|
INDIAN ARMY GK
|
1. चीनी क्रांति का नायक कौन था?
(A) च्यांग काई शेक
(B) सुनयात सेन
(C) युआन शोह काई
(D) माओत्से तुंग
Ans:- (B)
2. यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है?
(A) प्रशा
(B) जर्मनी
(C) तुर्की
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
3. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने एक राष्ट्र एक नेता का नारा दिया था?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) लुई सोलहवें
(D) लेनिन
Ans:- (A)
4. निम्न में से एक कौन-सा देश मित्र राष्ट्रों में शामिल था?
(A) इंग्लैण्ड
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) ये सभी
Ans:- (D)
5. जर्मनी के एकीकरण हेतु बिस्मार्क ने किस नीति का अनुसरण किया?
(A) लौह एवं रक्त की नीति
(B) समझौता की नीति
(C) शान्ति की नीति
(D) सद्भाव की नीति
Ans:- (A)
6. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
(A) बोधगया
(B) कुशीनगर
(C) श्रावस्ती
(D) सारनाथ
Ans:- (D)
7. बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) लुम्बिनी
(B) श्रावस्ती
(C) कुशीनगर
(D) सारनाथ
Ans:- (A)
8. रांची का स्तूप किसने बनवाया था?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) समुद्रगुप्त
Ans:- (B)
9. हड़प्पा नगर की खोज किसने की थी?
(A) रवीन्द्र सिंह बिष्ट
(B) दायाराम साहनी
(C) ए. जी. मजूमदार
(D) ध्रुवे
Ans:- (B)
10. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा किसका नारा था?
(A) श्यामलाल गुप्ता पार्षद
(B) सुभाषचंद्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) सावरकर
Ans:- (B)
11. यूरोप में धर्म सुधार आंदोलन की शुरुआत किसके प्रयासों से हुई?
(A) मुसोलिनी
(B) कार्ल मार्क्स
(C) हिटलर
(D) मार्टिन लूथर
Ans:- (D)
12. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया?
(A) भगत सिंह
(B) हसरत मोहानी
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) मोहम्मद इकबाल
Ans:- (A)
13. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने किस शहर पर परमाणु बम गिराया था?
(A) नागासाकी
(B) हिरोशिमा
(C) A और B दोनों
(D) होन्शू
Ans:- (C)
14. जर्मनी का एकीकरण किस युद्ध के पश्चात हुआ?
(A) प्रशा-इटली युद्ध
(B) प्रशा-फ़्रांस युद्ध
(C) जर्मनी इटली युद्ध
(D) जर्मनी-फ़्रांस युद्ध
Ans:- (B)
15. विश्व में आर्थिक महामंदी की घटना कब उत्पन्न हुई?
(A) वर्ष 1929-30
(B) वर्ष 1930-31
(C) वर्ष 1931-32
(D) वर्ष 1932-33
Ans:- (A)
16. हर्यंक वंश का संस्थापक कौन था?
(A) बिम्बसार
(B) शिशुनाग
(C) धनानंद
(D) उदयिन
Ans:- (A)
17. निम्न में से कौन सिकंदर का समकालीन था?
(A) महापदमन्द
(B) अजातशत्रु
(C) उदयिन
(D) धनानन्द
Ans:- (D)
18. अशोक ने किस बौद्ध संत से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया?
(A) उपगुप्त
(B) विष्णुगुप्त
(C) बृहद्रथ
(D) ब्रह्मगुप्त
Ans:- (A)
19. कनिष्क ने किस वर्ष शक संवत की शुरुआत की थी?
(A) 72 ई.
(B) 75 ई.
(C) 78 ई.
(D) 105 ई.
Ans:- (C)
20. मुहम्मद-बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण कब किया था?
(A) 712 ई.
(B) 825 ई.
(C) 1025 ई.
(D) 1027 ई.
Ans:- (A)
21. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) बहलोल लोदी
(C) सिकंदर लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
22. प्रसिद्ध फ़ारसी पर्व नौराज किसने प्रारम्भ किया था?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोज तुगलक
(D) मोहम्मद तुगलक
Ans:- (A)
23. ईरान के सम्राट नादिरशाह ने दिल्ली पर आक्रमण कब किया?
(A) 1739 ई.
(B) 1740 ई.
(C) 1839 ई.
(D) 1840 ई.
Ans:- (A)
24. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ?
(A) 1526 ई.
(B) 1557 ई.
(C) 1556 ई.
(D) 1761 ई.
Ans:- (A)
25. पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ?
(A) 1526 ई.
(B) 1556 ई.
(C) 1761 ई.
(D) 1576 ई.
Ans:- (B)
0 Comments