RAIL GK


61. सर्वप्रथम वातानुकूलित रेल किन दो शहरों की बिच चली थी?

(A) मुंबई से कोलकत्ता

(B) मुंबई से बड़ोदा

(C) मुंबई से हैदराबाद

(D) मुंबई से दिल्ली

Ans:- (B) 


62. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है?

(A) नगालैंड

(B) मेघालय

(C) मिजोरम

(D) मणिपुर

Ans:- (B) 


63. रेलवे के लिए व्हील्स और एक्सेल का उत्पादन किया जाता है?

(A) बंगलुर

(B) देहरादून

(C) भोपाल

(D) रांची

Ans:- (A) 


64. निम्न मे से विद्युत इंजीने कहा निर्माण किये जाते है?

(A) लोकोमोटिव वर्क्स चितरंजन

(B) लोकोमोटिव वर्क्स जमशेदपुर

(C) लोकोमोटिव वर्क्स पटियाला

(D) लोकोमोटिव वर्क्स वारणसी

Ans:- (A) 


65. सर्वप्रथम तत्काल सेवा कबसे सुरु हुई?

(A) 21 अक्टूबर 1997

(B) 20 दिसंबर 1997

(C) 25 नवंबर 1997

(D) 22 जनवरी 1997

Ans:- (B) 


66. नैरो गेज की लम्बाई है?

(A) 1 मीटर

(B) 0 .610 मीटर

(C) 2 .031 मीटर

(D) 0 .762 मीटर

Ans:- (B) 


67. भारतीय रेलवे का 'राष्ट्रिय रेल संग्रालय ' स्थित है?

(A) भोपाल

(B) नई दिल्ली

(C) इंदौर

(D) चेन्नई

Ans:- (B) 


68. मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशो के बिच चलती है?

(A) पाकिस्तान और बांग्लादेश

(B) बांग्लादेश और नेपाल

(C) भारत और बांग्लादेश

(D) भारत और पाकिस्तान

Ans:- (A) 


69. रेलवे का पितामह किसे कहते है?

(A) रूडाल्फ डीजल

(B) रिचर्ड ट्रवेथिक

(C) जॉर्ज स्टीफ़ेन्स

(D) अन्य

Ans:- (C) 


70. विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है?

(A) लिवरपूल

(B) स्टॉकटन

(C) डार्लिंगटन

(D) अन्य

Ans:- (A) 


71. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का गठन किस वर्ष हुवा?

(A) 1885

(B) 1880

(C) 1888

(D) 1882

Ans:- (D) 


72. इस्त्रो का कोनसा उपग्रह रडार इमेजिंग उपग्रह शृंख्ला का भाग है?

(A) रि - सैट - 2B

(B) स्काप्सेट - 1

(C) इनसेट - 3R

(D) भास्कर - 3

Ans:- (A) 


73. भारत मे दूसरी मेट्रो किस शहर मे सुरु हुई?

(A) भोपाल

(B) दिल्ली

(C) मुंबई

(D) कोलकत्ता

Ans:- (B)