|
INDIAN ARMY GK
|
26. पानीपत का तीसरा व अंतिम युद्ध कब हुआ?
(A) 1761 ई.
(B) 1771 ई.
(C) 1756 ई.
(D) 1556 ई.
Ans:- (A)
27. सिख धर्म में कुल कितने गुरु हुए?
(A) आठ
(B) दस
(C) ग्यारह
(D) सात
Ans:- (B)
28. शिवजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?
(A) कलानौर
(B) रायगढ़
(C) आगरा
(D) रायचूर
Ans:- (B)
29. किस मुग़ल शासक को जिन्दा पीर कहा जाता है?
(A) जहांगीर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहां
Ans:- (C)
30. मोती मस्जिद निर्माण किस शासक ने कराया था?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) जहांगीर
(D) हुमायूँ
Ans:- (B)
31. कुम्भ का आयोजन निम्न से कहाँ किया जाता है?
(A) हरिद्वार
(B) उज्जैन
(C) नासिक
(D) ये सभी
Ans:- (D)
32. पृथ्वी के सबसे निकटम तारा कौन-सा है?
(A) सेण्टारस
(B) सूर्य
(C) मंगल
(D) शनि
Ans:- (B)
33. निम्न में से किस ग्रह को नीला ग्रह के नाम से जाना जाता है?
(A) शुक्र
(B) पृथ्वी
(C) बुध
(D) मंगल
Ans:- (B)
34. निम्न में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर स्थित है?
(A) अरुण
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) वरुण
Ans:- (D)
35. आकार के अनुसार सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?
(A) बुध
(B) यूरेनस
(C) पृथ्वी
(D) मंगल
Ans:- (A)
36. मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस कब मनाया गया?
(A) 16 अगस्त 1946
(B) 15 अगस्त 1946
(C) 14 अगस्त 1946
(D) 17 अगस्त 1946
Ans:- (A)
37. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ था?
(A) वर्ष 1925 में
(B) वर्ष 1930 में
(C) वर्ष 1936 में
(D) वर्ष 1940 में
Ans:- (C)
38. भारत ने अपना पहला उपग्रह अंतरिक्ष में किस देश की सहायता से भेजा था?
(A) अमेरिका
(B) फ़्रांस
(C) रूस
(D) चीन
Ans:- (C)
39. भारत का पहला उपग्रह कौन-सा है?
(A) आर्यभट्ट
(B) मैटसेट
(C) रोहिणी
(D) भास्कर-I
Ans:- (A)
40. पूना पैक्ट समझौता का संबंध था?
(A) दलित वर्ग से
(B) ईसाई वर्ग से
(C) सिख वर्ग से
(D) मुस्लिम वर्ग से
Ans:- (A)
41. टिहरी बांध परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(A) चंबल
(B) कोयला
(C) बेतवा
(D) भागीरथी
Ans:- (D)
42. श्वेत क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) दुग्ध उत्पादन
(B) मांस उत्पादन
(C) तिलहन
(D) उर्वरक
Ans:- (A)
43. हीराकुड बांध परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(A) महानदी
(B) बेतवा
(C) चंबल
(D) कृष्णा
Ans:- (A)
44. शासन की संसदीय प्रणाली किस देश से ली गई है?
(A) यू एस. ए से
(B) ब्रिटेन से
(C) रूस से
(D) कनाडा से
Ans:- (B)
45. भारत संविधान में आपात उपलब्ध का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
Ans:- (B)
46. दल-बदल संबंधी प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में वर्णित हैं?
(A) आठवीं अनुसूची
(B) दसवीं अनुसूची
(C) ग्यारहवीं अनुसूची
(D) बारहवीं अनुसूची
Ans:- (B)
47. संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची निम्न में किससे संबंधी है?
(A) मान्यता प्राप्त भाषाएं
(B) नगरपालिका
(C) पंचायती राज
(D) शपथ
Ans:- (C)
48. संविधान की किस अनुसूची में तीन सूचियों का वर्णन है?
(A) पांचवी अनुसूची
(B) छठी अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) नौवीं अनुसूची
Ans:- (C)
49. संविधान की किस अनुसूची में 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है?
(A) सातवीं अनुसूची
(B) आठवीं अनुसूची
(C) नौवीं अनुसूची
(D) दसवीं अनुसूची
Ans:- (B)
50. भारतीय संविधान में समवर्ती सूचि की प्रेरणा कहाँ से ली गई है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) स्विट्जरलैंड
(D) पूर्व सोवियत संघ
Ans:- (A)
0 Comments