(B) टाइटन

(C) चन्द्रमा

(D) डिमोस

Ans:- (A)


61. निम्न में से किसके जन्म दिवस को क्रिसमस के रूप मनाया जाता है?

(A) हजरत मुहम्मद

(B) जरथ्रुस्ट

(C) ईसा मसीह

(D) गुरुनानक देव

Ans:- (C)


62. लाखबख्श की उपाधि किसे दी गई थी?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) मोहम्मद गौरी

(C) इल्तुतमिश

(D) बलबन

Ans:- (A)


63. इक्ता प्रणाली पहली बार लागू की गई थी?

(A) ऐबक द्वारा

(B) इल्तुतमिश द्वारा

(C) अकबर द्वारा

(D) बलबन द्वारा

Ans:- (B)


64. निम्न में से किस शासक ने सबसे पहले सोने के सिक्के जारी किए थे?

(A) हिन्द यवन

(B) शक

(C) कनिष्क

(D) हर्ष

Ans:- (A)


65. मौर्य वंश के बाद किस शासक वंश का उदय हुआ?

(A) कण्व वंश

(B) शुंग वंश

(C) शक वंश

(D) सातवाहन वंश

Ans:- (B)


66. खानवा का युद्ध में बाबर ने किसके साथ लड़ा था?

(A) महमूद लोदी

(B) मेदिनीराय

(C) राणा सांगा

(D) इब्राहिम लोदी

Ans:- (C)


67. कन्नौज का युद्ध कब लड़ा गया?

(A) 1526 ई.

(B) 1540 ई.

(C) 1556 ई.

(D) 1576 ई.

Ans:- (B)


68. निम्नलिखित में से किस क्रांति में स्वतंत्रता बंधुत्व तथा समानता का नारा दिया गया?

(A) फ़्रांस की क्रांति

(B) अमेरिका की क्रांति

(C) रूस की क्रांति

(D) ये सभी

Ans:- (A)


69. निम्न में से कौन सैयद वंश के शासक थे?

(A) मुबारक शाह

(B) खिज्र खां

(C) मोहम्मद शाह

(D) ये सभी

Ans:- (B)


70. पाटलिपुत्र की स्थापना किस शासक ने की थी?

(A) अजातशत्रु

(B) अशोक

(C) महापदमन्द

(D) उदयिन

Ans:- (D)


71. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था?

(A) विनायक सावरकर

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सुभाषचंद्र बोस

(D) भगत सिंह

Ans:- (C)


72. ओणम त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?

(A) पंजाब

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (C)


73. प्रथम विश्व युद्ध में अमेरिका किस वर्ष शामिल हुआ?

(A) वर्ष 1916

(B) वर्ष 1917

(C) वर्ष 1918

(D) वर्ष 1915

Ans:- (D)


74. महात्मा बुद्ध को किस स्थान पर महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ था?

(A) सारनाथ

(B) बोधगया

(C) वैशाली

(D) कुशीनगर

Ans:- (D)


75. जैन धर्म की पहली संगीति कहाँ हुई थी?

(A) वल्लभी

(B) पाटलिपुत्र

(C) पावापुरी

(D) बोधगया

Ans:- (B)